सनातनियों के बाद अब सिख समुदाय ने भी जताई कांग्रेस की इस बात से आपत्ति
मध्य प्रदेश में राम मंदिर मुद्दे पर तो सियासत थमी नहीं थी की अब 1984 में हुए सिख दंगों की गूंज उठने लगी है। राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी आरोप लग रहे थे तो वहीं अब सिख दंगों को लेकर भी कांग्रेस पर आरोप लग रहे है। दरअसल ,दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला । खून से रंगे है कांग्रेस और कमलनाथ के हाथ दिल्ली गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का ने चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने कमलनाथ को सिख दंगों का सबसे बड़ा आरोपी बताया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की , कमलनाथ के हाथ ही नहीं कपड़े भी सिख दंगों में पूरे खून से रंगे हुए हैं। खून का बदला खून से,कमलनाथ जेल जाएंगे। कमलनाथ के कपड़ो में ज़रा सा भी हिस्सा नहीं बचा जिसमें खून के दाग न लगे हो। कांग्रेस खूनी कमलनाथ का साथ दे रही है। मैं मध्य प्रदेश के लोगों से अपील करना चाहता हूं। उनका कहना है की कांग्रेस नफरत फ़ैलाने वाले लोगो को आगे ला रही है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल पर सनातनी न होकर केवल ढोंग करने का आरोप भी लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि , राहुल के न तो दादा सनातनी थे, न उनके नाना सनातनी थे। न उनकी माता सनातनी है और ना उनके पिता का धर्म सनातनी है। लेकिन सत्ता हासिल करने के लिए बहरूपिया की तरह अपना धर्म बदल लिया। अपनी जात बदल ली। साथ ही उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या 1984 का कत्लेआम करना मोहब्बत की दुकान थी? इमरजेंसी का दौर भी क्या मोहब्बत की दुकान थी? प्रियंका गाँधी का हमास से बताया कनेक्शन मनजिंदर ने कांग्रेस के हमास कनेक्शन के ज़रिए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उनका कहना है कि कांग्रेस खुलकर हमास का साथ देती है। प्रियंका गांधी को हमास में हो रहा कत्लेआम तो दिख रहा है। लेकिन सिख दंगों में बेगुनाह लोगों के हत्या पर उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रतिक्रिया देना तो छोड़िए वो उस कत्ल को करने वाले को पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा बना रही है। एमपी में कांग्रेस ने सिखों के जख्मों पर फिर से नमक लगाने का काम किया है। ये बड़े दुख की बात है गांधी परिवार आज भी अपराधियों को शरण देती है। ये भी पढ़े – राम मंदिर पर हो रही सियासत पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी
निर्वाचन आयोग ने निकाला मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा तरीका
पुरे मध्यप्रदेश में दिवाली के साथ-साथ चुनाव की तारीख भी आ गई है. एैसे में मध्यप्रदेश की जनता को मतदान के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है. इसी लिए मध्यप्रदेश के जिले में स्वीप गतिविधियों के चलते जिला स्तर और जिले की समस्त जनपद और नगरीय निकाय के मुख्यालय स्तर पर जनता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अपने साथ अधिकारीयों तथा प्रतिभागियों को लेकर राजेंद्र नगर, धवारी, प्रेमनगर तथा कृष्णनगर समेत एैसे कई शहरो में जहा लोग मतदान नही करते, उस क्षेत्र में जाकर मतदान ना करने वाले लोगों को मध्यप्रदेश में 17 नवंबर के दिन विधानसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से वोट देने के लिए प्रेरित किया. इस साइकिल रैली में CEO जिला पंचायत और नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिला संगठक एनएसएस डॉ क्रांति मिश्रा, कैंपस एंबेसडर नेहा पाण्डेय, एनएसएस के वॉलिंटियर्स के साथ-साथ अन्य प्रतिभागी भी जनता को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली में शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश की जनता को ही नही पुरे भारतीय जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करना चाहिए. देश के लिए सही नेता चुनने का सभी भारतीयों का अधिकार है. 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की जनता अपने- अपने घर से निकले और मतदान करें. ये भी पढ़े-उज्जैन में स्थित है माँ करवा चौथ का यह अद्भुत मंदिर
उज्जैन में स्थित है माँ करवा चौथ का यह अद्भुत मंदिर
