फरमान जिसमें औरंगजेब ने दिया श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर तुड़वाने का आदेश
ज्ञानवापि मस्जिद मामले के बाद पूरे देश की निगाहें इस वक्त मथुरा पर टिकी हुई हैं। दरअसल हिंदू पक्ष का कहना है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की जगह पर ही कंस का कारावास था जहाँ श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या सचमें ईदगाह मस्जिद की जगह भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान है। यह भी पढ़ें- कुछ खास जगहं जहा आप नया साल 2024 पर घूमने जा सकते है ये है श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का पूरा सच मथुरा जन्मभूमि मंदिर मामले में हिंदू पक्ष का कहना है कि शाही ईदगाह मस्जिद , केशव राय मंदिर को तोड़कर बनाई गई है वहीं मुस्लिम पक्ष इस दावे से इंकार कर रहा है। जिसके बाद हम आपको इस मामले की सच्चाई तक लेकर जाएंगे कि आखिर इस भूमि से जुड़ा पूरा सच क्या है। एक इतिहासकार जदुनाथ की किताब मासिर ए आलमगीरी के अनुसार 27 जनवरी 1670 में औरंगजेब ने एक फरमान जारी किया था। इल फरमान को सुनकर आपको साभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। औरंगजेब ने दिया था केशवराय मंदिर तोड़ने का आदेश बतादें कि इस फरमान में लिखा है कि रमजान के इस पाक महीने में मथुरा स्थित केशव राय मंदिर को तोड़ दिया जाना चाहिए । मंदिर स्थित सभी मूर्तियों और कीमती जवाहारतों को आगरा में मौजूद बेगम साहिब मस्जिद की सीढ़ियों में दफना देना चाहिए। साथ ही औरंगजेब ने इस पत्र में मथुरा का नाम बदलकर इस्लामाबाद रखने का आदेश दिया था। यह भी पढ़ें- कैसे हुआ मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण
कुछ खास जगहं जहा आप नया साल 2024 पर घूमने जा सकते है
हम सभी को नया साल 2024 नई आशाएं, उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडियाज की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से नए साल का स्वागत करते है। नववर्ष आगमन की खुशी में कई स्थानों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नाच-गाना और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ मजेदार खेलों के जरिए मनोरंजन किया जाता है। तो कोई कहीं घूमने जाना चाहता है. नया साल 2024 की छुट्टियों के दौरान आप सब सोच रहे होंगे की कहा घूमने जाया जाए. हम कुछ एैसी जगह बताएंगे आपको जहां पर आप अपने दोस्तों और पुरे परिवार के साथ नए साल की छुट्टी में घूमने जा सकेंगे. इन जगहों पर आप 25 दिसंबर से नया साल 2024 तक घूम सकते हैं. ये सिर्फ़ कुछ सुझाव हैं, लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से किसी भी स्थान को चुन सकते हैं। Goa, India नए साल के इस मौके पर गोवा का सुंदर समुद्र तट, पार्टी वाइब, और रात के चमकीले आंवले आपको मनोहर बना सकते हैं। Paris, France इस रोमांटिक शहर में नए साल का आगमन आपको आईना ईफेल टॉवर के साथ निकालने का सुनहरा अवसर प्रदान कर सकता है। New York City, United States टाइम्स स्क्वेयर पर नीले रंग के बूटी और दीप संगीत के साथ न्यूयॉर्क का नए साल स्वागत करना एक अद्वितीय अनुभव हो सकता है। Sydney, Australia हार्बर ब्रिज पर नए साल की शुरुआत देखने के लिए सिडनी एक अद्भुत विकल्प है, जिसमें आसमान में फिरफिरा आत्मविश्वास है। Tokyo, Japan जापान की राजधानी में नए साल की पूजा, श्रीने में भ्रमण और ट्रेडिशनल new year काउंटडाउन के अद्वितीय सुखद अनुभव का आनंद लें। ये भी पढ़े- कुछ ऐसे आर्टिस्ट जिनको लाइव परफॉरमेंस देते हुए आया हार्ट अटैक
कैसे हुआ मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण
ज्ञानवापि मस्जिद मामले के बाद पूरे देश की निगाहें इस वक्त मथुरा पर टिकी हुई हैं। दरअसल हिंदू पक्ष का कहना है कि मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद की जगह पर ही कंस का कारावास है जहाँ श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। ये भी पढ़ें- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमी का पूरा इतिहास अब इस मामले में ASI सर्वे करने की भी इजाज़त इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दी जा चुकी है। यह सर्वे किस तरह से किया जाएगा इसका फैसला 18 दिसम्बर को अगली सुनवाई में होगा। मथुरा जन्मभूमि ने इतिहास के कई अच्छे और बुरे दिन देखे हैं। इस लेख के माध्यम से जानिए। शिलालेख पर मिली ब्राहम्मी-लिपि जन्म स्थान के करीब रहने वाले लोगों का मानना है कि इस स्थान से जो शिलालेख मिले उनपर ब्राहम्मी-लिपि लिखी हुई है। जिससे यह पता चलता है कि यहाँ शोडास के राज्य काल में वसु राजा ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एक मंदिर का निर्माण कराया था। विक्रमादित्य ने कराया श्रीकृष्ण जन्मभूमि का निर्माण 400 ई में मथुरा कला और संस्कृति का मुख्य केंद्र था इस दौरान यहाँ हिंदू धर्म के साथ साथ बौध्द और जैन धर्म का भी विकास