प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम लिखा पत्र
आपने ऐसा तो अक्सर सुना होगा कि किसी आम नागरिक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा हो लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री ने आम जनता के नाम पत्र लिखा है.दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम एक खुला पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने प्रदेश के विकास कार्य और जनहित की योजनाओं का जिक्र करते हुए जनता का समर्थन मांगा है.आज यह पत्र बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की मौजूदगी में जारी किया है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि “मेरे प्यारे मध्य प्रदेश वासियों ,माँ नमदा के इस पावन धरा को मेरा प्रणाममैं जब भी मध्य प्रदेश आता हुं, आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है।आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है ,वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्ष में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को जहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके चलते मध्य प्रदेश देश के टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है।” गिनाए ये विकास कार्य प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते हैं कि ” इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्य प्रदेश में हुए 5 लाख किलोमीटर से भी अधिक सड़कों के निर्माण 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से अधिक घर में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। ये 20 वर्ष न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के रहे हैं ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं।आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि ,महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं, जिनके चलते आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।” यह कहकर किया पत्र का समापन प्रधानमंत्री ने पत्र में महिलाओं ,युवाओं,आदिवासियों की हित की योजनाओं की भी बात की साथ ही पत्र के अंत के कहा ” मेरा सदा मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी ,मुझे विश्वास है कि उसी तरह से आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनायेंगे।” यह भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर
एमसीए स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने, बांग्लादेश ने जीता टॉस
भारत और बांग्लादेश के बीच भारत का चौथा मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में शुरू हो गया है. बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया अब भारत मैच जीत के दिखाएगा. टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने पिछले खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतर रही है. बांग्लादेश से बल्लेबाजी के लिए लिटन दास और तंजीद हसन आ रहे है. भारतीय टीम से गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह आ रहे है. बांग्लादेश ने 3 ओवर में 5 रन बना लिए हैं. बांग्लादेशी टीम ने 6 ओवर में 19 रन बनाए है जिममें तंजीद 9 और लिटन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते हुए इंजर्ड हो गए. हार्दिक पंड्या का ओवर पुरा करने के लिए 7 साल बाद गेंदबाजी करने आए विराट कोहली. हार्दिक पंड्या ने मैदान में ही फिजियो से उपचार भी कराया लेकिन वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे. इसी लिए कप्तान रोहित ने उनको इलाज के लिए मैदान से बाहर भेज दिया है. भारत को पहले विकेट की जरूरत है. बांग्लादेश ने 13 ओवर्स में 82 रन बना लिए है. इसी के साथ कुलदीप ने भारतीय टीम को पहला विकेट दिया है. बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन को 51 रन पर आउट कर दिया. भारत को एक और सफलता मिली गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हसन को आउट किया. बांग्लादेश ने 110 रन बना लिए है. मेहदी हसन मिराज ने 3 रन पर मोहम्मद सिराज की गेंद सिधे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथ में और मेहदी हसन मिराज आउट हो गए. केएल राहुल ने एक शानदार कैच लिया है. संभलकर खेल रहे थे लिटन दास लेकिन 66 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए. शुभमन गिल ने लिटन दास का कैच पकड़ा है. भारतीय टीम ने 5 विकेट ले लिया है. बांग्लादेश ने 42 ओवर पे 200 रन बना लिए है. एक बार फिर भारत ने मुशफिकुर को कैच आउट किया. बुमराह ने शानदार कैच लिया. बांग्लादेश ने भारत को दिया 257 रन का टारगेट बांग्लादेश 46 ओवर में 6 विकेट और 225 रन बना चुकी है. 47 ओवर पे के एल राहुल ने सिराज की बॉल पर नसुम को कैच आउट किया. 47 ओवर पे बांग्लादेश के 7 विकेट और 233 रन 16 बॉल बाकी है. बांग्लादेश के 248 रन आखरी के 6 बॉल बचे है. बुमराह ने कमाल कर दिया सिधे स्टम्प ही उड़ा दिया. बांग्लादेश ने छक्के के साथ समाप्ती किया. 257 रन 8 विकेट पे मैच समाप्त. बमराह ने 2, जडेजा ने 2 और सिराज ने 2 विकेट लिए. ये भी पढ़े- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मे भारत का चौथा मैच, बांग्लादेश और भारत