भारत में सभी सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।लेकिन करवा मैया के मंदिरों की बात करें तो वह काफी कम सुनने को मिलते हैं।ऐसा ही एक अनोखा करवा चौथ मैया का मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी स्थित है।जिसके कपाट साल में केवल एक बार खुहलते हैं. करवा चौथ माता का मंदिर उज्जैन इंदौर के नादरा बायपास के पास स्थित है जीवनखेड़ी नामक एक गाँव है जिसके एक खेत में मौजूद है माँ करवा का मंदिर.यह मंदिर एक निजी सम्पत्ती पर स्थित है.मंदिर का निर्माण डॉ कैलाश नागवंशी ने अपनी माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति में बनवाया था. खेत के बीचों बीच बने मंदिर की खास बात यह है कि इसके कपाट साल में केवल एक दिन यानी करवा चौथ के दिन खोले जाते हैं.मंदिर के दर्शन करने ग्रामीण और शहरी दोनों महिलाँए आती हैं और कथा सुनती हैं.मंदिर निर्माणक का कहना है कि वह करीब 20 साल से देवी की सेवा कर रहे हैं.आने वाले करवा चौथ के दिन वह सभी महिलाओं को माँ कामाख्या देवी का सिंदूर और रुद्राक्ष भेंट में देंगे. यह है पूजा का शुभ मुहूर्त इस दिन महिलाँए बिना कुछ खाए पिए चंद्रोदय तक का इंतजार करती हैं.चंद्र दर्शन के बाद ही वह व्रत का परायण करती हैं.इस बार का यह पावन त्योहार 1 नबम्बर को मनाया जाएगा.पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजे से लेकर के 8 बजकर 15 मिनट तक का है. यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर करे इस मुहूर्त में पूजा, इन खास बातों का रखें ध्यान
राम मंदिर पर हो रही सियासत पर क्या बोले सुधांशु त्रिवेदी
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार के लिए भी पहुंच रहे हैं। हालही में एक ही दिन प्रियंका गाँधी और अमित शाह ने प्रदेश में शिरकत की। वही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे है। इस बीच सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को भोपाल के भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें राम मंदिर पर हो रही सियासत पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस को है राम मंदिर से आपत्ति ? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि , कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उन्हें राम से आपत्ति है या मंदिर से ? अगर राम से आपत्ति हैं तो महात्मा गांधी की समाधि पर भी राम लिखा हैं। मामला सिर्फ राम मंदिर का नहीं है, सनातन के खिलाफ साजिश चल रही है। उन्होंने हमास और इसराइल की लड़ाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केरल में जो किया गया उस पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ,केरल में हमास को लेकर क्या किया, जहां से राहुल गांधी सांसद है। जुड़ेगा कटरपंथी और जीतेगा हमास यही कांग्रेस की सोच है। कांग्रेस पार्टी के पास न तो मुद्दे हैं , न ही कोई विजन। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जमीन आसमान एक करके रखा था राम मंदिर न बनने देने के लिए। आज जब मंदिर बन रहा है तो इनके मन में होली जल रही है। वहीँ बाबरी मस्जिद मामले को लेकर उन्हें कहा कि बाबरी मामले में मुस्लिम की ओर से पक्षकार ही नहीं था। कांग्रेस ने खुदाई ही नहीं करवाई और जिसकी करवाई और किसने किया, किस पार्टी ने किया ये शहीदी बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कहना क्या चाहती है। इन्होनें बाबरी कांड में क्या किया याद नहीं। उस वक़्त न्यायालय में कांग्रेस के नेता ही वकील थे। तब पैरवी में कहा गया था कि , चुनाव के पहले फैसला मत दीजिए इससे भाजपा को लाभ मिलेगा। कमलनाथ का वाइरल वीडियो सुधांशु त्रिवेदी ने कमलनाथ के एक वाइरल वीडियो पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि , “बीते चुनाव में कमलनाथ का वीडियो सामने आया था जहां उन्होंने एक वर्ग से कहा था कि हमे आपके 100 वोट चाहिए।” कांग्रेस पार्टी एक साजिश के तहत काम कर रही है। वहीं राम मंदिर पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा क्या भगवान राम सिर्फ एक देश से संबंधित हैं। कई देशों में रामायण प्रसारित की जाती है और यहां राम मंदिर को लेकर कांग्रेस सियासत कर रही है। ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश चुनाव में ओवैसी की एंट्री , प्रदेश की इस सीट पर दिखेगा असर
