बुंदेलखंड में कांग्रेस झटका , ये महिला नेत्री बीजेपी में शामिल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों के बंटवारे के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जमकर दल बदल चल रहा है। बरसाें पुराने नेता पार्टी छोड़ टिकट की उम्मीद में दूसरे दलों का दामन थाम रहे। ये सिलसिला अब भी जारी है जब लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान हो चुका है और नामांकन शुरू हो गया है। इसी बीच अब बुंदेलखंड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ,यहां की कद्दावर महिला नेता शारदा खटीक ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। चार बार रही जिला पंचायत सदस्य ये नेत्री शारदा खटीक विधायक प्रदीप लारिया के साथ पूरे आज भोपाल पहुंचीं। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि, ये वही नेता हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने जमकर नाराजगी दिखाई थी और अब बीजेपी में शामिल हो गई है। आपको बता दें ,शारदा खटीक नरयावली विधानसभा से चार बार की जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शारदा खटीक ने बेटे सहित मकरोनिया नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद जित्तू खटीक के साथ शनिवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली। बता दें शारदा खटीक नरयावली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रही थी। जो कांग्रेस पार्टी से टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया जिससे वह पार्टी से नाराज थी। बीजेपी में शामिल कांग्रेस की कद्दावर नेत्री शारदा खटीक ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए समर्थकों के साथ कांग्रेस के नेताओं का पुतला फूकने जा रही थीं, उस समय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के खास लोगों द्वारा डंडों के साथ उन्हें रोका गया। जिसके बाद यह मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया। वहीँ कांग्रेस पार्टी से नाराज शारदा खटीक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गयी। ऐसा मन जा रहा है की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक के भाजपा में आने से नरयावली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ये भी पढ़े -सीएम शिवराज का ये अंदाज देख हो जाँएगे हैरान
करवा चौथ पर करे इस मुहूर्त में पूजा, इन खास बातों का रखें ध्यान
हिन्दुधर्म में विवाहित महिलाएं अपने पती की लम्बी उम्र और अच्छी सेहत के लिए करवा चौथ का निर्जाल व्रत रखती है. इस साल का करवा चौथ व्रत बेहद खास होने वाला है. हिन्दुधर्म के महान ज्योतिषियों का कहना है कि 100 साल बाद ऐसा मुर्हरत बन रहा है. जिन विवाहित महिलाओं ने अपने पती के लिए इस बार व्रत रखा उनके विवाहित जीवन के संकट दुख दर्द सब दूर हो जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी विवाहित मिलाए करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 2023 में 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन यह पावन त्योहार मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाए बड़े ही श्रध्दा के साथ अपने पती के लिए करवा चौथ का व्रत करती है. इस दिन महिलाएं माता गौरी से अपने पतीपरमेश्वर की लम्बी और अपने सुखी विवाहित जीवन की कामना करती है. इस व्रत में महिलाएं चांद की पूजा करती है. इस दिन चंद्रोदय का बहुत महत्व होता है. इस दिन चंद्रमा उगने के बाद महिलाएं पहले चांद को छलनी से देखती है, फिर अपने पती को देखने के बाद चांद को अर्घ्य देकर अपने पती के हाथ से पानी पिकर ही व्रत की समाप्ति करती है. इस बार 1 नवंबर को रात के 8:15 बजे चंद्रोदय होने वाला है. और शाम के 5:36 से लेकर 6:54 तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. इस समय पर दिखेगा करवा चौथ का चांद आपको बता दें कि दिल्ली में चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर, भोपाल में चंद्रोदय रात 08 बजकर 29 मिनट पर, जबलपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 19 मिनट पर, कानपुर में चंद्रोदय रात 08 बजकर 08 मिनट पर, पटना में चंद्रोदय रात 07 बजकर 51 मिनट पर, देहरादून में चंद्रोदय रात 08 बजकर 06 मिनट पर, रांची में रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा. ये भी पढ़े- कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग
