Aayudh

लोकतंत्र के महापर्व के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में लिया गया ऐतिहासिक फैसला

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान किए जाएंगे। आज यानि 15 नवंबर से प्रचार प्रसार भी बंद कर दिए गए है। लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्वाचन आयोग ने कई नए फैसले भी लिए। जैसी की इस बार “वोट फ्रॉम होम ” मुहीम शुरू की गई। इसके ज़रिए 80 साल से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग और दिव्यांग घर बैठे ही अपना मतदान कर सके। एक ओर लोकतंत्र के इस महापर्व को और खास बनाने के लिए जहां मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।एमपी में दो दिन बाद मतदान किया जाएगा। प्रदेश वासियों में भरपूर उत्साह बना हुआ है। पहली बार लोकतंत्र के महापर्व चुनाव मतदान के लिए गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की 1207 फैक्ट्रियों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें , गोविंदपुरा औद्योगिक संगठन ने यह निर्णय लिया है। इस फैसले से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी वोट डाल सकेंगे।हालांकि, फ़ैक्टरिया बंद रहने से एक दिन में 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मतदान के दिन फैक्ट्री बंद करने के अनुरोध पर औद्योगिक संगठन ने यह फैसला लिया है। ये भी पढ़े -चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR

सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा का हुआ निधन

सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक, प्रबंध निदेशक, सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया है। सुब्रत ने कल यानी 14 नवंबर को रात 10:30 बजे दम तोड़ दिया। इस दुखद समाचार ने उद्योग जगत में शोक की लहर फैला दी है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे। उन्हें मेटास्टैटिक स्‍ट्रोक, डायब‍िटीज ,और हाई ब्‍लड प्रेशर से तकलीफ होने लगी थी इसके बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। सुब्रत ने अंतिम सांसे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। भावभीनी श्रद्धांजलि। सुब्रत रॉय ने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना साल 1978 में की थी और दुनिया उन्हें सुब्रत सहारा के साथ ही सहाराश्री के नाम से भी जानती थी। यह भी पढ़ें- आप पर लगा प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने का आरोप

चुनाव से पहले सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है और आज प्रचार का आख़री दिन है। इस अंतिम दौर में बीते कुछ समय से सभी राजनितिक दल ज़ोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे थे। जिस दौरान कहीं प्रत्याशी तो कहीं कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता के उलंघन में केस भी दर्ज हुए है। इस बीच प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बुधनी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मिर्ची बाबा के खिलाफ चुनाव से पहले एफआईआर दर्ज की गई है। सीहोर की बुधनी विधानसभा सीट से मिर्ची बाबा सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वे कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को भी चुनौती दे रहे हैं। इसी के चलते बाबा विधानसभा में जनसम्पर्क कर रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही जनसम्पर्क के दौरान बाबा का साड़ी बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल ने उन्हें नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर देर रात बुधनी पुलिस ने मिर्ची बाबा के खिलाफ धारा 171-B भी 171-E और 188 के तहत मामला थाने में दर्ज किया। बुधनी सीट से समाजवादी पार्टी ने वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को चुनाव में उतारा है। जिसके चलते मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबा के समर्थन में सभा करने के लिए बुधनी पहुंचे थे। जिसके बाद ही उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें की सोशल मीडिया पर मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिर्ची बाबा एक महिला को साड़ी देते हुए कह रहे हैं, ” लीजिए माता जी आशीर्वाद दीजिए मुझे आप मेरी बहन हैं। वही एक और महिला को साड़ी दे रहे, कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है।” ये भी पढ़े – अब पार्टी के समर्थक वोट मांगने के लिए ले रहे है बंदूक का सहारा

आप पर लगा प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने का आरोप

देश भर में चुनावी मौसम बना हुआ जिसके कारण नेताओं ने विपक्षी दलों पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच जब आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसके कारण चुनाव आयोग द्वारा आप के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी की वीडियो की शेयर आम आदमी पार्टी ने 8 नबम्बर को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अडानी की एक वीडियो पोस्ट की थी। आप ने अगले दिन दोबारा दोनों की तस्वीरों को शेयर करते हुए आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के लिए बल्की उद्धयोगपतियों के लिए काम करते हैं। आप को देनी होगी सफाई आप के द्वरा ऐसी आरोप लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने 10 नबम्बर को चुनाव आयोग के पास जाकर इसकी शिकायत की। पार्टी ने आप पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए अपमानजनक और अस्वीकार्य वीडियो पोस्ट करने को लेकर कारवाई की मांग की है। बतादें कि चुनाव आयोग की ओर एक्शन लेते हुए आम आदमी पार्टी को आचार संहिता का उलंघन करने के लिए 16 नबम्बर यानी आज तक का ही समय दिया है। यह भी पढ़ें- किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है साल 2024