2023 वर्ल्ड कप में जो टीम 5 मे से 4 मैच हार गई, क्या भारत उस टीम से हारेगा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का एक घमासान मैच आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच होने जा रहा है. अब तक 2023 के वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैच जीता है. इसी के साथ इंग्लैंड ने अपने पांच मैच मे से केवल एक मैच में जीत हासिल कर पाया है. 29 अक्टूबर का मैच लखनऊ में शुरू हो गया है. इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतर आए है. पहले ओवर में तो शून्य पे थी भारतीय टीम लेकिन दूसरे ओवर में गिल नें चौके के साथ खाता खोला है. रोहित ने भी चौके के साथ खाता खोला है. आज के मैच में पहला छक्का रोहित के नाम. इंग्लैंड को क्रिस वोक्स से पहली सफलता मिली है. 9 रन पे शुभमन गिल आउट हो गए है. गिल के बाद विराट कोहली ने अपना मोर्चा संभाल लिया है. 2023 के विश्व कप में भारत को एक बड़ा झटका मिला है. विराट कोहली 0 रन पे आउट हो गए है. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. विराट के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आ चुके है. जिस तरह एक के बाद एक टीम इंडिया के खिलाड़ी आउट हो रहे है, इंग्लैंड को हराना भारत के लिए मुश्किल होता जा रहा है. अय्यर भी क्रिस वोक्स की बॉल पे मार्क वुड के हाथों कैच आउट हो गए. 12 ओवर के बाद भारत 40/3 रन पर है. रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल क्रिज पर खेल रहे है. रोहित शर्मा ने 66 बॉल पे अर्धशतक बनाया. इसी के साथ 25 ओवर में इंडिया ने 100 रन बनाए है. के एल राहुल ने 44 बॉल पर 31 रन बनाए है. 58 बॉल पर 39 रन बनाकर के एल राहुल को विली की बॉल पे वेयरस्को ने कैच आउट किया. सुर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पे ही चौके के साथ खाता खोला है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. 101 बॉल पर रोहित ने 87 रन बनाए है. एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आदिल की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को रोहित ने कैच पकड़ा दिया. 13 रन से शतक बनाते बनाते चुके रोहित शर्मा. 8 रन बनाकर जडेजा भी आउट हो गए है. जडेजा के बाद शामी भी आउट भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की कमी बहुत खल रही है. 2023 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रन का टारगेट सुर्यकुमार यादव 47 बॉल पे 49 रन बनाकर कैच आउट हुए. आखरी में बुमराह ने 25 बॉल पे 16 रन और कुलदीप ने 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मैच की समाप्ति किए है. भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है. भारत ने 229/9 रन बनाए है. आज के मैच ऑफ द मैन रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा और सुर्यकुमार यादव ने सबसे अच्छी पारी खेली है. अब देखना ये है कि क्या भारत एक बार फिर इंग्लैंड से हार जाएगा या भारतीय गेंदबाज अपना जादू दिखाएंगे. ये भी पढ़े- दिग्विजय सिंह छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात,गुटबाजी को लेकर दी सफाई
दिग्विजय सिंह छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात,गुटबाजी को लेकर दी सफाई
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी की चर्चा तेज़ रो रही है। बीते कुछ दिनों से पार्टी के दो बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तकरार के कई मामले सामने आए थे।अब दिग्विजय सिंह इन्हीं मामलों पर सफाई देते नज़र आए हैं। दिग्विजय सिंह ने दी यह सफाई दिग्विजय ने कहा कि “ मैं 30 तारीख को दतिया जा रहा हूँ दतिया में नरोत्तम मिश्राजी के खिलाफ जनता में जो रोष है मैं वहाँ जाकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का जब पर्चा भरेगा तो मैं उनके साथ वहाँ मौजूद रहूँगा इसलिए साथियों इन भ्रामक प्रचारों से दूर रहें कांग्रेस पार्टी में सब लोग एक हैं एक जुट हैं जनता जो बदलाव चाहती है उसी बदलाव के लिए हम जनता से ये अपील करते हैं। ” छोटे दलों पर बोल गए बड़ी बात दिग्विजय सिंह ने आगे छोटे दलों पर भी साधा निशाना कही कि “यह भी एक बात समझने की है कि एक तरफ जन बल है कांग्रेस के साथ दूसरी तरफ धन बल है भाजपा के साथ और वह धन बल का उपयोग झूठे खबरें छपवाने में करते हैं ये पुरानी इनकी रणनीति रही है इन सबको समझते हैं।इस प्रदेश में दो ही दल हैं या तो सरकार कांग्रेस की बनेगी या भाजपा की यह छोटे छोटे दलों की कोई सरकार बनने वाली नहीं है इसलिए जनता इनके झांसे में ना आए” यह भी पढ़ें- बीजेपी ने गुना और विदिशा में इन नेताओं के समर्थकों को दिया टिकट
मध्य प्रदेश चुनाव में ओवैसी की एंट्री , प्रदेश की इस सीट पर दिखेगा असर
