Aayudh

अमित शाह ने कमलनाथ पर बनाया 4-C फार्मूला

मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इसी बीच एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर आए है. इस बार अमित शाह शिवपुरी जिले के करैरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे है. शिवपुरी जिले के करैरा की रैली में अमित शाह ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बोले, अगर फिर से कमलनाथ के हाथ में सत्ता आई तो इस बार लाड़ली बहना योजना और किसानों की योजनाएं भी बंद कर देंगे. शिवपुरी जिले के करैरा में हो रही जनसभा में अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस 4-C फार्मूला अपना रही है. कमलनाथ जब सत्ता में आए तो केवल देश को बेचकर आपना घर भगने का काम किया है. कमलनाथ ने केवल देश को प्यासा और अंधेरे में रखा है. भारतीय जनता पार्टी ने देश का विकास किया पुरे मध्य प्रदेश में पानी और बिजली पहुचाई है. जनसभा को संबोधित करने के पहले अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में 40 KM का रोड शो किया है. क्या है 4-C फार्मूला का फुल फॉम C- फॉर करप्शन से भरी सरकारC-फॉर कमीशन खोर सरकारC-फॉर कम्यूनल दंगे कराने वाली सरकारC-फॉर क्रिमनल की राजनीति कराने वाली सरकार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ये भी बोला, राहुल गांधी कहते रहे की मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे. सुनो राहुल गांधी 22 जनवरी 2024 को दोपहर में 12.30 बजे रामलला अयोध्या में प्रस्थापित होने वाले है. राहुल गांधी चिल्लाते रहे, धारा 370 मत हटाइए नही तो खून की नदियां बह जाएंगी. उसी धारा 370 को भाजपा की सरकार ने हटा दिया क्या खून की नदियां बही है. भाजपा ने तो पाकिस्तानियों के घर में घुसकर पुलवामा और उरी हमले का बदला लिया. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे मिशन तभी मुमकिन है जब देश में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधाम]मंत्री है. ये भी पढ़े- जबलपुर दौरे में सीएम का कांग्रेसियों ने भी किया अभिवादन

जबलपुर दौरे में सीएम का कांग्रेसियों ने भी किया अभिवादन

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस समय सभी राजनैतिक दल एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं।ऐसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कल जबलपुर के दौरे पर थे।लेकिन दौरे में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।दरअसल इस दौरे में केवल आम जनता ने ही नहीं बल्कि कांग्रेसियों ने भी सीएम का अभिवादन किया। सीएम का कांग्रेसियों ने भी किया अभिवादन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में अपने दौरे की शुरुआत काली मंदिर में पूजा कर के की।सीएम ने फिर एक कार्यकर्ता के हाथ की बनी हुई चाय पी और अपना कारवा आगे बढ़ाया।बतादें कि जबलपुर के इस दौरे में भाजपा प्रत्याशी आलोक रोहाणी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के सदर बाजार से होकर सदर वाली काली मंदिर पहुंचा, जहाँ उनका कारवा रुका और उन्होंने माँ की पूजा की। इसके बाद जब काफिला आगे बढ़ा तो कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौकसे चिंटू के निवास के आगे से गुज़रा।जहाँ कांग्रेस के समर्थकों ने भी शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी आलोक रोहाणी का अभिवादन किया। काफिले पर बरसाए फूल सीएम चौहान के इस दौरे में सभी नगरवासियों ने उनका जमकर स्वागत किया था।साथ ही सभी लोगों से अपनी अपनी छतों पर चढ़कर सीएम और भाजपा प्रत्याशी पर फूल बरसाए थे।चौहान का यह काफिला सदर चौपाटी में आकर समाप्त हुआ। इसके बाद मध्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की एक जनसभा को भी संबोधित किया। यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के बाद अब कमलनाथ ने लिखा प्रदेश की महिलाओं के नाम पत्र

प्रधानमंत्री के बाद अब कमलनाथ ने लिखा प्रदेश की महिलाओं के नाम पत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे ही प्रदेश की राजनीति भी रोचक होती जा रही है।आपको याद होगा कि कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखा था अब ऐसा ही एक पत्र पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महिलाओं के नाम लिखा है। कमलनाथ ने पत्र में लिखी ये बातें कमलनाथ ने पत्र में प्रदेश की महिलाओं से कहा कि यदि वह किसी कारणवश नारी सम्मान योजना का फॉम नहीं बर पाई हैं तो भी कोई बात नहीं है, वह फिर भी नियमानुसार इसकी पात्र रह सकेंगी।आगे वह कहते हैं कि जब पार्टी जीत जाएगी तो सबसे पहले वह नारी सम्मान योजना पर अपने हस्ताक्षर करेंगे और महिलाओं को 1500 रुपए दिलाएंगे। इसके अलावा उन्होंने 500 रुपए में गैससिलंडर मिलने,100 यूनिट तक बिजली बिल माफ ,200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ कर देने की भी बात कही।कमलनाथ का कहना है कि इस पत्र पर मैने साईन किए हैं इसे सभी सम्भाल कर रखें,यह मेरी गारंटी और वचन है। घोषणा पत्र देखने की भी की अपील कमलनाथ ने कहा कि हमारी बिजली बिल माफ करने वाली योजना एक बार फिर लागू होगी साथ ही 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ भी किया जाएगा।इस तरह की और भी योजनांए आपके और आपके परिवार के लिए हैं, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़ें।   यह भी पढ़ें- कार्तिक मास का क्या है महत्व, इस माह में क्या करें क्या नहीं