हुआ। इतिहासकारों के मुताबिक इसी दौरान राजा विक्रमादित्य ने दूसरा भव्य मंदिर बनवाया था। खुदाई के दौरान मिले संस्कृत शिलालेख खुदाई के दौरान मिले संस्कृत शिलालेख से पता चला कि 1150 ई में राजा विजयपाल देव के शासन काल के दौरान जिज्ज नाम के व्यक्ति ने श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जिसे 16वी शताब्दी में सिकंदर लोदी द्वारा तोड़ दिया गया था। ओरछा के राजा ने किया श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला द्वारा चौथी बार श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कराया गया था पर मंदिर की भव्यता से चिड़कर 1669 में ओरंगजेब ने इसे तुड़वाकर इसके एक हिस्से पर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण करा दिया था। ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर ओवैसी ने दिया बड़ा बयान
कुछ ऐसे आर्टिस्ट जिनको लाइव परफॉरमेंस देते हुए आया हार्ट अटैक
दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाए हो जाती है जो अपने पिछे कई बड़ी परेशानियां भी छोड़ जाती हैं। ऐसी भी घटनाए हो जाती है जब आपके आस-पास लाखों लोग होते हैं पर कोई आपको बचा नही पाता। शायद किसी ने ये सही ही कहा है कि जो किस्मत में लिखा होता है उसे कोई टाल नही सकता है। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री मे ऐसी कई घटनाएं होती है, जो फैंस को हैरान परेशान कर जाती हैं। ज्टादातर एैसी घटनाए लाइव परफॉरमेंस के समय होती हैं. फिल्म एक्टर श्रेयस तलपड़े के साथ एैसा कुछ ही हुआ है अचानाक उनकी तबीयात खराब हो गई. जब डॉक्टर के पास गए तो पता चला उनको हार्ट अटैक आ गया था. ये पहला केस नही है की किसी एक्टर को शुटिंग के दौरान सेट पर ही हार्ट अटैक आया हो. ऐसा बहुत सी बार हुआ है जब आर्टिस्ट लाइव परफॉरमेंस देते हुए ही अचानक दुनिया छोड़ गए हों। आज हम आपको कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बता रहे हैं. Begum Akhtar (बेगम अख्तर) बेगम अख्तर, संगीत की मल्लिका-ए-गजल, ने अपनी आवाज के जादू से फैंस को हेरान कर रखा था। उनकी मौत 1974 में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई, जब उन्होंने स्ट्रेस के कारण गाने के दौरान उच्च आवाज में गाया और उनकी तबीयत बिगड़ गई। Pedro Enrique (पेड्रो एनरिक) ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की मौत 13 दिसंबर 2023 को हुई, जब उन्होंने एक धार्मिक इवेंट में परफॉर्म करते हुए अचानक स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए। इस वाकये का वीडियो वायरल हो गया। Krishnakumar Kunnath (केके) बॉलीवुड के सिंगर केके की मौत 31 मई 2022 को हुई, जब वह कोलकाता में लाइव परफॉरमेंस कर रहे थे. लाइव परफॉरमेंस के दौरान तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए। कई कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। Alummoodan ( अलमुदन) मलयालम फिल्मों के एक्टर Alummoodan की मौत फिल्म Adwaitham के सेट पर हुई, जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ। उन्होनें अपने आखिरी शब्दों में मोहनलाल की फिल्म के डायलॉग का उपयोग करके बचा लेने की प्रार्थना की। Adava Basheer (एडाया बशीर) मलयालम सिंगर एडावा बशीर की मौत भी लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई, जब उन्हें हार्ट अटैक आया और वे स्टेज पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाने के बावजूद भी लोग बचा नही पाए. जब उनकी मौत हुई तब उनकी उम्र 78 साल थी. ये भी पढ़े- देखिए आखिर क्या है डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बैग्राउंड स्टोरी
देखिए आखिर क्या है डिप्टी सीएम दीया कुमारी की बैग्राउंड स्टोरी
राजस्थान में हाल ही में नए मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा ने शपथ ली है साथ ही प्रदेश में डिप्टी सीएम के लिए दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा ने शपथ ली। जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं दिया कुमारी जिनका राजनीति के साथ राजघराने से भी है ताल्लुक। गायत्री देवी की लगती हैं पोती दीया कुमारी जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी की पोती हैं। बतादें कि गायत्री देवी के सौतेले बेटे थे महाराज भवानी सिंह वह केवल एक साल तक राजा की पदवी पर रहे। भवानी सिंह की एकलौती संतान हैं दीया कुमारी। यह भी पढ़ें- ओरछा में ढोल नगाड़े के साथ भगवान राम की निकाली जाएगी बारात दीया के पति का राजघराने से नहीं संबंध दीया कुमारी के जीवन की बात करें तो उनकी प्रारंभिक पढ़ाई जयपुर तथा दिल्ली से हुई थी। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन चली गई थी। राजकुमारी ने 1997 में छिपकर नरेंद्र सिंह से कोर्ट मैरिज कर ली थी । उनके पति नरेंद्र का राजघराने से कोई संबंध नहीं था।शादी के करीब 20 साल बाद कुमारी का पति से तलाक हो गया था। दीया कुमारी का बेटा राजघराने का राजा कुमारी के तीन बच्चे हैं जिनमें बड़े बेटे का नाम पद्मनाभ है दोसरे का लक्ष्यराज और छोटी बेटी का नाम गौरवी है। साल 2011 में पिता भवानी सिंह का निधन हो गया था। भवानी सिंह का कोई बेटा ना होने के कारण दीया कुमारी के बड़े बेटे पद्मनाभ का राजतिलक कराया गया था। यह भी पढ़ें- साल 2024 इन तीन राशिफल के जातकों के लिए रहने वाला है शुभ, जानिए
