विरोध करते कार्यकर्ताओं ने रोक दी जयवर्धन सिंह की गाड़ी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को देर रात दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी सूची आते ही कई उम्मीदवारों को लेकर विरोध के सुर उठने लगे और बगावत तेज़ हो गई है। कई क्षेत्रों में विरोध के चलते लोग सड़कों पर उतर आए तो कही पुतले जले और कही नारे लगाए गए। लेकिन गुना में तो नाराज़ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की गाड़ी ही रोक ली। जयवर्धन को कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी प्रदेश के गुना में तो नाराज़ लोगों ने विधायक जयवर्धन सिंह की गाड़ी रोक ली और उनसे प्रत्याशी बदलने की मांग करने लगे। इस दौरान जयवर्धन लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाराज़ कार्यकर्ता उनके सामने पार्टी के खिलाफ नारे लगाने और सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी देदी। आपको बता दें , कांग्रेस ने गुना से पकंज कनेरिया को मैदान में उतारा है। दरअसल , स्थानीय दावेदारों का आरोप है की पार्टी ने किसी स्थानीय निवासी को टिकट न देकर बाहर से आए व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया। वहीँ दावेदारों का कहना है की अगर बदलाव नहीं किया गया तो जीतते प्रत्याशी है मीटिंग करेंगे और आगे क्या करना है इसपर निर्णय लेंगे। कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन को घेर लिया और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि , टिकट मांगने का हक सबको है ,पार्टी में जो नाराज़गी है वो दूर कर ली जाएगी और पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें , प्रदेश में गुना के अलावा जावरा ,रतलाम ग्रामीण ,महूं, सिमरिया ,खातेगांव, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठ रहे है। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी इन विरोध को देखते क्या कदम उठाती है। ये भी पढ़े – कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर
क्या निशा बांगरे के लिए छोड़ी है कांग्रेस से यह एक सीट ?
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख को करीब आया देख कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दिया है.सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.पार्टी अभी तक कुल 229 उम्मीदवारों को नाम जारी किए है लेकिन सिर्फ एक सीट ऐसी है जिसको लेकर पार्टी ने अभी भी किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.वह है बैतूल जिले की आमला विधानसभा जहाँ से पार्टी निशा बांगरे को टिकट देना चाहती है. बची हुई एक सीट हो सकती है निशा बांगरे के नाम कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 230 में से 299 पर उम्मीदवार उतार दिए हैं पर केवल एक सीट बकाया है.बची हुई सीट बैतूल जिले की आमला विधानसभा है जो चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का क्षेत्र है.निशा लम्बे समय से चुनाव लड़ना चाह रही हैं पर इस्तिफा ना मिलने के कारण वह अभी भी चुनाव लड़ने में असमर्थ हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि निशा उनकी ओर से चुनाव लड़ें जिसके कारण ही बैतूल की आमला सीट पर अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है.माना जा रहा है कि यदि निशा चुनाव लड़ती हैं तो जीतने की सम्भावना बड़ सकती है. सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली निशा बांगरेको राहत निशा बांगरे अपना इस्तिफा मध्य प्रदेश सरकार से मांग रही है पर सरकार द्वारा विभागीय कार्यवाही का हवाला दिया जा रहा है.निशा ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे भी खटखटाए पर वहाँ से भी उन्हें राहत नहीं मिली.सुप्रीम कोर्ट ने उनकी विशेष अनुमति वाली याचिका भी खारिज कर दी और दोबारा हाईकोर्ट की राह दिखाई.अब देखना यह है कि आमला विधानसभा का टिकट निशा को मिलता है या नहीं. यह भी पढ़ें- “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश को…”- कमलनाथ
“अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश को…”- कमलनाथ
कांग्रेस पार्टी के इंडिया गठबंधन में कई सारी पार्टियां शामिल हुई है. समाजवादी पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन की पहली बैठक मे हिस्सा लिया था. अभी कांग्रेस और सपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पिछले एक साल से कांग्रेस सपा पार्टी को धोखा दे रही है. दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. जिन पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी थी. उन सीटों पर भी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी गुस्से में मध्यप्रदेश के विधामसभा चुनाव में अपने 31 उम्मीदवारों को उतार दिया. अखिलेश ने भी उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिन सीटों पर कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दी थी. अखिलेश यादव ने अपने बयान में कांग्रेस के लिए ‘चिरकुट’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जिससे साफ नजर आ रहा है कि सपा पार्टी कांग्रेस से कितना नाराज है. अखिलेश यादव ने बोला ‘पता होता कि कांग्रेस के लोग धोखा देंगे तो उन पर भरोसा नहीं करता’. सपा के इस बयान के बाद जब पत्रकारों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया तो उनका जवाब आया, “अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश को…”. कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज बोले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और सपा के इस विवाद पर निशाना साधते हुए बोले, कांग्रेस किसी और को क्या धोखा देगी ये तो खुद आपस में लड़ रहे है. जनता भी यही सोच रही होगी कि इंडिया गठबंधन का अभी ये हाल है तो इनके हाथ में सत्ता आ जाएगी तो क्या करेंगे. वहीं भाजपा पार्टी के नेता भुपेन्द्र सिंह ने अपने ‘X’ अकाउंट पर ट्विट कर ये लिखा. “घमंडिया गठबंधन में मनमुटाव की बात तो सामने आ ही रहीं थी। अब तो इनके नेतागण एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं कर रहे। घमंडिया गठबंधन के घटक समाजवादी पार्टी को मध्यप्रदेश में एक भी सीट न देकर कांग्रेस ने पहले अपमानित किया, अब कमलनाथ जी @yadavakhilesh यादव की बात भी करना पसंद नहीं कर रहे।” ये भी पढ़े- कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर
कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने पर भी उठे विरोध के सुर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 88 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। सूची जारी होते ही कई सीटों को लेकर विरोध के सुर उठने लगे तो वहीं कई लोगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा रतलाम ग्रामीण से प्रत्याशी बनाए गए लक्ष्मण सिंह डिंडोर का जनता विरोध कर रही है। लोग बाहरी उम्मीदवार मुर्दाबाद के पोस्टर्स लेकर सड़कों पर उतर आए है। सिर्फ यहीं नहीं रतनाम जिले की जावरा सीट से प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल के विरोध में लोगों ने पुतला फूका। साथ ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस की हार का पोस्टर डाला गया। इस पोस्टर में लिखा था बीस हज़ार वोटों से कांग्रेस हारने पर जावरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई। इतना ही नहीं ,महूं से प्रत्याशी बनाए गए रामकिशोर शुक्ला का अंतर सिंह दरबार के समर्थक नारों के साथ विरोध कर रहे। इसके अलावा प्रदेश के सिमरिया ,खातेगांव, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में विरोध के स्वर उठ रहे है। दूसरी सूची के बाद इन नेताओं ने दिया इस्तीफा वहीँ दूसरी सूची जारी होने के बाद कई नेताओं ने पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया तो किसी ने पार्टी छोड़ अन्य दल का दामन थाम लिया। साथ ही महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडे ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से मुक्त होने की बात कही है.वहीँ जावरा विधानसभा 222 से असलम मेव ने जिला उपाध्यक्ष पद एवं परिवहन प्रकोष्ठ के महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जैसा की पार्टी की पहली सूची के बाद कई जगहों के प्रत्याशियों को लेकर विरोध हुआ था। और इस विरोध के डर से कांग्रेस को तीन जगह के प्रत्याशी बदलने पड़े। क्या दूसरी सूची के बाद उठ रहे इन विरोध और इस्तीफे को देखते हुए कांग्रेस फिरसे बदल सकती है अपने प्रत्याशी। यह भी पढ़ें- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखिए क्या है खास
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखिए क्या है खास
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते आते कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें 88 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.लिस्ट में पहली सूची के भी नाम बदले गए हैं.कांग्रेस की पहली सूची में 144 नाम जारी किए गए थे जिनमें से 3 सीटों पर नाम में परिवर्तन हुआ है.अभी तक कुल 229 सीटों पर नाम घोषित हो गए हैं केवल एक सीट बाकी है जिस पर अभी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है. इन सीटों पर बदले नाम सबसे पहले बात करतें है उन तीन सीटों की जिन पर उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं.इन में नाम है दतिया सीट का जहाँ से पहले अवधेश नायक का नाम सामने आया था अब उस सीट पर राजेन्द्र भारती को टिकट दिया गया है.दूसरी सीट है पिछौर जहाँ से पहले शैलेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया था अब इनका नाम बदलकर अरविंद सिंह लोधी का नाम जारी किया गया है.तीसरी सीट गौटेगांव है जहाँ से पहले शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया अब इस सीट से एनपी प्रजापति का नाम जिया गया है.इन सीटों पर जमकर विरोध हुए थे जिसके कारण पार्टि को नाम बदलने पड़े. कुल सीटों का 13 प्रतिशत महिलाओं के नाम कांग्रेस के इन 229 उम्मीदवारों में से 30 सीटों पर महिलाँए उम्मीदवार बनी हैं यानी कुल सीटों की 13 प्रतिशत महिलाओं के नाम है.अब हम बात करते है उस सीट की जिसपर अभी तक उम्मीदवार नाम घोषित नहां किया गया है ये सीट है बैतूल जिले की आमली सीट. बची हुई इस एक सीट की कहानी आपको बतादें कि बीते दिनों से प्रदेश में चर्चा का विषय रहने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को पार्टि आमला विधानसबा से टिकट देना चाह रही है अभी तक इस्तिफा मंजूर ना होने के कारण वह फिलहाल चुनाव लड़ने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं जिसके कारण पार्टि ने अभी इस सीट को बचाकर रखा हुआ है क्योंकि यदि निशा इस सीट से खड़ी होती हैं तो पार्टि के सीट जीतने के चांसेस ज्यादा हो जांएगे. नकुलनाथ द्वारा घोषित नाम भी लिस्ट में शामिल हालही में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने तीन नामों का ऐलान किया था जिसपर बीजेपी ने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए थे बतादें कि वह तीनों नाम कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं.नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना से नीलेश उईके, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पथरिया से सोहन वाल्मीकि का नाम घोषित कर दिया था जो कि एक दम सही निकला. यह भी पढ़ें- विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में दिलाई चौथी जीत
विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में दिलाई चौथी जीत
“पुणे का एमसीए स्टेडियम में विराट कोहली ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। गुरुवार को पुणे में खेले जा रहे विश्व कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 4 रन चाहिए थे, लेकिन विराट कोहली ने एक सिंगल रन के बजाय एक छक्का मारा, जिससे भारत ने विश्व कप में अपनी चौथी जीत हासिल की। इसमें एक ऐसा कीर्तिमान शामिल है जिसे तोड़ना शायद संभव नहीं था। भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप के मुकाबले में भारत ने सारे रिकॉर्ड हासिल किए हैं। भारत के खिलाड़ी अपनी चौथी जीत के बाद सबको यह दिखा दिया कि इस वर्ल्ड कप का ताज प्राप्त करेगा भारत। विराट कोहली ने एक नया इतिहास रचने का इरादा किया है। सबसे अधिक शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से केवल एक कदम पीछे खड़े हैं। विराट और रोहित दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप में नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले विराट ने कल 26,000 रन की मील का पत्थर फोड़ा। इसी के साथ, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने विश्व कप में अपना पहला शतक भी बनाया। गिल ने 55 गेंदों पर 53 रन बनाए, जबकि रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, श्रेयस अय्यर ने 19 रन बनाए और के एल राहुल ने 34 रन बनाकर मैच को विराट के साथ समाप्त किया। विराट ने 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में चौथी जीत दिलाई। भारत और बांग्लादेश के मैच में विराट मैच के शीर्षक हैं। विराट कोहली ने इस मैच में 6 चौके और 4 छक्के मारे, और उनकी खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दी। बांग्लादेश ने 257 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा था। भारत ने 7 विकेट खोकर और 42वें ओवर पर ही जीत हासिल की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने विश्व कप का चौथा मैच जीता है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने के रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर पहले हैं, और विराट कोहली ने बनाया दूसरा स्थान. ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप में भारत का चौथा मैच, भारत को मिला 257 रन का टारगेट
वर्ल्ड कप में भारत का चौथा मैच, भारत को मिला 257 रन का टारगेट
आज यानि 19 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 17वां नम्बर और भारत का चौथा मैच भारत का बांग्लादेश के साथ शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का टारगेट दिया है. भारत कि ओपनिंग करने आए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल. बांग्लादेश से पहले गेंदबाजी करने शोरिफु मोहम्मद आए है. इसी के साथ रोहित ने चौके के साथ खाता खोला पहले ओवर में हि रोहित ने दो चौके मारे. शुभमन गिल ने भी चौके के साथ शुरू किया. 14 रन के साथ दूसरे ओवर कि समाप्ती हुई. लगता है आज राहुल का दौड़ने का मन नही है, क्योकिं चौके छक्के लगाए जा रहे है. नसुम अहमद तीसरे ओवर की शुरूआत कर रहे है. रोहित ने 21 बॉल पे 31 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का है. 9वें ओवर की पर भारत ने बनाए 50 रन बिना किसी नुकसान के रोहित और शुभमन टिके हुए. दसवें ओवर में गिल ने दो छक्के मारे. शुभमन और रोहित दोनों मिल के बांग्लादेश को धोए जा रहे है. 12ओवर पे 80 रन पुरे हो चुके है. एक बार फिर हसन दास की बॉल पे रोहित ने मारा छक्का. 48 रन बनाकर रोहित शर्मा हमन की बॉल पे कैच आउट हुए. बांग्लादेश को मिला पहला विकेट. रोहित के जाने के बाद विराट कोहली मैदान में आ चुके है. आते ही कोहली ने मारा छक्का 3 बॉल में 1 चौका 1 छक्का. 14.4 ओवर में भारत 111-1 पर खेल रहा है. 16 ओवर पे 115 रन भारत ने बनाए है. शुभमन गिल ने 52 बॉल पे बनाया अर्धशतक, भारत के 18.2 ओवर पुरे हो गए. बांग्लादेश को एक और सफलता मिली 53 रन पे शुभमन गिल मिराज की बॉल पे महमुदुल्लाह ने कैच आउट किया. 48 बॉल पे विराट ने अर्धशतक बनाए. भारत ने 27 ओवर पे 171 रन बना लिए है. वर्ल्ड कप में विराट ने सचिन को भी पछाड़ा बांग्लादेश से जीतने के लिए केवल 4 रन चाहिए. विराट ने सिंगल रन छोड़ मारा छक्का और भारत को विश्व कप में चौथी जीत मिली. विराट ने नया इतिहास बनाने की ठान लि है. सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से केवल एक कदम पिछे विराट कोहली खड़े है. विराट और रोहित दोनों ने मिल कर वर्ल्ड कप नये-नये रिकॉर्ड बनाए है. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाले विराट ने कल 26 हजार रन बनाए. इसी के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक बनाया. विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में चौथी जीत दिलाई. ये भी पढ़े-एमसीए स्टेडियम भारत और बांग्लादेश आमने-सामने, बांग्लादेश ने जीता टॉस