सीएम शिवराज का ये अंदाज देख हो जाँएगे हैरान
मध्य प्रदेश में मामा के नाम से प्रसिद्ध सीएम शिवराज सिंह चौहान अक्सर जनता के बीच मिलते जुलते दिखाई देते हैं.और अब जब प्रदेश में चुनावी माहौल है ऐसे में मामा का एक और अंदाज देखने को मिला है.मुख्यमंत्री जब धार जिले में जनता को सम्बोधित करने पहुँचे तो वहाँ वर्षा नाम की एक बेटी ने बताया कि वह 12वी कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है उसे मामा द्वारा दी गई स्कूटी भी मिली है,वर्षा ने फिर प्रदेश के मुखिया को अपने घर चाय पीने का निमंत्रण भी दिया. सीएम शिवराज ने चलाई स्कूटी धार में सभा को सम्बोधित करते वक्त जब बेटी वर्षा ने मुख्यमंत्री से अपने घर चलने को कहा तो मामा ने भी बेटी का निमंत्रण स्वीकार किया.इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने वर्षा की स्कूटी भी चलाई और वर्षा को बैठाकर फोटो खिचवाया. बेटी का निमंत्रण किया स्वीकार वर्षा के कहने पर उसके घर पहुंचे सीएम शिवराज ने वर्षा की माँ से राखी भी बंधवाई.पूरे परिवार के साथ बैठकर चाय भी पी.सीएम ने चाय की तारीफ करते हुए कहा कि चाय इतनी स्वादिष्ट है जिसका वर्णन भी नहीं हो सकता.वह आगे बताते हैं कि वर्षा के पिता नहीं हैं पर उसका मामा है.प्रदेश के गरीब परिवार से आने वाले जितने भी बेटे बेटी हैं वह कभी भी शिक्षा से वंचित ना रहें, मुख्यमंत्री आश्वासन देते हैं उनके साथ मामा हमेशा रहेंगे. यह भी पढ़ें- बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर और सचिन की कहानी,यह है फिल्म का नाम
खुद के गढ़ में उठ रहा विरोध कैसे सुलझाएंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जबसे प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है , तबसे बगावत के सुर थम ही नहीं रहे है। प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर तो विरोध हो ही रहा है। लेकिन अब तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बगावत की लपटे उठ रही है। कांग्रेस किसान नेता बंटी पटेल ने चौरई से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर सनीसनी फैला दी है।बंटी पटेल चौरई से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने चौरई से माजूदा विधायक संजीव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। कमलनाथ ने दरकिनार किया किसान नेता आपको बता दें , बंटी पटेल चौरई से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने चौरई से माजूदा विधायक संजीव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस से टिकट कटने के बाद अब बंटी पटेल खुलकर मैदान में आ गए है। पार्टी से नाराज़गी के चलते उन्होंने निर्दलीय परचा भरा है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि , अगर टिकट में परिवर्तन नहीं होता है तो वह होने समर्थकों के कहने पर आगे का निर्णय लेंगे। साथ ही उनका कहना है कि वह कांग्रेस के जेल भी गए। उन्होंने बड़े -बड़े आंदोलन भी किया। 20 साल से कांग्रेस के लिए खून पसीना बहाया ,कमलनाथ जी के हातों को मजबूत करने के लिए डटा रहा लेकिन पीछे नहीं हटा। बंटी पटेल ने परचा दाखिल करने से पहले चौराई विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से लगभग हज़ारों गाड़ियों के साथ बिछुआ चाँद , चौरई और छिंदवाड़ा तक रैली निकाली। इसके बाद पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान बंटी पटेल के साथ हज़ारों युवा मौजूद थे। अब देखना ये होगा की अगर चौरई सीट पर टिकट में बदलाव नहीं होगा तो बंटी का अगला कदम क्या होगा। ये भी पढ़े – कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग
कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पहले जुबानी जंग ,फिर पोस्टर वॉर चला। अब एक नया मुद्दा सुर्खिया बटोर रहा है। ये मुद्दा कोई और नहीं बल्कि “राम मंदिर” है। जिसपर न जाने कितनी लड़ाई लड़ी गई और अब ये मंदिर बनकर तैयार होने वाला है। एमपी में ये मुद्दा अब तूल पकड़ रहा है। दरअसल , बीजेपी ने भोपाल ,इंदौर समेत अन्य शहर में राम मंदिर निर्माण के बड़े नेताओं समेत पोस्टर लगाए। अब कांग्रेस पार्टी इसकी शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंच गई है। सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ,“मैं सबसे पहले तो प्रियंका जी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की, कि भगवान राम के मंदिर के फोटो होडिंग लगाए जा रहे हैं। राम तो रोम रोम में बसे हैं, आप कभी राम को काल्पनिक बताते थे तो कभी कहते थे की मंदिर वहीँ बनवाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। अब तो तारीख पता है 22 जनवरी अब भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि ,अब होर्डिंग उतरवाने की बात करते हैं। राम हों, भगवान महाकाल हो, यह कहीं से नहीं हटाए जा सकते लेकिन कांग्रेस बताएं उसका दृष्टिकोण क्या है?’ वहीँ कांग्रेस की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘कांग्रेस की असली दिक्कत प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से और श्री राम से है। कांग्रेस को घृणा सनातन से तो थी ही, अब नफरत का स्तर इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस को राम मंदिर के चित्र वाले होर्डिंगों से भी पीड़ा होने लगी है.’ कांग्रेस का कहना है, भगवान राम देश के है, बिल्कुल सही है फिर कांग्रेस को भी भगवान राम को होर्डिंग लगाने चाहिए लेकिन अगर उनका बाबर प्रेम सर्वापरी है, तो वह जाकर बाबर के होर्डिंग लगाएं। नेताओं ने राम मंदिर निर्माण में दी सहयोग राशि – राकेश सिंह इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि, राम मंदिर ट्रस्ट का गठन केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए किया है। देश में अनेक धर्म और राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंदिर निर्माण में सहयोग राशि दी है। ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा चुनाव चिन्ह के साथ भाजपा विधानसभा प्रत्याशियों के फोटो लगाकर धर्म के आधार पर लोगों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन है। कांग्रेस कर रही सद्बुद्धि की कामना वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए कामना कर रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भगवान राम उन्हें सद्बुद्धि दे,राम भक्त, आस्था, त्याग का विषय हैं श्रीराम की कोई पार्टी नहीँ है तो दलगत राजनीति का विषय कैसे हो सकते हैं। भगवान राम के दरबार में जाएंगे तो उन्हे सद्बुद्धि मिलेगी। ये भी पढ़े – एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज
ग्रहण के समय भी खुले रहते है, इस मंदिर के कपाट
पुरी दुनिया में आज साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्रग्रहण के दौरान देश दुनिया के सारे मंदिर बन्द हो जाते है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण इस समय कोई पुजा पाठ नही करता यहा तक कि मंदिरों में गर्भगृह के दरवाजे भी बन्द रहते है. चंद्रग्रहण के बाद अगली सुबह को ही मंदिर का पट खुलेगा और भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक ऐसा मंदिर है जहां चंद्रग्रहण या सूर्य ग्रहण किसी ग्रहण का असर नही पड़ता है. यह मंदिर भारत के मध्यप्रदेश खंडवा में स्थित है, जिसका नाम श्री दादाजी मंदिर है. यह मंदिर श्रध्दालुओं के लिए बारहों मास सात दिन चौबिस घंटे खुला रहता है. चंद्रग्रहण हो या सुर्यग्रहण हर दिन की तरह यहा उस दिन भी भक्त पुजा पाठ करते है. भक्तो पर कोई दोष या किसी तरह का पाप नही पड़ता है. विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है जिसका ग्रहण में भी पट खुला रहता है. इस मंदिर में केवल सेवाकाल के दौरान समाधियो पर जाना मना होता है, इस दौरान भी आप दर्शन कर सकते है. जैसा कि आज शरद पुर्णिमा है, तो आज इस मंदिर में भगवान को दूध का भोग लगाकर भक्तों को अमृतयुक्त प्रसाद दी जाएगी. केवल मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थित श्री दादाजी मंदिर को छोड़ आज देश दुनिया के सारे मंदिर बंद रहेंगे. हिंदुधर्म में एैसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान मनुष्य को खाने पीने की वस्तुओं में तुलसी जी के पौधे की पत्तिया डाल कर रखनी चाहिए. अगर आपने एैसा किया है तो ग्रहण के बाद अगली सुबह आप उसे खा या पी सकते है. ग्रहण के दौरान किसी को भी कुछ खाना पीना नही चाहिए और यज्ञोपवीत धारण किए हुए इंसान को ग्रहण के बाद अगली सुबह स्नान के बाद दुसरा यज्ञोपवीत धारण कर लेना चाहिए. 28 अक्टूबर का यह चंद्रग्रहण रात्री के 01:05 बजे से शुरू होगा और रात्री के 02:23 तक खत्म होगा. ये भी पढ़े- एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज
बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर और सचिन की कहानी,यह है फिल्म का नाम
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की अब किस्मत खुल गई है.अभी तक सीमा और सचिन की जिस प्रेम कहानी को दुनिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देख रही थी अब जल्द ही वो कहानी बड़े पर्दे पर भी नज़र आने वाली है.सचिन और सीमा पर फिल्माई जा रही है कराची टू नोएडा नाम की फिल्म. ऐसे हुआ सीमा हैदर को सचिन से प्यार पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा हैदर को पबजी के माध्यम से भारत के सचिन से प्यार हो गया था.सीमा पति को छोड़ अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई है.सीमा और सचिन ने शादी करली.सीमा पर जासूस होने के भी कई आरोप लगाए गए.जिसकी चर्चा समूचे भारत में हुई.इनकी इसी प्रेम कहानी को आज फिल्मजगत भी पसंद कर रहा है. फिल्म का ट्रेलर हुआ आऊट कराची टू नोएडा का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसकी शुरूआत होती है कराची में रहने वाले एक आदमी से.ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुलिस उसे पीट रही है साथ बताया जा रहा है कि वह जिस लड़की को अपनी पत्नी मानता था वह हिंदुस्तानी जासूस निकली. ना केवल पुलिस व्यक्ति सो पूछताछ कर रही है बल्कि आस पास में रहने वाले भी क्लास लेते हुए नज़र आ रहे हैं.बताया जा रहा है कि फिल्म पाकिस्तानी और भारतीय जाँच ऐजेंसियों के काम को लेकर है. यह अभिनेत्री निभांएगे सीमा और सचिन का किरदार सचिन और सीमा पर फिल्माई जा रही कराची टू नोएडा में सीमा के किरदार का नाम सायमा बताया जा रहा है जिसे फरहीन फलर निभा रहीं हैं वहीं सचिन के किरदार में आदित्य राघव नज़र आंएगे. यह भी पढ़ें- एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज
एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज
मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी अपनी स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत 40 बड़े चेहरों का नाम शामिल है। एमपी चुनाव में लगभग 20 दिन बचे है जिसे की प्रचार आख़री समय कहा जा रहा है। इसी के चलते बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज प्रदेश के दौरे पर है। प्रियंका गांधी ने दी गारंटी आज कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा मध्य प्रदेश पहुंची है। प्रियंका ने आज पहली बार बुंदेलखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया और कई बड़ी बातें कहीं। प्रियंका ने यहां तक कि ये भी कह दिया कि ,”कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी दी है ,अगर वो हम पूरी न करे तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना। ” प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पलायन और रोजगार का मुद्दा उठाया साथ ही जाति जनगणना पर भी बात की। वह कहती हैं कि जब हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो बीजेपी इसका भी विरोध करती है। इसमें क्या बुराई है कि किस वर्ग के कितने लोग हैं। यदि सरकार जानेगी नहीं तो सही तरीके से कैसे न्याय कर पाएगी। इसी के साथ वह कहती हैं कि भाजपा को OBC आरक्षण से दिक्कत है। इसी दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार की लाडली बहना योजना को फुसलाने वाली स्कीम बताया। राजनीती में धर्म को लेकर राय जनसभा में प्रियंका ने राजनीति में धर्म को शामिल किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ,ये चुनाव के समय ही क्यों होता है। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि , एक ग्रामीण महिला अपना वोट धर्म के आधार पर डालने की बात कर रही थी, पर जब उन्होंने (प्रियंका ने) कहा कि धर्म की बात करने वाला आपका विधायक विकास की बात क्यों नहीं करता, तब उस महिला ने उनकी बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस वर्तमान में भ्रष्टाचार और संविधान बचाने के मुद्दे की लड़ाई लड़ रही है। लेकिन जब तक जनता नहीं जागेगी, तब तक कुछ नहीं बदलेगा। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अपने विवेक के आधार पर वोट दें। ये भी पढ़े – फिर लगा कांग्रेस पर चुनावी हिंदू होने का आरोप
