Aayudh

आज धार पहुँची प्रियंका गाँधी,कही ये बड़ी बात

जन आक्रोश यात्रा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गाँधी धार पहुंची जहां उनहोंने केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश में हुए घोटालों को लेकर निशाना साधा।आते ही प्रियंका गाँधी ने सबसे पहले टंट्या भील के मूर्ति पर पुष्प अर्पण किया और उनका स्वागत भी किया गया। अपने भाषण की शुरुआत से ही केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कुछ बड़ी बातें गिनवाईं। प्रियंका गाँधी ने लगाए ये आरोप कहा बाकी जगह पर इडी तुरंत आकर जाँच करती है मध्य प्रदेश में 18 साल में 250 घोटाले के मामले हुए 50 से अधिक लोगों की मौत हुई इडी द्वारा यहां अभी तक जाँच क्यों नहीं करवाई गई। जिन बड़े अधिकारियों का हाथ इन घोटालों में था उनके घर इडी ने जाकर जाँच क्यों नहीं की ? साथ ही केंद्र सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा क्या लगता है मध्य प्रदेश का भविष्य क्या है जनता के जवाब को दोहराया कहा राजा अब जा रहा है। मध्यप्रदेश सीएम पर सीधे तंज कस्ते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा पीएम मोदी तो शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं वो तो आपके सीएम भी नहीं बनने वाले हैं। महिला आरक्षण पर भी ऊँगली उठायी और कहा महिला बिल लेकर आये पता चला साल बाद वो लागू ही नहीं हुआ। साथ ही जातीय जनगणना को ले कर भी सवाल उठाये। लोगों से कहा नेता अगर गलती करें तो उनको सबक सिखाने की जिम्मेदारी आपकी है आपका अधिकार है। आप अपने लिए सही नेता चुनें। आगे उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में इतने घोटाले हुए जिसमें मिड डे मील , महाकाल लोक की घटना , सरकारी नौकरी को लेकर हुई घटना के जैसे कई मामले सामने आये पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घोटाले गिनवाते वक़्त उन्होंने एक ऊँगली मुफ्त राशन बांटने पर भी उठाई , कहा आपको बताया जाता है राशन मुफ्त में दिया जा रहा है पर यहां राशन के लिए हमें हाथ जोड़ना पड़ रहा। कांग्रेस सरकार में राशन 60 रु. में मिलता था। तब गैस सिलेंडर 425 रुपए का था। चुनाव से पहले यह सिलेंडर आपको 1125 रुपये में दे रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने कर का मुद्दा उठाते हुए अडानी के करोड़ों रूपये के लोन को माफ़ करने का भी मुद्दा उठाया कहा आपको यह सवाल पूछना पड़ेगाअगर पैसे नहीं हैं तो अडाणी के हजारों-करोड़ों के लोन माफ कैसे हो रहे हैं? मोहनखेड़ा जैन तीर्थस्थल में दर्शन के बाद प्रियंका ने राजगढ़ में सभा को संबोधित किया और भाषण के दौरान उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गाँधी को भी याद करते हुए कहा वे बड़ी हस्ती थी और हमें आपके संस्कृतियों के बारे में बताया करती थीं जिससे नेता और जनता के बीच रिश्ते को नेता निष्ठा से सींचे तो ये मजबूत बनता है। ये भी पढ़ें- मामा को कहा आई लव यू, जवाब में सीएम ने भी कहा लव यू

मामा को कहा आई लव यू, जवाब में सीएम ने भी कहा लव यू

मध्य प्रदेश में चुनाव के दिन सर पर हैं और सभी पार्टियां चुनाव में अच्छे नतीजे के लिए अपना पूरा दम ख़म लगा रही है इसी सिलसिले में शिवराज सिंह भी अपने पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं चुनावी माहौल में शिवराज इन दिनों शहडोल में हैं जहाँ उन्होंने ने वहां की जनता को एक नई सौगात दी। दरअसल कई दिनों से शहडोल के लोगों द्वारा शहडोल से नागपुर के लिए लगातार एक ट्रैन की मांग कर रहे थे सीएम शिवराज ने इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया औरआज उसे अपने अंतिम पढ़ाओ तक पहुँचाने आज शहडोल पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां के शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई आपको बता दें कि ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन,सोमवार को नागपुर से सुबह 11.45 पर रवाना होकर रात को 12.20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स ने खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से अपने आप को रोक नहीं पाया वहीं जवाब में सीएम शिवराज ने भी लव यू कहा। सीएम को कहा आई लव यू 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में नए ट्रेन शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का सम्बोधन किया और अपने भाषण को उनहोंने शहडोल को समर्पित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल ने जब जो मांगा, मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी से उस मांग को पूरा किया आपने कहा शहडोल संभाग हो, शहडोल संभाग बना दिया, आपने कहा हमारे यहां मेडिकल कॉलेज हो, हमने में मेडिकल कॉलेज बनवा दिए, आपने कहा शहडोल में यूनिवर्सिटी हो तो वो भी बनवा दिया। मैंने शहडोल को आपलोगों ने जो कहा सब दिया है। लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच सीधी ट्रेन की लगातार मांग की जा रही थी उसे भी पटरी पर उतार दिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आईटीआई बनने की बात पर कहा कि सतना से भी भव्य आईटीआई शहडोल में बनवा रहा हूं। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई दी और किये गए वादों को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया। ये भी पढ़ें- जबलपुर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

