भाजपा धनतेरस पर करेगी घोषणा पत्र जारी
कल यानी धनतेरस के दिन भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने वाला है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक हफ्ते का समय बचा हुआ है जिसमें प्रचार प्रसार के लिए सभी दलों ने अपनी अपनी शक्ति झोंक दी है।इसी अंतिम चरण में अब भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। धनतेरस पर जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र कल यानी धनतेरस के दिन भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है।चुनाव से ठीक एक महीने पहले जारी होने वाले इस घोषणा पत्र में महिलाओं, शिक्षा,किसान और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है। शामिल होगी यह बड़ी घोषणाएं बीजेपी के घोषणा पत्र में कई बड़ी घोषणाएं शामिल हो सकती हैं इनमें महिलाओं के लिए सुरक्षा का वादा,किसानों के लिए योजना और शिक्षा, रोजगार समेत गाँव को लेकर कोई घोषणा हो सकती है।बतादें कि पार्टी घोषणा पत्र में लाडली बहनों को मिलने वाले 1250 रुपए को बड़ाकर 3000 तक करने की घोषणा भी कर सकती है।बतादें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले की अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था जिसमें किसानों,महिलाओं और युवाओं से जुड़े वादे किए गए थे। यह भी पढ़ें- प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR
आज और कल पुलिस कर्मी और अधिकारी कर सकेंगे मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का मतदान शुरू हो गया है। चुनाव में ड्यूटी के चलते पुलिस विभाग के लिए ये प्रक्रिया पहले ही संपन्न कराई जा रही है। पुलिस विभाग के लिए मतदान शुरू मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिस कारण इनके मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और कल तक चलेगी। मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान भोपाल के करीब 5000 पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने मतों का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग की पहल भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार 80 साल से अधिक के बुज़ुर्गों और दिव्यांगों के लिए “वोट फ्रॉम होम” की शुरुवात की है। इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में मतदान दल घर -घर जाकर मतदान करवा रहा है। इस मुहीम के चलते मतदान दल दिव्यांग और बुज़ुर्ग के घर जाकर मतदान कराएंगे। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही। आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीख का ऐलान किया था। प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। ये भी पढ़े – प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR
ये है देश का एकलौता भगवान धन्वंतरि का मंदिर
धनतेरस दिवाली की शुरुआत का एक अच्छा प्रतीक है और यह समृद्धि के प्रतीक के रूप में कीमती धातुओं, विशेष रूप से सोने और चांदी की खरीद से जुड़ा है। दिवाली के पहले धन और सौभाग्य को आमंत्रित करते हुए, घरों को साफ करने और सजाने का भी समय है. धनतेरस पर, कुछ लोग गाय के गोबर से बने दीपक जलाने की परंपरा का पालन करते हैं, माना जाता है कि यह घर में समृद्धि लाता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. यह सामान्य दिवाली समारोहों में एक अनोखा मोड़ है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पुजा की जाती है. भारत में भगवान धन्वंतरि का केवल एकमात्र मंदिर है जो स्थान काशी के प्रसिद्ध सुड़िया में स्थित है, जिसमें भगवान की आष्टधातुकृत मूर्ति है, जो करीब 325 साल पुरानी है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि के सार्वजनिक दर्शन का अद्वितीय अनुभव होता है. इस मंदिर का साल भर में केवल एक ही दिन खुलने का परंपरागत आचरण है, जिसका इंतजार भक्तों को धनतेरस के दिन होता है। इस समय, भगवान धन्वंतरि के दर्शन केवल पाँच घंटे तक सीमित होते हैं. इस वर्ष, श्री धन्वंतरि पूजनोत्सव विक्रम संवत 2080 कार्तिक कृष्ण 13 शुक्रवार को होगा, और मंदिर का पट धनतेरस के दिन सायंकाल 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही खुलेगा. ये भी पढ़े- प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR
