पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कर डाला सीएम फेस का खुलासा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनती पार्टी ने 163 सीटों के साथ प्रदेश में सरकार बनाई। पर सरकार बनने के 6 दिन बाद भी प्रदेश के सीएम का फेस सामने नहीं आया है। जिसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी ने सीएम फेस तय करने के लिए पर्यवेक्षक की बैठक बुलाई है। इनमें छत्तिसगढ़ के मुख्य मंत्री भी शामिल हैं। खट्टर ने बताया कि कौन बन सकता प्रदेश का मुखिया। पर्यवेक्षक लेंगे सीएम फेस का निर्णय भारतीय जनता पार्टी ने सीएम फेस का निर्णय अब पर्यवेक्षकों पर छोड़ दिया है। इनमें तीन नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश में श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा ,डा. के. लक्ष्मण, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा, सुश्री आशा लाकड़ा, राष्ट्रीय सचिव को केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुना गया हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री ने कर डाला खुलासा जिसमें से छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री और पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ”सोमवार की शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है। मुझे आशा है कि सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे। फैसले के बाद जो भी नया मुख्यमंत्री सामने आएंगे वो हमारे अगले 5 साल के मुख्यमंत्री होंगे।” यह भी पढ़ें- शिवराज ने जनता को कह दिया राम राम …
शिवराज ने जनता को कह दिया राम राम …
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं पर प्रदेश का मुखिया कौन होगा यह अब तक सामने नहीं आया है। एमपी के अगले मुख्य मंत्री को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।वहीं शिवराज सिंह चौहान द्वारा राम राम वाला पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट को सीएम का इशारा बताया जा रहा है कि अबकी बार मुख्य मंत्री का ताज उनके सर नहीं सजेगा। शिवराज ने जनता से कह दिया गुडवॉय मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर घमासान जारी है कि कौन बनेगा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री । देश भर में सभी की निगाहें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर टिकी हुई है। इसी बीच मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक ट्वीट ने सियासत में तहलका मचा दिया है। गोगामेड़ी हत्या कांड में आया अपडेट,पत्नी ने दी बड़ी चेतावनी उन्होंने अपने सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर जनता का राम राम लिखा है। इस पोस्ट को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।कई लोगों का मानना है कि शायद शिवराज इशारा मिल गया है कि इस बार वह मुख्य मंत्री की रेस से बाहर हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया सीएम शिवराज के राम राम वाले पोस्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि गांव में सुबह उठते ही राम राम ही कहा जाता है। वह कहते हैं यह तो प्राकृतिक है। साथ ही जब सीएम फेस को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि सीएम फेस तो विधायक दल ही तय करेगा। यह भी पढ़ें- “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में क्या है मोदी की गारंटी
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” में क्या है मोदी की गारंटी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से बात की।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मोदी ने महिलाओं और युवाओं दोनों से बात का। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में क्या है खास महिलाओं से बात करते वक्त मोदी ने उनको जाति में ना बटने की बात कही. मोदी ने कहा कि आपकी कोवल एक ही जाति है महिला जाति। कुछ लोग आपको जाति में बांटने की कोशिश करेंगे पर तुन्हें उनकी बात नहीं सुननी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से बात करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम किया जा सकता है । हमारे द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ भी हम अधिकारियों को चुनकर दे रहे हैं। मोदी कहते हैं कि हमें खुशी है कि इतने कम समय में ” विकसित भारत संकल्प यात्रा ” में सवा करोड़ से अधिक लोग जुड़ गए हैं । मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी गावों में भी यात्रा के स्वागत के लिए स्वागत समितियाँ बनाई हैं। मोदी कहते हैं कि हम लाभार्थियों को चुन चुनकर उनका लाभ दे रहे हैं इसलिए ही तो आज लोग कहते हैं कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरी होने की गारंटी । यह भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्या कांड में आया अपडेट,पत्नी ने दी बड़ी चेतावनी
गोगामेड़ी हत्या कांड में आया अपडेट,पत्नी ने दी बड़ी चेतावनी
श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामला ने पकड़ा नया मोड़। गोगामेड़ी के समर्थकों के प्रदर्शन के बाद अब उनकी पत्नी ने भी बड़ा बयान दिया है। गोगामेड़ी की पत्नी ने दी ये चेतावनी गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने राजस्थान पुलिस से कहा कि ,अगर उनके पति के हत्यारों का 72 घंटे के अंदर ही एनकाउंटर नहीं किया गया तो उनकी एक आवाज़ पर देश भर में उग्र आंदोलन होने लगेंगे। गोगामेड़ी की पत्नी ने पहले हुई बातचीत में कहा था कि, एक शेर को धोखे से मारा है । हमें इसका इंसाफ चाहिए। साथ ही वह कहती हैं कि उनकी पहली और आखिरी मांग केवल और केवल एनकाउंटर ही है। यदि प्रशासन उनकी बात मानता है तो ठीक वरना उनका कहना है कि वह अपने तरीके से समझाना जानती हैं। वह कहती हैं कि पहले उनके पति ने समझाया था अब वह समझांएगी। सरकार पर लगाया आरोप शीला ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि कई बार सरकार को कहा गया कि उनके पति को सुरक्षा कि ज़रूरत है साल 2016 में भी सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन किए गए पर सरकार ने एक ना सुनी। यदि सरकार ने सुरक्षा दे दी होती तो यह हादसा कभी ना होता। बतादें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुस कर हत्या करदी गई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्दे रोहित गोदारा ने ली है। हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी हैं। यह भी पढ़ें- 10 तारीख को होगा ऐलान कि किसके हाथ होगी किस प्रदेश की कमान : सीएम फेस