Aayudh

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में कौन बनेगा मुख्य पुजारी

अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने का समय करीब है। ऐसे में अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि कौन होगा श्री राम मंदिर का पुजारी। श्री राम मंदिर का जो भी पुजारी होगा वो पूरी तरह से ट्रेंड होगा। देश भर से मंदिर के पुजारी बनने हेतु हजारों आवेदन दिए गए थे पर उनमें से केवल 21 लोगों का चयन किया गया है। इन 21 लोगों में से ही एक होगा अयोध्या के श्रीराम मंदिर का पुजारी। पुजारियों की ट्रेनिंग हुई शुरू बताया जा रहा है कि मुख्य पुजारी चुनने के बाद बाकी लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इन सभी पुजारियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है । यह ट्रेनिंग छह महीने तक चलने वाली है। अब हम जानते हैं कि आखिर क्यों मंदिर के पुजारी को लेकर ट्रेनिंग की ज़रूरत पड़ गई है और जो भी पुजारी होगा उसमें क्या खास बातें होनी चाहिए। श्रीराम मंदिर के पुजारी की क्या है खासियत सबसे बड़ी और सबसे पहली बात यह है कि वह रामानंदीय सम्प्रदाय का पालन करने वाला होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब से राम लला अयोध्या में विराजमान हैं तब से उनकी सेवा इसी सम्प्रदाय के नियमों अनुसार हो रही है। इसका एक और कारण ये भी है कि जब मुगलों ने देश में आक्रमण कर दिया था तब सभी सनातनियों को एक जुट करने का कार्य स्वामी रामानंदाचार्य ने ही किया था। इस लिए तभी से पूरी अयोध्या में रामानंदीय सम्प्रदाय से ही पूजा की जाती है। इस के अनुसार श्रीराम और माता सीता को अपना इष्ट माना जाता है। ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के क्या होंगे फायदे श्रीराम मंदिर के पुजारी बनने हेतु सभी 21 अर्चक इस समय ट्रेनिंग पर हैं । इन्हें राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। किसी एक को पुजारी की पदवी मिलेगी और बाकी बचे हुए लोगों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इन सर्टिफिकेट की मदद से वह किसी भी मंदिर में पुजारी बन सकते हैं। यह भी पढ़ें- आज 22 साल बाद फिर हुई संसद भवन की सुरक्षा में चूक

आज 22 साल बाद फिर हुई संसद भवन की सुरक्षा में चूक

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। संसद भवन की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए साथ ही इनमे से एक ने अपने जूतों से एक स्प्रे निकालकर छिड़क दिया। अच्छी बात ये रही कि समय रहते कुछ सांसदों ने ही उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। सांसद ने बताई आंखों देखी बात कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने बताया कि जब शून्य काल चल रहा था दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी . कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया जिसके सदन स्थगित कर दिया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा सभी आरोपियों को वही जिस समय सदन के अंदर से दो युवक मिले उसी समय बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगो को पकड़ा जिसमें से एक लड़की थी और चौकाने वाले बात ये है की इनके पास भी वही स्प्रे मिले जो अंदर मौजूद युवकों के पास थे । 22 साल पहले भी हुआ संसद पर हमला आप को बतादें कि आज के दिन ही साल 2001 में भी चूक हुई थी जब आतंवादियों ने संसद पर हमला कर दिया था। आज उसी की 22 वी बरसी थी लेकिन आज ही के दिन एक बार फिर ऐसी ही चूक सामने आई। खैर अब सब कुछ ठीक नजर आता है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें- अब विदा मित्रों जस की तस रख दीनी चदरिया: शिवराज सिंह चौहान

अब विदा मित्रों जस की तस रख दीनी चदरिया: शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ली। सीएम मोहन यादव का शपथ ग्रहण आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ली। शपथ दिलवाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कोंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह भोपाल में मौजूद रहे। इसी दौरान शिवराज सिंह चौहान का भी दर्द छलका। शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द सीएम की शपथ से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। चौहान ने इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी बधाई दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीयमंत्री अमित शाह का स्वागत भी किया। वह आगे कहते हैं कि आशा करते हैं कि मोहन यादव प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक पहुँचाएंगे।चौहान ने प्रदेश के लिए भी मंगल कामनांए की ।अंत में वह कहते हैं कि अब विदा मित्रों जस की तस रख दीनी चदरिया। मोहन यादव ने ऐयरपोर्ट पर पहुँच कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया था। जिसके बाद सभी अतिथि कार्यक्रम स्थल पहुँचे।बतादें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई। यह भी पढ़ें- आज मोहन यादव ने ली मुख्य मंत्री पद की शपथ

आज मोहन यादव ने ली मुख्य मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ली। मोहन यादव का शपथ ग्रहण आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। शपथ दिलवाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह भोपाल में मौजूद रहे। मोहन यादव ने ऐयरपोर्ट पर पहुँच कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया । जिसके बाद सभी अतिथि कार्यक्रम स्थल पहुँचे।बतादें कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई। यह भी पढ़ें- मोहन यादव के मुख्य मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का क्या होगा