वचन पत्र जारी कर कांग्रेस ने जनता से किया ये वादा
मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारी ज़ोरों शोरों से चल रही है ।एक तरफ जहाँ हाल ही में कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई।वहीं अब राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं द्वारा 1290 वचन और 125 मुख्या बिंदु का वचन पत्र जारी किया गया है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा संसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कांतिलाल भूरियासमेत कई नेता उस सभा में मौजूद थे। MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया है । जिसका फायदा उन्हें कर्नाटक और हिमाचल के जीत का एक प्रमुख फैक्टर था। वहीं अब कांग्रेस द्वारा जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां शामिल है। कमलनाथ ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ भी योजना बनाए जाएंगे। ये हैं कुछ बड़े वादे : नारी सम्मान के तहत महिलाओं को देंगे 1500 रूपये। सिलिंडर 500 रुपये में देंगे। इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ करेंगे । पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे। सिंचाई के लिए किसानों को 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे। किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे। किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे। बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000 करेंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे।शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे। < संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे< तेंदूपत्ता मजदूरी की दर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।< पढ़ो-पढ़ाओ योजना में सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा निःशुल्क साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000 एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रूपए प्रतिमाह देंगे।< आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।< किसानों के लिए गेहूं का 2600 और धान का 2500 रूपए मूल्य देगी।< नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।< कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं पुनः प्रारंभ करेंगे। गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।< सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5 रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे।< युवाओं के लिए घोषणा करते हुए लिखा कि, सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।< प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर करेंगे।< प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।< प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।< पिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां-शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भर्ती की जाएंगी। ये भी पढ़े – बसपा ने जारी की पांचवी लिस्ट , बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा
समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से किए ये 12 बड़े वादें, वचन पत्र जारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने भी अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वचन पत्र को पोस्ट भी किया है, अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश की जनता से 12 बड़े वादे किए हैं. इसी के साथ यदि मध्यप्रदेश में सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बन गई तो वह मध्यप्रदेश की जनता को मेनिफेस्टो के द्वारा गारंटी देते है कि वह यह 12 वादे पुरे करेंगे. पहले तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरना चाहती थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के साथ सीट बाटने की बात नही बनी तो उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दम पर अकेले ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला कर लिया है. इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने आज यानि 10/17/2023 को अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश की जनता को अपना संदेश देते हुए बोले, “मप्र ने समाजवादी पार्टी के विधायक चुनकर सपा को सदैव एक सकारात्मक संदेश दिया है, और इस बार पिछली बार से ज्यादा विधायक चुनकर मप्र की जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी. ये आशा है और जनता से मै एैसा अपील भी करता हु”. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के वह 12 वादें जो वचन पत्र में लिखे है पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं आदिवासियों को उनका हक और सम्मान देंगे.जातीय जनगणना कराएंगे.आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देंगे.पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देंगे.महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना लागू करेंगे.महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पांस सिस्टम बनाएंगे.मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप देंगे.रिटायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देंगे.300 यूनिट बिजली फ्री देंगे.किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे.युवाओं को रोजगार की गारंटी देंगे.गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देंगे. ये भी पढ़े-एैसा क्या हो गया जो कांग्रेस के पूर्व सीएम कमनलाथ ने दिया इतना बड़ा बयान
ऐसा क्या हो गया जो कांग्रेस के पूर्व सीएम कमनलाथ ने दिया इतना बड़ा बयान
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टीया अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर रही है. कांग्रेस ने भी अपनी सूची कर दी है. जैसे ही पहली सूची जारी हुई पार्टी के कई कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर बगावत पर उतर आए है. पिछले 48 घंटे के अन्दर ही कई बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया. ऐसे ही पार्टी से बगावत पर उतरे वीरेंद्र रघुवंशी दरअसल बात यह है कि भाजपा पार्टी से टिकट ना मिलने पर वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाईन कर ली थी. शिवपुरी जिले की कोलारस सीट पर वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट मिलने वाला था, लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया और शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी की जगह केपी सिंह को टिकट दिया गया है. जिसके विरोध में वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. पहले तो कमलनाथ वीरेंद्र के समर्थकों को समझाने की कोशिश की लेकिन आप सबको तो पता ही है कमलनाथ कितने गुस्से वाले है. इंडिया टीवी के प्रोग्राम “चुनाव मंच” में भी कमलनाथ का गुस्सा देखने को मिला था. जब वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक नहीं माने और नारेबाजी करने लगे तब कमलनाथ ने जो कहा वह तेजी से वायरल हो रहा है. कमलनाथ ने बोला कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है, “आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी की जगह केपी सिंह को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उसे लेकर ‘X’ पर काफी ट्विट कर रहे है. जिसके बाद इस पर दिग्विजय सिंह ने भी ट्विट कर जवाब दिया है. गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना कमलनाथ की यह वीडियो तेजी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो को ट्विट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने लिखा,“यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता, कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती’ गौरव भाटिया के ट्विट का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह का भी ट्विट आ गया. दिग्विजय सिंह ने ट्विट पर लिखा, ‘जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्य पूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं.’ ये भी पढ़े- बसपा ने जारी की पांचवी लिस्ट , बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा
बसपा ने जारी की पांचवी लिस्ट,बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ एक महिना बचा है। ऐसे में तमाम राजनैतिक पार्टियाँ अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। कांग्रेस ने रविवार को 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की। जिसके बाद बसपा ने मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव-2023 के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी। इस सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि पार्टी ने बीजेपी छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले नेताओं पर भरोसा जताया और टिकट दिया है। कौन है उम्मीदवार बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई पांचवी सूची में भिंड की लहार से बीजेपी के पूर्व विधायक रसाल सिंह को उसी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं सतना की नागौद सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को भी उसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा सतना जिले की सतना विधानसभा सीट से रत्नाकर चतुर्वेदी, अशोक नगर की अशोक नगर विधानसभा सीट से धनपाल सिंह और बालाघाट की बालाघाट सीट से कमल सिंह राउत को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के कुल 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में उतरी सभी पार्टियां अपनी हर रणनीति अपना रही है। आये दिन उम्मीदवारों की नई-नई लिस्ट सामने आ रही हैं। बसपा अब तक 5 सूची जारी कर चुकी है, जिसमें 78 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बीएसपी ने पहली सूची में 7, दूसरी सूची में 9, तीसरी सूची में 26, चौथी सूची में 31 नामों का ऐलान किया है और पांचवी सूची में 5 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. ये भी पढ़े – इन जगहों पर कांग्रेस ने करी परिवारवाद की राजनीति