Aayudh

सिंधिया ने किया ये काम ,हर तरफ हो रही चर्चा

मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है। इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है। सबकी निगाहे इस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगी हुई हैं और इनकी निगाह ग्वालियर-चंबल संभाग पर है। आपको बता दें की , अब तक आए तमाम सर्वे में तमाम सर्वे के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नेता ग्वालियर-चंबल संभाग में पूरी तरह से एक्टिव है। साथ ही जनता और कार्यकर्ताओं को रिझाने तमाम कोशिशें करते हुए दिख रहे हैं। सिंधिया ने मंगलवार को चंदेरी विधानसभा में लगातार 8 घंटे में तीन बैठके की। जिसमें हजारों पोलिंग एजेंटो की अलग-अलग मंडल क्षेत्र में बैठक ली। सिंधिया का इस तरह से एक्टिव होना बता रहा है कि भाजपा सभांग से मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सीट को अपने नाम करेगी। सिंधिया पहुंचे चंदेरी आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में पिछले 10 साल से कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस के विधायक व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले नेता जब चंदेरी आए थे। उस दौरान उन्होंने चंदेरी के विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ गलती हमारी है। जिसकी वजह से यहां के विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं। हालाँकि , स्थानीय विधायक ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वे किसी राजा-महाराजा की चमचागिरी करके विधायक नहीं बने हैं। हाथ के पंजे की वजह से विधायक बना हूं। सिंधिया ने मंच से 15 सेकेंड में दस बार एक ही नारा कार्यकर्तओं से लगवाया। यह नारा था ,” आई-आई भाजपा आई” । इसके बाद सिंधिया ने मंच से कहा कि,मेरे हिसाब से इस संसार में तीन भगवान हैं।एक जानदाता( डॉक्टर), दूसरा अन्नदाता और तीसरा मतदाता। ये भी पढ़े – कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

चुनाव के पहले एकांतवास में नज़र आये सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लगाने के कुछ घंटों बाद ही बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की गई। उसके बाद से मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी कूल मूड में नज़र आ रहे हैं। हाल ही में सीएम शिवराज ने अपने X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर एक पोस्ट किया जिसमें वे ऋषिकेश के गंगा नदी के किनारे एक पत्थर पर बैठे हैं। उनके हाथ में किताब है। उस तस्वीर में वे शांती का लुफ्त उठाते नज़र आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उनहोंने लिखा-“मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह है; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगी।” सीएम शिवराज सिंह के पोस्ट पर कमलनाथ का बयान पोस्ट के कुछ देर बाद ही ये पोस्ट चर्चा का विषय बन गया। विपक्षी दल को अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला की आखिरकार शिवराज चुनावों के ऐलान के साथ ही अचानक एकांतवास में क्यों चले गए? उसी बीच अब कमलनाथ का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज के पोस्ट पर तंज कस्ते हुए कहा “जिस गंगा किनारे आप शांति की तलाश में कैमरे की टीम लेकर गए हैं उस गंगा मां के ‘गंगाजल’ पर उनके दल की भाजपा सरकार द्वारा ही जीएसटी लगाकर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।” कमलनाथ के ट्वीट पर कैलाश विजयवर्गीय का तीखा प्रहार कमलनाथ के ट्वीट से मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई, एक तरफ सीएम शिवराज के पोस्ट पर कमलनाथ ने तंज कसा तो वहीं बीजेपी के राष्ट्र महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के तंज पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा “75 साल की उम्र के बाद लोगों को नींद कम आती है, और वैसे भी कमलनाथ सपने देखते रहते हैं, सपने सच करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।” “शिवराज सिंह चौहान और हमारी टीम ने पैदल चलकर मध्य प्रदेश देखा है। हम गरीबों की परेशानी और दर्द समझते हैं”, जो कभी AC कमरों में बैठकर बयानबाजी करने से सपने सच नहीं होते हैं। इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर तंज कसते हुये यह भी कहा की “कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश अभी देखा ही नहीं है, हेलीकॉप्टर से उड़े हैं, कभी सड़कें देखी ही नहीं है। न तो गरीबों के काम देखें न उनके घर देखें हैं” उनको क्या मालूम होगा? इसके साथ उन्होंने आगे कहा हम इसी कारण जानते हैं गरीब की तकलीफ को समझते हैं। ये भी पढ़े- नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस का पर्दाफाश , जानिए क्या थे कांग्रेस के इरादे

नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस का पर्दाफाश , जानिए क्या थे कांग्रेस के इरादे

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है। आपको बता दें ,राहुल गाँधी ने कहा की मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाएंगे वहीँ सोनिया गाँधी महिला आरक्षण बिल बेहेस के दौरान OBC आरक्षण की बात की थी। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि इस बार के चुनावों में कांग्रेस धर्म और जाति इन दो बड़े फेक्टर के इर्द-गिर्द चुनाव कैम्पेन करेगी। उधर कांग्रेस के इरादों पर भाजपा के डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। आख़िरी समय में कांग्रेस का कास्ट गेम मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि,कांग्रेस अपने ‘लास्ट’ समय में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा।”जिन्हें सनातन की समझ नहीं है वो बात कर रहे हैं पितृ पक्ष की , हम तो अपने पुरखों का सम्मान करते हैं हम उन्हें पानी देते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि इस पक्ष में पुरखे धरती पर आते हैं। नरोत्तम बोले कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही उन्होंने कहा कि ,” हमारी सूची तो पहले से ही आ रही हैं , हम इन दिनों में कोई नया काम नहीं करते।कांग्रेस तो सूची भी जारी नहीं कर पा रही है। उन्होंने सवाल किया कि,ये महाकाल पर ट्वीट करते हैं। राम जन्मभूमि शिलान्यास पर सवाल करते हैं , ऐसा क्यों? गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा – कांग्रेस अपने ‘लास्ट’ समय में ‘फास्ट’ होने के चक्कर में ‘कास्ट’ का गेम खेल रही है और यही कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा। ये भी पढ़े – कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का 9वां मैच भारत और अफगान‍िस्तान आमने-सामने

द‍िल्ली के अरुण जेटली स्टेड‍ियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का 9वां मैच आज यानि 11 अक्टूबर को हो रहा है. इस मैच में भारत और अफगान‍िस्तान आमने-सामने दोनो टीमों का दुसरा मैच है. भारत को अपने पहले मैच में जीत मिली थी तो वहीं अफगान‍िस्तान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ और अफगान‍िस्तान का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ था. 9वें मैच में भारतीय टीम और अफगान‍िस्तान टीम का मुकाबला है जिसमें अफगान‍िस्तान ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतने के बाद अफगान‍िस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आजतक दोनों टीम वनडे क्रिकेट मैच में 3 बार आमने- सामने आ चुकी है, भारत को 2 बार जीत मिली है, एक मैच टाई रहा है. इसके अलावा वर्ल्ड कप में दोनों टीम केवल एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में साथ खेली है. जहां भारत 11 रनों से जीत पाया था. आज के मैच में अफगान‍िस्तान टीम की ओपनिंग रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान कर रहे हैं. शुरू के 5 ओवर में 19 रन बनाए अफगान‍िस्तान ने. इसी के साथ पहला विकेट केएल राहुल के हाथ मिला इंडिया को और अफगान‍िस्तान का स्कोर 32/1 हो गया है. अफगान‍िस्तान टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन से बनाए 200 रन. भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया बड़ा झटका एक ही ओवर में 2 विकेट इसके बाद 235 रनों पर 7वां कैच आउट. अफगानिस्तान का आठवां विकेट 261 रन पे 8 विकेट, इसी के साथ अफगान‍िस्तानी टीम ने 8 विकेट पर 272 रन बनाए है. भारतीय क्रिकेट टीम को मिला 273 का टारगेट. अफगानिस्तान क्रिकेट टाम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार बैटींग के साथ 80 रन बनाए. अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ा दी गई, हर खर्च का हिसाब देना होगा

विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ा दी गई, हर खर्च का हिसाब देना होगा

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में खर्च की लिस्ट जारी हो गई है. पोहा, समोसा, टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत सभी के दाम तय कर दिए गए है. दरसल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि डेट आगई है एैसे में विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेता चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे. इसके साथ ही एक-एक खर्च का हिसाब चुनाव आयोग को देना पड़ेगा. यही नही अगर मंच पर नेता जी तकिए पर बैठते है तो उसके भी 10 रुपए खर्च में जोड़े जाएंगे. 275 प्रकार के आयटम का किराया तय किया गया है. जिसमें अंजीर मिठाई के 1045 रुपए किलो चुकाने होंगे तो काजू कतली के 979 रुपय मिल्क केक के 484 रुपय देने पड़ेंगे. कोई भी मिठाई हो बर्फी या बूंदी के लड्डू सबके खर्च के हिसाब देने होंगे. इन सभी सामान के दाम भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह तय किए है. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में खर्च की सीमा 28 लाख रुपए थी। जिसे बढ़ाकर 40 लाख रुपय कर दिया गया है. इस बार हर खर्च पर कड़ी नजर रखने की बात अफसरों ने कही है। हेलिकॉप्टर से प्रचार करना हो या मंच सजाना हो सबके खर्च जोड़े जाएंगे. प्रचार- प्रसार के लिए उपयोग किए जाने वाले 18 वाहनों का भी किराया तय किया गया है. इनमें 1+4 सीटर हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन, 2+5 हेलिकॉप्टर डेल 407 सिंगल इंजन और 2+5 सीटर हेलिकॉप्टर अगस्ता का किराया भी फिक्स किया गया है। हेलिकॉप्टर का किराया प्रतिघंटे के हिसाब से आयोग द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही खर्च में जुड़ेगा। नाश्ते में अगर समोसा, पोहा, जलेबी या चाय दे रहे है तो उसके 60 रुपए लगेंगे. खाने की बात करे तो, दाल – बाफला की थाली 180 रुपए में, वीआईपी लंच पैकेट भी 180 रुपए में, लंच पैकेट मीडियम है तो 150 रुपए, लंच पैकेट सादा है तो 100 रुपए देने पड़ेंग. डालडा से बनी मिठाई के दाम 350 रुपए प्रति किलो और शुद्ध घी में बनी मिठाई के दाम 460 रुपए देने होंगे. चुनाव के दौरान सभा में उपयोग होने वाली चिजें दरी, परदा, तकिया, गद्दे,कंबल, टेबल, पंखा, कूलर, स्पेशल कूलर, तखत, ड्रम, टब, कुर्सी कवर रंगीन चादर, नग वाले गद्दे, और सभा के दौरान नेताजी को स्पेशल बुडन सोफे पर भी बैठाया तो उसके 950 रुपए देने होंगे। ये भी पढ़े- कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल ज़मीन से लेकर सोशल मिडिया तक एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह को टिकट देने को लेकर तंज कसा। अब इसपर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया। दरअसल, विथ कांग्रेस नाम के एक्स एकाउंट से एक पोस्ट डाली गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा गया की , “मामा का श्राद्ध” ! इसमें आगे लिखा है “श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी – सिंधिया इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X अकाउंट पर लिखा की , “राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। ” इसके साथ ही उन्होंने लिखा , ” जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।” सिंधिया के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कार्तिकेय चौहान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया आपको बता दें , सीएम शिवराज को लेकर की गई इस विवादित पोस्ट को लेकर पहले बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पोस्ट को रिट्वीट टैग करते हुए अपने एकाउंट पर ट्वीट किया- “समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं,आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं. मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं. क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आँख मिला पायेंगे?” हालाँकि कार्तिकेय की प्रतिक्रिया के बाद विथ कांग्रेस हैंडल से पोस्ट हटा दी गई। वहीं,एमपी कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कार्तिकेय की पोस्ट को शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिक यह ट्वीट कांग्रेस ने नहीं किया है और आपके पिता को ईश्वर दीर्घायु करें। ये भी पढ़े – ऑक्शन के पहले दिन ही पवन सेहरावत का रिकॉर्ड ब्रेक