प्रचार वाहन से मिली शराब की पेटियां, कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर सभी दल जनता को लुभाने के हर तरीके अपना रहे है। जैसा की कहा जाता है चुनाव में प्रलोभन देने के लिए राजनितिक दल शराब , नकद और अन्य सामान वितरित करते है। प्रदेश में चुनाव प्रचार ज़ोरों शोरों से चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के कद्दवर नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर अवैध शराब परिवहन का मामला दर्ज किया गया। बता दें , कांग्रेस ने एक बार फिर उमंग सिंघार को धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार पर केस दर्ज किया गया है। बुधवार रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की पेटियां पकड़ी गईं। बता दें ,उमंग सिंघार के अलावा गाड़ी के ड्राइवर सीताराम केशरिया और गाड़ी में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है।दरअसल बुधवार की रात कों FST टीम को सूचना मिली की विधानसभा चुनाव के अंतर्गत अवैध शराब कों बाटा जा रहा है। जिसके बाद धार जिले की गंधवानी में टीम पहुंची और पुलिस ने कांग्रेस के प्रचार वाहन से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की थी। उस वाहन पर गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के पोस्टर भी लगे थे। जिसके बाद पुलिस ने पार्टी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की “ कुछ लोगों द्वारा सुचना मिली जिसके बाद SFT टीम सक्रिय हुई। जांच के दौरान टीम ने टवेरा गाड़ी में की शराब की पेटियां मिली जिसके बाद कार्रवाई की गयी।गाड़ी पर कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर लगे हुए हैं, जांच के बाद गाड़ी और आरोपियों के खिलाफ रासतास की कार्रवाई की जाएगी। उमंग सिंघार पर लगे है रेप के आरोप उमंग सिंघार गंधवानी विधानसभा सीट पर तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे है। वहीं, एक बार फिर कांग्रेस ने गंधवानी सीट पर उमंग सिंघार को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें उमंग सिंघार अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करके इन्होंने प्रदेश में एक नई राजनीतिक जंग छेड़ दी थी। पहले उमंग सिंघार पर रेप जैसे संगीन आरोप भी लग चुके है। हालाँकि , हाईकोर्ट ने सिंघार के खिलाफ एफआईआर को रद्द कर दिया है। ये भी पढ़े -पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत ले तो सेमीफाइनल में होगा भारत से मुकाबला
पाकिस्तान अपना आखिरी मैच जीत ले तो सेमीफाइनल में होगा भारत से मुकाबला
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्रिकेट मैच काफी रोमांचक होता जाता है. सेमिफाइनल में तीन टीमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहुच गई है. लेकिन चौथी टीम के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है. जब ऑस्ट्रलिया से अफगानिस्तान को हार मिली तो पाकिस्तान का दावा और मजबूत हो गया है. 7 नवंबर को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया टीम ने 91 रनों पर 7 विकेट गवा दिए जिसके बाद ये तय था कि कंगारू टीम मैच हार जाएगी. मगर कंगारू टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हार नही मानी और 128 बॉल पर 201 रनों की पारी खेल कर पुरी गेम ही बदल दी. पुरी सोशल मीडिया पर कंगारू टीम के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की ही चर्चा हो रही है. पाकिस्तानी फैन्स तो ये भी कह रहे हैं कि जीत के इतने करीब आकर अफगानिस्तान का हारना भी ‘कुदरत का निजाम’ ही है. अगर ये कुदरत का करिश्मा 9 नवंबर को बेंगलुरु में हो गया तो पाकिस्तानी टीम की दावेदारी मजबूत हो जाएगी. दरसल आज यानि 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जाना है. लेकिन 9 नवंबर को बेंगलुरु में बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है. ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रूकता है या न्यूजीलैंड श्रीलंका से हारती है तो दोनों स्थिती में पाकिस्तान टीम का बड़ा फायदा होगा. जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने- सामने नजर आएगी. यदि ऐसा होता है कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों टीमें अपना-अपना आखिरी मैच जीट जाती है तो बात रनरेट पर आ जाएगी. जिसके बाद रनरेट में कीवी टीम आगे हो जाएगी और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंको से हराना पड़ेगा. इस स्थिती में पाकिस्तान को दुआ की ज्यादा जरूरत है. ये भी पढ़े- एमपी की महाभारत में कौन पांडव , कौन कौरव