टिकट न मिलने पर नाराज नेताओं को ऐसे मानती है कांग्रेस पार्टी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी टिकट देने के बाद नाराज नेताओं को खुश करने की कोशिश में लगी है. पूर्व एसडीएम निशा बांगरे चुनाव लड़ना चाहती थी, जिसके कारण उन्होनें अपने एसडीएम पद से इस्तिफा भी दे दिया है. निशा बांगरे आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली थी. इसी के चलते कांग्रेस ने बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नही किया, लेकिन एसडीएम पद से निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार करने में सरकार ने देरी कर दी. निशा बांगरे को अपने पद से इस्तिफा देने में देरी हो गई जिसके बाद कांग्रेस ने बैतूल की आमला विधानसभा सीट पर मनोज मालवे को टिकट दे दिया. इसी के कुछ दिन बाद सरकार ने निशा का इस्तिफा भी स्वीकार कर लिया. इस्तिफा मिलने के बाद निशा निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली थी. लेकिन इतना बड़ा फैसला करने के पहले निशा बांगरे पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात करने गई. पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के बाद निशा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का अपना मन बदल दिया. कमलनाथ से मुलाकात के बाद निशा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से इंकार कर कांग्रेस में शामिल हो गई. अब निशा प्रदेश स्तर पर कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगी, क्योंकि कांग्रेस ने निशा बांगरे को कांग्रेस पार्टी का प्रदेश महामंत्री पद दे दिया है. कांग्रेस पार्टी के उपाअध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने निशा बांगरे को कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री बनाने का पत्र जारी कर दिए है. महामंत्री बनने के बाद निशा बोली की अब वह चुनाव नही लडेंगी और जनसेवा करेंगी. कांग्रेस पार्टी ने रोशनी यादव को भी दिया था पद ये पहली बार नही है कि कांग्रेस ने टिकट ना मिलने पर नाराज प्रत्याशी को पार्टी का महामंत्री बनाया है. निशा बांगरे के पहले निवाड़ी से रोशनी यादन को टिकट ना मिलने पर वह काफी नाराज हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने रोशनी यादव को प्रदेश महामंत्री का बना दिया था. टिकट ना मिलने वाले नाराज नेताओं को कांग्रेस संगठन में पद देकर खुश करती है. ये भी पढ़े- कार्तिक मास का क्या है महत्व, इस माह में क्या करें क्या नहीं

कार्तिक मास का क्या है महत्व, इस माह में क्या करें क्या नहीं

कार्तिक मास की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो गई है। इस मास में मुख्य रूप से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. इस मास में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और तुलसी विवाह भी शुभ माना जाता है.इस श्रेष्ठ मास में दान करने और जाप करने से उत्तम फल की प्राप्ती होती हैं.सनातन धर्म में इस मास की बहुत महिमा बताई गई है। कार्तिक मास का महत्व विशेषकर कार्तिक में दीप दान करने से शुभ फल मिलता है.सनातन धर्म में कार्तिक का महत्व सभी मासों से अधिक बताया गया है. इस विष्णु भगवान और माँ शक्ति की विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है. माना जाता है कि जिस प्रकार पुरुषोत्तम मास को भगवान श्री कृष्ण का मास कहा जाता है वैसे ही कार्तिक मास को प्राण प्रिया श्री राधा का मास कहा जाता है।इस मास में सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान,ध्यान,जाप करना चाहिए। इन बातों का रखें विशेष ध्यान कार्तिक मास में सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए।इस मास में तुलसी जी के पौधे का रोपण शुभ माना जाता है साथ ही माँ तुलसी की पूजा अर्चना से विशेष फल मिलता है।कार्तिक मास में दीप दान का भी महत्व है।किसी भी तालाब,नदी,पोखर आदी पर दीप दान करना श्रेष्ठ बताया गया है । इस माह में घर की देहरी पर भी दीपक जलाना चाहिए।इस मास में यदि भूमी पर शयन किया जाए तो यह काफी लाभदायक रहता है।इस महीने में शरीर में तेल लगाना वर्जित बताया गया है महीने में केवल एक दिन नरक चतुर्दशी के दिन ही तेल लगाया जाता है।यदि इस माह में कोई दोपहर में सयन करता है तो उसकी आयु की हानी होती है। यह भी पढ़ें- आचार संहिता के बीच भी आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे

फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांडया की जगह लेंगे ये खिलाड़ी

2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने सात मैच खेले है, और सात मे से सात मैच में जीत हासिल की है. भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांडया 2023 के वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. सबको उम्मीद थी कि पांडया सेमीफाइनल या फाइनल के पहले टीम में वापस आ जाएंगे, लेकिन अभी अभी खबर आई है कि हार्दिक पांडया अब वर्ल्ड कप 2023 में नही खेलेंगे. भारतीय टीम में हार्दिक की जगह प्रसिध्द कृष्णा लेंगे. भारतीय टीम एक अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुच गई है. रविवार 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ भारत का अगला मैच होने वाला है. 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. इस बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांडया की कमी जरूर महसूस करेंगे. वर्ल्ड कप 2023 में पांडया ने जीतने मैच खेले सबमें भारतीय टीम को जीत मिली लेकिन पांडया अपने टखने की चोट से जीतने में नाकाम रहे. अब वह विश्व कप का कोई मैच नही खेल पाएंगे. 19 अक्टूबर को पांडया ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ पांडया अभी पहला ओवर ही फेक रहे थे, तभी उनके बाएं टखने में चोट लग गई और वह मैदान से बाहर चले गए थे. पहला ओवर भी पुरा नही कर पाए जिसके बाद विराट कोहली ने बाकि के 3 बॉल फेक पांडया का ओवर पुरा किया था. इस विश्व कप में पांडया ने अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में कुल 5 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ एक मैच में बैटींग करने का मौका मिला तो 11 रन भी बनाए थे. कौन है प्रस‍िद्ध कृष्णा जो लेंगे हार्दिक पांडया की जगह आपको बता दें प्रसिध्द कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले है. इन 17 मैच में कृष्णा ने 29 विकेट लिए थे. भारतीय टीम की ओर से प्रसिध्द कृष्णा 27 सितंबर को आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ ओवरों में डेविड वार्नर का बेशकीमती विकेट लिए थे. लेकिन विश्व कप में प्रस‍िद्ध कृष्णा का टीम में चयन सबको हैरान करने वाला है. प्रस‍िद्ध कृष्णा एक अच्छे गेंदबाज है. लेकिन उम्मीद थी की यदि पांडया विश्व कप से बाहर होते है तो उनकी जगह कोई ऑलराउंडर ही टीम में आएगा. इस टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी की अनुमति मिलने के बाद भारतीय टीम के स्क्वॉड में प्रस‍िद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है. ये भी पढ़े- आचार संहिता के बीच भी आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे

आचार संहिता के बीच भी आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे

मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है प्रदेश में 17 नबम्बर को वोट डाले जाएंगे और चुनावी परिणाम 3 दिसम्बर को जारी होंगे।चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।इसी बीच प्रदेश की लाडली बहनों के मन में एक सवाल लम्बे समय से चल रहा था कि चुनावी दौर में कहीं उनकी हित की लाडली बहना योजना को बंद तो नहीं कर दिया जाएगा,क्या उनके खाते में इस माह की किश्त आएगी या फिर चुनाव के कारण वह लाभ नहीं ले पाएंगी। इस महीने भी लाडली बहनों के खाते में आएंगे पैसे अब यह साफ हो गया है कि इस महीने भी प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में उनकी राशी सुरक्षित पहुँच जाएगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई गई लाडली बहना स्कीम के तहत सभी गरीब महिलाओं के खाते में हर माह 1250 रुपए की राशी आ रही है। चुनाव के बीच लाड़ली बहना योजना जारी रहेगी बतादें कि MP में चुनाव के बीच भी प्रदेश की लाडली बहनों के लिए चलाई गई योजना जारी रहेगी। इस योजना के तहत 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खाते में राशी डाली जाएगी। इस माह की 7 तारीख को फंड को ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश की गरीब महिलाओं के खाते में इस महीने भी 1250 रुपए आएंगे। दरअसल क्योंकि यह योजना आदर्श आचार संहिता लगने के पहले ही लागू कर दी गई थी इसलिए इसका लाभ चुनावों के बीच भी लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा।पर देखना यह है कि दिसम्बर माह की किश्त शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली बहनों के खाते में पहुँच पाएगी या नहीं। यह भी पढ़ें- क्या कांग्रेस पार्टी सपा के साथ साथ आम आदमी पार्टी को भी दे रही धोखा