मध्य प्रदेश के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में देश के तमाम दल उपस्तिथि दर्ज करा रहे है। आप, सपा, बसपा के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हो गई है। इस विधानसभा चुनाव में AIMIM ने अल्पसंख्यक बाहुल्य बुरहानपुर सीट से चुनाव में क़दम रखा है। जिसकी वजह से कांग्रेस को एक और झटका लगा है। आपको बता दें , बुरहानपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है और यहाँ से नफ़ीस मंशा कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी ने सुरेंद्र सिंह शेरा को मैदान में उतारा है। टिकट कटने के बाद पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नफीस मंशा खान ने AIMIM की सदस्यता लेली और ओवैसी ने मौका देख दांव चल दिया। ओवैसी ने बुरहानपुर से खेला दांव प्रदेश की बुरहानपुर विधानसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार नफीस मंशा को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प हो गया। दरअसल ,बुरहानपुर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। प्रत्याशी के ऐलान के बाद से ही बुरहानपुर से अल्पसंख्यक नेता को टिकट देने की मांग जोरों पर थी, और AIMIM ने मौका देखकर दांव लगा दिया। पार्टी ने नफीस मंशा को अपना मुस्लिम कैंडिडेट बनाकर चुनावी मैदान में उतार दिया। नफ़ीस ने क्यों छोड़ी कांग्रेस पूर्व पार्षद नफीस मंशा खान ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया, “मेरा AIMIM ज्वाइन करने का कारण यह है कि ,कांग्रेस ने टिकट न देकर अल्पसंख्यक का अपमान किया, जो कांग्रेस का सदस्य नही है निर्दलीय को टिकट दे दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि , जातिगत आधार पर अल्पसंख्यक वर्ग से टिकट की मांग की जा रही थी। इस मांग को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस के 23 पार्षद और 2 पूर्व विधायक प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से मिलने भोपाल पहुंचे। वहां एक कमरे में 2 घंटे तक बैठे रहे , लेकिन वह मिलने नहीं आए। उसके बाद में पुलिस बुलाकर बाहर कर दिया गया। यह बेइज्जती है, हमने यह घूंट पिया और यह मन बना लिया कि इन्हें सबक सिखाना है। “ कांग्रेस प्रत्याशी का हो रहा विरोध बता दें कि , बुरहानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह शेरा को उम्मीदवार बनाया है। सुरेंद्र सिंह का विरोध ना सिर्फ अल्पसंख्यक समाज के लोग कर रहे हैं बल्कि खुद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता भी विरोध कर रहे है। इससे नाराज़गी इस हद तक पहुंच गई की 23 अल्पसंख्यक कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। ये भी पढ़े – बीजेपी ने गुना और विदिशा में इन नेताओं के समर्थकों को दिया टिकट
बीजेपी ने गुना और विदिशा में इन नेताओं के समर्थकों को दिया टिकट
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी ने अभी तक कुल 228 सीटों पर नाम घोषित किए थे और दो सीटों को होल्ड पर रखा था।पर आज पार्टी ने इन दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतार दिए हैं.यह सीट हैं विदिशा और गुना की जहाँ आज पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारे हैं। विदिशा सीट भारतीय जनता पार्टी ने गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा था जिनमें से एक है विदिशा। दरअसल इस सीट पर तीन नामों को लेकर घमासान मचा हुआ था।पर अब पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह पूर्व विधायक मुकेश टंडन को ही ग्राउंड पर उतारेंगे। मुकेश टंडन को पार्टी ने साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भी टिकट दिया था पर वह कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव से हार गए थे पर इसके बावजूद पार्टी ने दोबारा उनपर विश्वास जताया है। बतादें कि टंडन मुंख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खास हैं जिसके कारण भी माना जा रहा है कि टंडन को चुना गया है।टंडन के अलावा सीट के लिए पूर्व वित्तीय मंत्री राघवजी की बेटी ज्योति शाह का नाम भी चल रहा था । बताया जा रहा है ज्योति को टिकट दिलवाने में आरएसएस के पदाधिकारी भी प्रयासरत थे।दूसरे उम्मीदवार थे भाजपा के जिलाध्यक्ष तोरण सिंह दांगी। दांगी को सीट का वोट निर्णायक भी बताया जा रहा है पर बीजेपी ने टिकट मुकेश टंडन के नाम किया है। गुना सीट गुना सीट की बात करे तो इस सीट पर बीजेपी ने अपने पुराने कैडर के नेता पन्नालाल शाक्या को टिकट दिया है.बताया जा रहा है कि आरएसएस के द्वारा खुद इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर लॉबिंग की जा रही थी. गुना सीट पर सिंधिया भी अपने एक समर्थक को उतारना चाहते थे.सिंधिया अपने समर्थक नीरज निगम को टिकट देना चाहते थे पर पार्टी ने अपने पुराने कैडर पर ही विश्वास जताया है और पन्नालाल शाक्या को गुना से टिकट दिया है. यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर और सचिन की कहानी,यह है फिल्म का नाम