Aayudh

निशा बांगरे इसलिए नहीं लड़ेंगी चुनाव,जानिए कमलनाथ ने क्या कहा

आमला विधानसभा को लेकर अब सारी अटकलें साफ हो गई हैं.बैतूल जिले की आमला विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कहने वाली निशा बांग्रे अब यह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.निशा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन कर ली है और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने खुद यह साफ किया है कि निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी. निशा बांगरे नहीं लड़ेंगी चुनाव पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे लम्बे समय से बैतूल जिले की आमला सीट से चुनाव लड़ने की बात कह रही थी .निशा ने चुनाव लड़ने के लिए अपने सरकारी पद से भी इस्तिफा दे दिया लेकिन सरकार द्वारा उनका इस्तिफा मंजूर नहीं किया गया था.निशा के इस्तिफा में हुई देरी के कारण कांग्रेस पार्टी ने आमला विधानसभा सीट से अपने दूसरे प्रत्याशी को टिकट दे दिया जिसके बाद जब सरकार द्वारा निशा के इस्तिफा मंजूर कर लिया गया तब तक निशा के हाथ से टिकट जा चुका.अब निशा ने कांग्रेस पीर्टी अपना ली है और वह चुनाव भा नहीं लड़ने वाली हैं. बीजेपी पर भी कसा तंज निशा जब छिंदवाड़ा पहुँची तो कमलनाथ की जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके साथ षड़यंत्र किया है.वह कहती हैं कि सरकार ने उन्हें इस्तिफा भी तब दिया जब कांग्रेस पार्टी ने आमला सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी.बीजेपी मुझे चुनाव नहीं लड़ने देना चाहती है.इसके अलावा निशा ने टिकट ना मिलने के बावजूद भी कमलनाथ की तारीफ की.वह कहती हैं कि कमलनाथ का हाथ है उनके ऊपर ,उन्हें कोई अनाथ नहीं कह सकता. क्या है कमलनाथ का कहना कमलनाथ कहते हैं कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी पर वह सभी के लिए एक मिसाल बनेंगी.वह महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ लड़ने में कांग्रेस के साथ खड़ी रहेंगी.हम ऐसे सभी महिलाओं को कांग्रेस में लेकर आँएगे.कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि निशा बांगरे ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है. यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने ही कार्यालय में किया बवाल