एमपी में एक साथ हुई दो बड़े नेताओं की शिरकत,क्या है खास
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के महज 20 दिन बाकी हैं जिसे चुनावी प्रचार का भी अंतिम चरण कहा जा रहा है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश में शिरकत की है.आज कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की ओर से गृहमंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर निकले है. जो गारंटी दी है,अगर वो हम पूरी न करे तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी माहौल में आज पहली बार बुंदेलखंड का दौरा किया जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं यहां तक कि ये भी कह दिया कि कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी दी है ,अगर वो हम पूरी न करे तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना. लाडली बहना को बताया फुसलाने वाली स्कीम प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में पलायन और रोजगार का मुद्दा उठाया है ,साथ ही जाति जनगणना पर भी वह बात करती हुई दिखाई दी है वह कहती हैं कि जब हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो बीजेपी इसका भी विरोध करती है. इसमें क्या बुराई है कि किस वर्ग के कितने लोग हैं. यदि सरकार जानेगी नहीं तो सही तरीके से कैसे न्याय कर पाएगी इसी के साथ वह कहती हैं कि भाजपा को obc आरक्षण से दिक्कत है .इसी दौरान प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को फुसलाने वाली स्कीम बता दिया है. यह है अमित शाह के तीन दिन के एमपी दौरे का पूरा शैड्यूल शनिवार को अमित शाह सागर और खजुराहो दौरे पर रहेंगे जहाँ वह कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेंगे. जिसके बाद वह शहडोल रीवा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस जिले में भी शाह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से भेट कर उनमें जोश भरेंगे. इसी बीच अमित शाह उज्जैन भी जाएंगे,वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करके रोड शो करेंगे. वे अगले तीन दिन भोपाल, ग्वालियर,इंदौर, जिले का भी दौरा करने वाले हैं और यहां भी बीजेपी के बूथ लेवल तक के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इन दोनो ही बड़े नेताओं का प्रदेश में आना एक तरीके से अंतिम क्षणों की लड़ाई को दर्शा रहा है.दोनो ही नेताओं का ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा.पंडित इसे अंतिम क्षणों की लड़ाई बता रहे हैं, यह भी पढ़ें- फिर लगा कांग्रेस पर चुनावी हिंदू होने का आरोप
इंग्लैंड के खिलाफ नही खेलेंगे हार्दिक पंड्या, कौन लेगा हार्दिक पंड्या की जहग
29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 29 अक्टूबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पहले नम्बर पर चल रही है. लेकिन खबर यह मिल रही है कि इस मैच में भी भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या नही खेल पाएंगे. दरसल हार्दिक पंड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में हार्दिक नही खेल पाएंगे. भारत को हार्दिक के बिना ही इंग्लैंड को हराना होगा. ऐसे में एक सवाल यह उठ रहा है कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करेंगे. पिछला मैच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के साथ हुआ था. हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया था. रोहित शर्मा का यह विचार है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग 11 ही 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का सुझाव भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कुछ सुझाव दिए. हरभजन बोले लखनऊ की फिल्ड धीमी विकेट स्पिन फ्रेंडली है, तो ऐसे में इंडिया को तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड के सामने उतरना चाहिए. भज्जी ने कहा टीम में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन को खिलाना चाहिए. हरभजन ने बताया कि मोहम्मद सिराज को अभी आराम करने दे. इसी के साथ चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करें. अब देखना यह है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पाड्या की जगह कौन लेता है. ये भी पढ़े- फिर लगा कांग्रेस पर चुनावी हिंदू होने का आरोप