आईसीसी वर्ल्ड कप में चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने

आईसीसी वर्ल्ड कप की भारत में शुरूआत आज हो गई है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमो ने 11 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला है जिसमें दोनों ने 5-5 मैच जीतें है. एक मैच रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. इंग्लैंड की टीम करेगी बैटींग. इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी गेंद पर ही छक्का लगा दिया है. पहले ओवर में ही इंग्लैंड की टीम ने 12 रन बनाए है. इंग्लैंड टीम को पहला झटका डेव‍िड मलान 14 रन पर हुए आउट इस समय इंग्लैंड के 40 रन थे. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का किया फैसला जिसके बाद न्यूजीलैंड को मिला 283 रनों का टारगेट. इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने 43 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए है. न्यूजीलैंड की टीम के11 खिलाड़ीयों के नाम जो 2023के वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे है- डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट. इंग्लैंड टीम के के11 खिलाड़ीयों के नाम जो 2023के वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे है- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड. ये भी पढ़े- भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे

जबलपुर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे.यहां उन्होंने स्मारक और संग्रहालय का भी शिलान्यास किया इसी दौरान प्रधानमंत्री ने देश के अलग अलग शहरों में होने वाले 12 हज़ार 600 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया. मोदी ने भाषण में कहीं ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर दौरे पर हैं जहां उन्होंने कई महत्पूर्ण बातें कहीं वह कहते हैं कि भाजपा गरीबों के लिए काम करती है ,मोदी बताते हैं कि भाजपा की डबल इंजन को सरकार ने नारी सम्मान अधिनियम के तहत नारियों को उनका हक दिलाया,और साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी केवल एक ही परिवार के पोषण के बारे में सोचती है. जबलपुर में कांग्रेस पार्टी पर मोदी ने साधा निशाना वह कहते हैं कि भारत को केवल एक परिवार ने आजाद नही कराया और न ही केवल परिवार ने भारत का विकास किया और जब तक वह लोग सत्ता में रहे तब तक सिर्फ एक परिवार की चरण वंदना की.आज पूरी दुनिया भारत का गुणगान गा रही है पर वह राजनीतिक दल जिनका सब कुछ लुट गया उन्हे अपनी कुर्सी के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता. बीजेपी ने ही भारत को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है .साथ ही आदिवासियों को सम्मान भी दिया है पर जिस पार्टी ने इतने सालों तक सरकार चलाई उन्होंने क्यों कभी आदिवासियों के योगदान को पहचान नहीं दी. और यही लोग भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठा रहे थे. ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की आखिरी कैबिनेट बैठक में मिली 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी

मध्य प्रदेश की आखिरी कैबिनेट बैठक में मिली 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी

आचार संहिता लगने से ठीक पहले सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक की. इस बैठक में उन्होनें कई बड़े फैसले लिए. मध्य प्रदेश में कैबिनेट की आखिरी बैठक का आयोजन कल देर शाम सीएम हाउस में किया गया. इस बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है. 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. महिलाओं के लिए 35% आरक्षण सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक में महिलाओं के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए है. एमपी में अब सीधी भर्ती और सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया जाएगा. इस फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण पाएंगी. कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नाम के आगे से सीएम हटने के पहले कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दे दिए है.आखिरी कैबिनेट की बैठक में पांच नई तहसीलों और आठ नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर को मंजूरी मिल गई है. यह पांच नई तहसीलें उज्जैन, बालाघाट, रायसेन और मंदसौर जिले में बनाई जाएगी. नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पक्ष में भी बड़े फैसले लिए गए. प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अब एक बार ही फीस देनी होगी. इस फैसले को लेकर सीएम शिवराज पिछने दिनों ऐला भी कर चुके थे. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भी फैलसे किए गए है. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड. स्वर्ण कला कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड के साथ-साथ मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. ये भी पढ़ें-चुनाव में होगी नए समीकरणों की एंट्री ! ,क्या “जयस”देगी कांग्रेस का साथ