साल 2024 इन तीन राशिफल के जातकों के लिए रहने वाला है शुभ, जानिए
साल 2024 की शुरुआत होने में महज कुछ दिन ही बचे हैं। ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से आने वाला साल बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। साल 2024 में बनने वाले खास राजयोग कुछ राशियों के लिए बहुत फलदायी रहने वाले हैं। साल 2024 कई राशि के जातकों को करियर में बेहतरीन परिणाम मिलने की संभावना है। आइए वार्षिक करियर राशिफल से जानते हैं कि आने वाले साल में किन जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है। मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला साल बहुत अच्छा रह सकता है। इस साल कई ऐसे योग्य बनेंगे जिससे आपकी किस्मत चमक सकती है। नए साल में मेष राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ने की संभावना है। साथ ही इन जातकों के करियर-कारोबार में खूब तरक्की मिलेगी। इस राशि के कुछ लोगों को नई जॉब का ऑफर मिल सकता है। इन राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है। साथ ही आने वाले साल में रुके हुए काम दूर हो जाएंगे। सिंह राशि सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 शानदार रहने वाला है। आने वाले साल में आपको ढेरों खुशियां और सफलताएं मिलने की संभावना बन रही है। साल 2024 में आपको पुरानी सारी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। सिंह राशि के जातक अगले साल किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। साथ ही आप विदेश की यात्रा पर भी जा सकते हैं। साल 2024 सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत ही शानदार हो सकता है। धनु राशि धनु राशि वालों के लिए साल 2024 करियर में खूब सफलता लेकर आने वाला है। आपको करियर में कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। जहां पर आप काम कर रहे हैं वहां के लोगों में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस राशि के जो लोग व्यापार में है, उन्हें कोई बड़ी डील मिल सकती है। इसकी वजह से आपके व्यापार में खूब लाभ मिलेगा। आने वाले साल में धनु राशि के जातकों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उनका रूका हुआ काम पूरा हो सकता है। कुल मिलाकर इन राशि के लोगों के लिए साल 2024 शुभ रहने वाला है। ये भी पढ़े- मांस मछली की दुकान पर सियासत, मोहन यादव सरकार को मिला मुस्लिम मंच का साथ
cricket: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे, ऑलराउंडर पंड्या
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. पहले से ही मुंबई इंडियंस में बड़े बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी का करने का फैसला किया है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह लेने का निर्णय किया है, रोहित पहले अपनी टीम को पांच आईपीएल खिताब जिताए थे. मुंबई इंडियंस ने एक बयान में इस बदलाव की घोषणा की है और कहा है कि आगामी सीजन में एक बड़े ट्रांजिशन के साथ लीडरशिप में बदलाव किया गया है. प्रसिद्ध ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जो अब कप्तान के रूप में टीम का कमान संभालेंग. मुंबई इंडियंस के ग्लोबल परफॉर्मेंस हेड महेला जयवर्धने ने इस मौके पर टिम की नीति की सराहना की है और कहा है, ‘यह विरासत निर्माण और भविष्य के लिए तैयार रहने के (एमआई) MI की सच्ची नीति को दर्शाता है.’ उन्होंने रोहित शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में टीम ने हमेशा असाधारण लीडरशिप का आशीर्वाद प्राप्त किया है. जयवर्धन ने कहा, ‘हम रोहित शर्मा के अद्वितीय नेतृत्व के लिए कृतज्ञ हैं. उनका कार्यकाल मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में 2013 से अद्वितीय रहा है.’ उन्होंने रोहित शर्मा के मार्गदर्शन में टीम को न केवल सफलता दिलाई है, बल्कि IPL के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक बन गए हैं. इस cricketer ने IPL में टीम के लिए जीते 4 खिताब रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए चार बार IPL खिताब जीता है। रोहित इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाने वाले क्रिकेट इतिहास के एकमात्र एैसे खिलाड़ी हैं, जो सर्वाधिक 264 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा एकल विश्व कप में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। ये भी पढ़े- ABVP के दोनों छात्रों की रिहाई की उठी मांग, कल होगा बड़ा आंदोलन