राजधानी भोपाल में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही राजनैतिक दलों के बीच कहीं ज़ु़वानी जंग छिड़ी हुई है,कहीं सोशल मीडिया पर बयानबाजी चल रही है तो कहीं पोस्टर वॉर जारी है.अलग अलग तरह से पार्टियाँ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं .इसी के चलते आज भी प्रदेश की राजधानी भोपाल में “झूठी कांग्रेस के झूठे वादे” के पोस्टर्स लगाए गए. फिर शुरु हुआ राजधानी में पोस्टर वॉर चुनावी मौसम में एक बार फिर से राजधानी में पोस्टर वॉर का दौर शुरू हो गया है.कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के जारी होने के बाद आज राजधानी में , झूठी कांग्रेस के झूठे वादे, के पोस्टर्स लगाए गए.पोस्टर में पीसीसी चीफ कमलनाथ ,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के फोटो लगाए गए हैं. पोस्टर में कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी के झूठे वादों के बारे में बताया गया है.साथ ही पोस्टर में कमलनाथ को करप्शननाथ के तौर पर सम्बोधित किया है.इसमें एक ओर लिखा हुआ है कि (वादा – आन्दोलनकारी किसानों के प्रकरण वापस लेंगे) ,आगे लिखा हुआ है कि (सच्चाई – कांग्रेस द्वारा मुलताई में आंदोलनकारी किसानों की गोली मारकर हत्या). पोस्टर्स राजधानी में कई जगह देखने को मिल रहे हैं जैसे मेट्रो स्टेशन,रानी कमलापति रेलवे स्टेशन,बेतवा अपार्टमेंट ,बीएसएस कॉलेज, ऐम्स आदी.आपको बतादें कि पोस्टर्स में कमलनाथ को मध्य प्रदेश से दूर रखने की भी बात कही गई है. यह भी पढ़ें- 17 नवस्बर को एैसा क्या है, जो जयवर्धन सिंह की पत्नी की खुशी का ठिकाना नही
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मे भारत का चौथा मैच, बांग्लादेश और भारत
2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का आज चौथा मैच है. अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैच खेले और तिनों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया और तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से बराया. आज यानि 19 अक्टूबर को भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. बांग्लादेशी टीम को भारतीय टीम को बिल्कुल हल्के में नही लेना चाहिए. हाल हि में बांग्लादेश ने एशिया कप में भारत को हराया है. आपको बता दें कि दोनों टीमें पुणे के एमसीए स्टेडियम में अपना मैच खेलेंगी. 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए दूसरे नंबर पर है. आज के मैच में भारतीय टीम पुरी कोशिश करेगी कि बांग्लादेशी टीम को हराकर एशिया कप में मिली हार का बदला चुकता कर सके. वर्ल्ड कप के चौथे मैच में भारतीय टिम रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव. बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी जो भारत से मुकाबला करेंगे शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ये भी पढ़े- कांग्रेस ने जारी किया अपना वचन पत्र ,किया जनता से ये वादा
17 नवम्बर को ऐसा क्या है, जो जयवर्धन सिंह की पत्नी के खुशी का ठिकाना नहीं
जब से मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है, सभी राजनेताओं की खुशी का ठिकाना नही है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की बहू यानी जयवर्धन सिंह की पत्नी सृजाम्या सिंह चुनाव की तारीख को लेकर काफी खुश है. जयवर्धन की पत्नी सृजाम्या सिंह की खुशी की वजह क्या है, इस बात का खुलासा उनके पती जयवर्धन ने खुद किया है. जयवर्धन ने बताया कि, “जैसे ही मध्यप्रदेश विधानसभा की डेट का ऐलान हुआ, उसी वक्त पत्नी का फोन आया. वह बहुत खुश थी. मैंने पुछा क्या हुआ आप इतनी खुश किस बात से हैं? मेरी पत्नी ने बताया कि, चुनाव कि डेट 17 नवम्बर है, उसी दिन हमारा जन्मदिन भी है. जयवर्धन ने बोला यह तो बहुत खुशी की बात है. हमारे लिए यह एक शुभसंकेत है. मैं जनता से वोट मांगूंगा, लेकिन मेरी पत्नी जनता का आशीर्वाद लेगी और जन्मदिन पर जनता से तोहफा मांगेगी कि हाथ के पंजे को आशीर्वाद मिले.” कौन है जो जयवर्धन सिंह को चुनाव में टक्कर देंगी वर्तमान में दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह राघोगढ़ से विधायक हैं. इस बार फिर कांग्रेस पार्टी ने जयवर्धन पर भरोसा किया और राघोगढ़ से टिकट दिया है. राघोगढ़ से भाजपा ने जयवर्धन से मुकाबल के लिए प्रियंका मीना को टिकट दिया है और आम आदमी पार्टी ने राघोगढ़ से जयवर्धन के खिलाफ मैदान में ममता मीना को उतारा है. इस बार राघोगढ़ में जयवर्धन दो महिलाओं से मुकाबला करेंगे. ये भी पढ़े- एमपी में इस सर्वे ने सबको चौकाया , दिखा सबसे कम बेरोज़गारी दर