चुनाव के करीब आते ही मिल गई है 2 जिलों को बढ़ाने की मंजूरी,ये है वो जिले

विधानसभा चुनाव से ठिक पहले मध्य प्रदेश में 2 नए जिले जोड़े गए है. अब मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 53 से बढ़ कर 55 हो गई है. मध्यप्रदेश में आचार संहिता लगने के ठिक पहले सीएम शिवराज ने अपना आखरी फैसला सुना दिया है. मध्यप्रदेश की आखरी कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने का आदेश जारी किए. सीएम शिवराज मैहर और पांढुर्णा दोनों को पहले ही जिला बनाने का ऐलान कर चुके थे. कैबिनेट की आखरी बैठक में इस फैसले पर अमल कर दिया है. आपको बता दें कि पांढुर्णा,सौसर को मिलाकर पांढुर्णा और अमरपाटन,रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बनेगा. पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हलकों को मिलाकर पांढुर्णा नया जिला बनेगा. चुनावी साल में काफी समय पहले से इसकी मांग की जा रही थी. मगर अब जाकर इस पर अमल किया गया है. ये फैसला आखिरी कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया है. 2000 में मध्य प्रदेश के विभाजन के बाद मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 43 थी. उसके बाद 2003 में 3 नए जिले, 2008 में 2 नए जिले, 2013 में 1 नया जिला, 2018 में 1 नया जिला और 2020 में 3 नए जिले बने थे. जिसके बाद मध्य प्रदेश जिलों की संख्या 43 से बढ़कर 53 हो गई थी. 2023 में 2 और नये जिलों को मंजूरी मिल गई है. अब मध्य प्रदेश में कुल 55 जिलों की संख्या है. आकार में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा जिला (11815 वर्ग किलोमीटर) है, और आकार में मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला दतिया जिला (2694 वर्ग किलोमीटर) है। लंबे समय से चल रही थी दोनों जिलों की मांग आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मैहर को जिला बनाने की यह मांग काफी पहले से चल रही थी. जनता के साथ-साथ स्थानीय विधायक ने भी कई बार सीएम शिवराज के सामने ये मांग कर चुके थे. जिसके बाद मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक वीडिया संदेश के जरिए बताया था कि सीएम शिवराज आने वाले समय में मैहर को जिला बना देंगे. यें भी पढ़े- सीएम शिवराज देंगे रेल की सौगात,तो वहीं राहुल गाँधी बजाएंगे चुनावी बिगुल

सीएम शिवराज देंगे रेल की सौगात,तो वहीं राहुल गाँधी बजाएंगे चुनावी बिगुल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनाव नजदीक आते ही दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं। प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी बनी हुई है। इसी चुनावी सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में आकर सौगात दोंगे ,जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां कर ली है। वहीं कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दौरे के लिए आ सकते है। गुरुवार (5 अक्टूबर) को एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहड़ोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शहर वासियों को बड़ी सौगात देंगे तो वहीं दूसरी ओर जिले के ब्यौहारी में 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संभावित दौरा होने वाला है। आपको बता दें कि ,राहुल गांधी से पहले प्रियंका गाँधी गुरुवार को प्रदेश के धार जिले में आने वाली है। शहडोल वासियों को सीएम देंगे सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने.हाल ही में भोपाल को मेट्रो की सौगात दी। तो वही अब शहडोल वासियों को सौगात मिलने वाला है। दरअसल ,सीएम शिवराज गुरुवार (5 अक्टूबर ) को जबलपुर से शहड़ोल जाएंगे जहां वे शहडोल वासियों को नागपुर के लिए ट्रेन की सौगात देंगे। बता दें कि लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच ट्रेन के परिचालन की मांग की जा रही थी। आपको बता दें, शहडोल से नागपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सोमवार को नागपुर से सुबह 11:45 पर रवाना होकर रात को 12:20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। “जन आक्रोश यात्रा ” के समापन में पहुंचेंगे राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी पहुचेंगे। यहां कांग्रेस की “जन आक्रोश यात्रा” के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के संभावित दौरे को देखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। ये भी पढ़ें- भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे