भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड मेडल
एशियन गेम्स में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने चौथी बार गोल्ड मेडल जीता है.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से मात दी है. जापान को हराने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स में आज यानि 6 अक्टूबर को पिछली चैम्पियन हॉकी टीम जापान को 5-1 से हराया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गोल किए. मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागे. जापान की टीम के सेरेन तनाका ने एक ही गोल किया. अब इसी जीत के साथ भारत ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. 2023 के एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले के 48वें मिनट में ही एक शानदार गोल किया. इसके बाद भारत ने चौथे क्वार्टर में एक गोल दागा. तीसरा गोल सेरेन तनाका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 4-1 किया और 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन गोल करके भारत को 5-1 की शानदार जीत दिला दी. भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने चौथी बार जीता एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड इसके पहले भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 3 बार स्वर्ण पदक जीता है. 2023 एशियन गेम्स के पहले भारत ने 1966, 1998 और 2014 में स्वर्ण पदक जीता था. आज तक भारत ने इस एशियन गेम्स में एक भी मुकाबला नही हारा है. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ीयों के नाम हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), कृष्ण पाठक(गोलकीपर), वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह,, संजय, सुमित, नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, अभिषेक, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय. ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड आमने-सामने
शहवाज ने बनाया हिंदू युवती को लव जिहाद का शिकार
मध्यप्रदेश के जिला दमोह से एक बार फिर एक चौका देने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक 20 साल कि युवती द्वारा लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है। दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करते हुए युवती ने अपने दोस्त शाहवाज खान पर शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया। लव जिहाद का पूरा मामला ये ताज़ा मुद्दा दमोह क्षेत्र का है युवती ने बताया की आरोपी शहवाज खान पिता नसीर खान उसके घर के पास धगट बाजार मोहल्ले के पास का था डेढ़ साल पहले उस युवती कि उस युवक से दोस्ती हुई उसके बाद वे दोनों रेस्ट्रॉन्ट में मिलने लगे फिर एक बार उस युवक ने उससे शादी का वादा किया और शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसके बाद जब कई बार उसने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और जब युवती ने मना किया तो उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी। युवती ने बताया कुछ दिनों बाद करीब रक्षाबंधन के 20 दिन पहले भी युवक ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और कहा यदि मुझ से शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ेगा और यदि ये बात किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उसके बाद उसने बताया कि वो डर गई थी इसलिए किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन बाद में उसने अपने माता पिता को इस बात की जानकारी दी और गुरूवार शाम अपनी बहन के साथ थाने एफआईआर दर्ज करने पहुंची। ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति साथ ही युवती ने पुलिस प्रभारियों पर केस नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया जहाँ युवती द्वारा देर रात इंतज़ार के बाद अपना केस रजिस्टर करवाया गया। जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस पहले तो उसके केस लिखने की बात को टालती रही पर लड़की वहां से टस से मस नहीं हुई। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी पैसे वाला है शायद इसलिए पुलिस उसके साथ गांठ करना चाहती थी लेकिन गुरूवार देर रात 1:30 बजे थाना प्रभारियों ने मजबूरी में उसका केस दर्ज किया और मेडिकल परिक्षण कराया।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आरके दोगने के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव कि गर्मी तेज़ है हरदा जिले में एक अलग ही तरह की राजनीति देखने को मिल रही है एक तरफ जहाँ यात्राओं का दौर जारी है उसी में अब तंज कसने का एक और नया तरीका शुरू हो गया है जिसे पोस्टरवॉर कहते हैं।हरदा में इन दिनों पोस्टरवॉर का माहौल जारी है। जहाँ हाल ही में कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कृषि मंत्री कमल पटेल को करप्शन पटेल कह कर सम्बोधित किया और पोस्टर पर लिखा 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ। कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज दरअसल ये मामले हरदा का है जिस दिन कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्म दिन था उस दिन कांग्रेस के विधायक रामकृष्ण दोगने ने कमल पटेल के खिलाफ एक पोस्टर जारी करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। हरदा में कमल पटेल के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराये। इस पोस्टेर पर बारकोड के साथ कमल नाथ का फोटो भी था और लिखा है, करप्शन पटेल , 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ। इस पोस्टर को आरके दोगने ने अपने फेस बुक पेज पर भी शेयर किय जिसमें उन्होंने लिखा , “मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई” और पोस्टर शेयर करते ही बवाल मच गया. आरके दोगने के फेसबुक पोस्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं कि नराज़गी दिखी और कमल पटेल के एक समर्थक ने हरदा के सिविल थाने में मामले के खिलाफ आवेदन दिया और एफआईआर दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने पत्रकारों से कहा जिस पोस्टर का पोस्ट हमने शेयर किया है उस में किसी का नाम नहीं लिखा है इसलिए इसमें कोई अपराध बनता ही नहीं है, पुलिस दवाब में आ कर काम कर रही है। आपको बता दें वहीं एक स्थानीय कार्यक्रम के मंच से कृषि मंत्री कमल पटेल ने करारा जवाब दिया कहा “मैं डंके कि चोट पर कह सकता हूँ मेरे तीस साल के राजनीतिक जीवन में कोई भी आदमी आकर कहे कि उन्होंने कहीं किसीका भी काम में एक रुपये लगने दिया हो। साथ ही कहा ऐसे आरोपों को लेकर उनके पास कोई सबूत है तो सामने लेकर आये।” हरदा के सिविल थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरके दोगने के खिलाफ धारा 469 का मामला दर्ज किया गया है। . ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को हुई 1 साल की सज़ा…
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को हुई 1 साल की सज़ा…
मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव सर पर है ऐसे में एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है.आगर मालवा से कांग्रेस पार्टी के विधायक विपिन वानखेड़े को कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है साथ ही उन पर 3 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा, बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति मामला कुछ सालों पुराना है जब विधायक विपिन वानखेड़े ने भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया था.धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक ने पुलिस पर पत्थर फेंके,पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचाया.ऐसे आरोपों के चलते ही कोर्ट द्वारा विधायक को सजा सुनाई गई है.इस मामले में कांग्रेस विधायक सहित कुल 6 लोगों पर ऐसे संगीन आरोप है.
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड आमने-सामने
भारत के हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हो रहा है. 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच हुआ था. जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. आज यानि की 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट का दूकरा मुकाबला हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टॉस हार गई है. पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही है. पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पाकिस्तान टीम ने पहले ही 38 रनों तक अपने तीन विकेट खो दिए. सबसे पहले पाकिस्तान के फखर जमां आउट हुए है. पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी इमाम उल हक को नीदरलैंड के खिलाड़ी पॉल वैन मीकेरन ने कैच आउट कराया. लेकिन लगातार तीन विकेट गवाने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और 120 रन बनाकर पारी को संभाल लिया. किसने कब गवाई अपनी बैटींग पहले फखर जमां 12 रन (15/1) पर आउट हुए.दूसरे बाबर आजम 5 रन (34/2) पर आउट हुएतीसरे इमाम उल हक 15 रन (38/3) पर आउट हुएचौथे सऊद शकील 68 रन (158/4) पर आउट हुएपांचवे मोहम्मद रिजवान 68 रन (182/5) पर आउट हुएछठे इफ्तिखार अहमद 9 रन (188/6) पर आउट हुए 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले पाकिस्तान ने भारत में केवल दो वर्ल्ड कप मैच खेले है. दोनों मुकाबले पाकिस्तान ने भारत के साथ ही खेले है, जिसमें पाकिस्तान को दोनों में हार मिली थी. पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. दुसरा मुकाबला भी पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ही 2011 में खेला था. दुसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 29 रन से हार मिली. पाकिस्तान के उन खिलाड़ीयों के नाम जो वर्ल्ड कप खेल रहे है. इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ. नीदरलैंड के उन खिलाड़ीयों के नाम जो वर्ल्ड कप खेल रहे है. विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रोएलोफ वैन डर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन. ये भी पढ़े-टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका
कांग्रेस के नेताओं को खिलानी पड़ रही अपने कार्यकर्ताओं को कसम
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को बगावत का डर सता रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी पार्टी ने तो अपनी दो सूचियां जारी कर दी है. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी का इंतजार है. बीजेपी ने जैसे ही अपनी दो सूचीयां जारी की वैसे ही 30 से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसी डर से सूची आने के पहले ही कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और दावेदारों को कसमे दिलाकर बगावत न कर करने की सलाह दे रही है. दरसल बात यह है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिले के आष्टा जा रही थी. इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राधाकृष्ण का मंदिर, माता मंदिर और गणेश मंदिर के सामने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा दावेदारों से कसम खिलवाई. जीतू पटवारी बोलें अब आप लोग हाथ ऊपर करके कसम खाओं कि टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन बाकी सब लोग मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों से कसम खिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन नेताओं ने खिलवाई कसम पहले तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को कसम खिलवाई तो वही एक और खबर सामने आई कि दमोह में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई. अभी तक कांग्रेस ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है. उसके पहले ही दावेदार पार्टी को जीत दिलाने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ले रहे हैं. आपको बता दें यह खबर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, मनीष दुबे सहित वर्तमान दावेदार बृजेंद्र राव सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र कटारे, रुद्र प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार सब एक साथ खड़े है. और कसम खा रहे है कि टिकट किसी को भी मिले, सब मिलकर उसे जिताएंगे. उसे ही विधायक बनाएंगे. दरसल बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चौथे नंबर पर आया था. क्योंकि, आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस के दावेदार चुनावी मैदान में उतर गए थे. ऐसे में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. पिछली हार के चलते इस बार कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों को बगावत ना करने की कसम खिला रही है. ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने किया ऐतिहासिक काम ,आज की तारीख होगी इतिहास में दर्ज
सीएम शिवराज ने किया ऐतिहासिक काम ,आज की तारीख होगी इतिहास में दर्ज
मध्य प्रदेश में वोटर्स को साधने के लिए सभी राजनितिक दल कई बड़े वादें कर रही और सत्ताधारी पार्टी भाजपा प्रदेश को कई सौगात दे चुकी है। विधानसभा चुनाव नज़दीक है और आचार संहिता लगने वाली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन में 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने 14 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, जिसमें 12 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण समेत 2 हजार कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” आज की तारीख इतिहास में दर्ज होगी।” आपको बता दें , सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर 53,000 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” भूतो न भविष्यति। यह मध्यप्रदेश के लिए अद्भुत पल है, 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे का समय इतिहास में दर्ज होगा। साथ ही उन्होंने उस ज़माने को याद किया जब सिर्फ चारो और गड्ढे ही दिखाई देते थे। सीएम ने कहा कि, “प्रदेश ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है। अब चारों तरफ विकास देखिए आज सचमुच में मैं गर्व से भरा हूं, आनंद और प्रसन्नता से भरा हूं। जो कल्पना नहीं थी वो किया है। कर्जा क्या होता है आपको पता है ?- सीएम शिवराज सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मां, बहन और बेटी का सम्मान चाहिए इसलिए मैंने सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण बेटियों के लिए किया। हमारी 50 फीसदी बहनें आज मेयर, सरपंच, पार्षद अलग-अलग पदों पर हैं। ये सामाजिक क्रांति है। एक बात और आती है कि कर्ज ले लिया। कर्जा क्या होता है आपको पता है ? भारत सरकार कुछ मापदंड तय करती है कि कोई राज्य इतना कर्जा ले सकता है। वह कुल सकल घरेलू उत्पादन के 3 या 3.5 प्रतिशत के आसपास होता है। उतना लेकर और उससे कई गुना ज्यादा दूसरे राज्यों ने लिया है। हमने विकास के कामों पर खर्च किया है। एमपी में कोई नहीं रहेगा बेघर वहीं कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माइक्रो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के तहत गांवों में फ्री में जमीन देकर मकान मालिक बनाएंगे। एमपी में कोई भी बेघर नहीं रहेगा। आने वाले दिनों में हम शहरों के लिए भी मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना बनाएंगे। ये भी पढ़ें- कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति
कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को खिलाई बगावत ना करले की कसम
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. लेकिन चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को बगावत का डर सता रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी पार्टी ने तो अपनी दो सूचियां जारी कर दी है. लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी का इंतजार है. बीजेपी पार्टी ने जैसे ही अपनी दो सूचीयां जारी की वैसे ही 30 से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसी डर से सूची आने के पहले ही कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं और दावेदारों को कसमे दिलाकर बगावत न कर करने की सलाह दे रही है. दरसल बात यह है कि पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिले के आष्टा जा रही थी. इस बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राधाकृष्ण का मंदिर, माता मंदिर और गणेश मंदिर के सामने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा दावेदारों से कसम खिलवाई. जीतू पटवारी बोलें अब आप लोग हाथ ऊपर करके कसम खाओं कि टिकट किसी एक को मिलेगा, लेकिन बाकी सब लोग मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी के दावेदारों से कसम खिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के इन उम्मीदवारों ने खाई कसम पहले तो पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों को कसम खिलवाई तो वही एक और खबर सामने आई कि दमोह में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई. अभी तक कांग्रेस ने एक भी सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है. उसके पहले ही दावेदार पार्टी को जीत दिलाने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर शपथ ले रहे हैं. आपको बता दें यह खबर दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी गौरव पटेल, मनीष दुबे सहित वर्तमान दावेदार बृजेंद्र राव सिंह, लक्ष्मण सिंह, धर्मेंद्र कटारे, रुद्र प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव के टिकट के दावेदार सब एक साथ खड़े है. और कसम खा रहे है कि टिकट किसी को भी मिले, सब मिलकर उसे जिताएंगे. उसे ही विधायक बनाएंगे. दरसल बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चौथे नंबर पर आया था. क्योंकि, आपसी गुटबाजी के चलते कांग्रेस के दावेदार चुनावी मैदान में उतर गए थे. ऐसे में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. पिछली हार के चलते इस बार कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवारों को बगावत ना करने की कसम खिला रही है. ये भी पढ़े-टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका
कांग्रेस की सूची के इंतज़ार में सपा -बसपा,बुआ-बबुआ बदल सकते है रणनीति
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी विरोधी पार्टियों के गढ़ में सेंध लगाने की रणनीति बना रही हैं। भाजपा ने जहां अबतक तीन सूची जारी करदी है ,सपा ने भी एक सूची निकाल दी है तो वहीँ कांग्रेस अभी तक मंथन ही कर रही। हालाँकि अब सपा और बसपा भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर ही दिख रही है। दरअसल , मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लगभग 50 और समाजवादी पार्टी (सपा) की सौ उम्मीदवारों की सूची तैयार है, लेकिन दोनों पार्टियां कांग्रेस की सूची के इंतजार में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही हैं। हालाँकि ऐसा कयास लगाया जा रहा है की कांग्रेस की सूची में इन दोनों पार्टियों के अनुमान के अनुसार उम्मीदवार नहीं रहे तो दोनों पार्टियां कुछ सीटों में अभी प्रत्याशी बदल सकती हैं। सपा अध्यक्ष का हो सकता है कार्यक्रम सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जल्द ही भोपाल में जनसभा होने वाली है। इस जनसभा के पहले पार्टी लगभग 100 उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने बताया कि “अखिलेश यादव की भोपाल में सभा लगभग तय हो गई थी, पर कुछ पारिवारिक कारणों से उन्होंने सभा को आगे बढ़ा दिया है। एक सप्ताह में दूसरी सूची जारी करने की तैयारी है। “ सपा सौ सीटों पर मान रही अच्छी स्तिथि आपको बता दें कि , इसी महीने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रीवा और खजुराहो में जनसभा कर चुके है। सपा लगभग सौ विधानसभा सीटों पर अपनी स्थिति अच्छी मान रही है। इनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश से सटे जिलों की सीटें हैं। पहले चरण में सात उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी कर चुकी है। उधर, बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने कहा कि ,”पार्टी तीसरी सूची में लगभग 50 प्रत्याशियों के नाम जल्द घोषित करेगी। उन्हें भी कांग्रेस की सूची की प्रतीक्षा है।” ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही लगा बड़ा झटका
8 अक्टूबर यानि की रविवार को वर्ल्ड कप मैच होने वाला है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी टीम इंडिया के नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया था. हम बात कर रहे है, टिम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जिनको डेंगू हो गया है. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले बीमार हो गए हैं. शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब सुभमन गिल मैच खेल पाएंगे या नही यह बात पुरी तरह से स्पष्ट नहीं है. BCCI की मेडिकल टीम शुभमन गिल की तबीयत पर खास नजर रख रही है. टीम प्रबंधन शुक्रवार को फिर से परीक्षण करेगा जिसके बाद यह स्पष्ट किया जाएगा कि वो पहला मैच खेल पाएंगे या नहीं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की तबीयत पर लगातार नजर रख रही है. आजतक के शुभमन गिल के रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज तक 35 वनडे खेले है. वनडे खेल में शुभमन गिल ने 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन बनाए हैं. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं. 11 टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने 11 मैचों में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए और 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं. अब अगर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल नही खेलेंगे तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होगा. क्योंकि गिल ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. अगर हम वेस्टइंडीज दौरे के खराब प्रदर्शन को छोड़ दें तो शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में तो वो अलग ही रूप में थे. गिल की पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27, 121, 19, 58 और 67 रहा है. वर्ल्ड कप के पहले मैच में शुभमन गिल नही तो कौन? अब परेशानी वाली बात यह है कि अगल शुभमन गिल नही खेलेंगे वर्ल्ड कप के पहले मैच में तो उनकी जगह कौन खेलेगा. देखा जाए तो शुभमन गिल की जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन इस महत्वपूर्ण मैच की ओपनिंग कर सकते है. एक और दावेदार है टीम इंडिया के पास केएल राहुल, क्योंकि केएल राहुल एशिया कप में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ये भी पढ़े- आईसीसी वर्ल्ड कप में चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने