चुनाव में होगी नए समीकरणों की एंट्री ! ,क्या “जयस”देगी कांग्रेस का साथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का मुकाबला बड़ा रोचक होने वाला है। चुनाव नज़दीक आते ही दल-बदल का दौर तो चल ही रहा लेकिन अब नए समीकरणों की एंट्री होने वाली है ! आपको बता दें कि , हाल ही में “जयस ” ने आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले जिले की पांचों विधानसभा में चुनाव लड़ने का एलान किया था। लेकिन अब कुछ और ही स्तिथि दिख रही है। दरअसल , “जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन “और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है! और अगर ऐसा होता है तो एमपी की 90 विधानसभा सीटों पर आदिवासी मतदाताओं का असर देखने को मिलेगा। इस गठबंधन से कांग्रेस को जिले में आदिवासी वोटरों को साधने की राह आसान हो जाएगी। ‘जयस’ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कमलनाथ से की मुलाकात आदिवासी संगठन ‘जयस’ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। जिसके बाद रविराज बघेल ने बताया कि ,आदिवासी समेत जल ,जंगल ,जमीन के मुद्दों को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ जयस के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों ही पार्टी के बीच सहमति बनी। उन्होंने यह भी कहा कि , “अभी हमारे प्रत्याशियों की सूची घोषित नहीं हुई।हालाँकि विचार मंथन कर कांग्रेस पार्टी के साथ समझौता हो सकता है।’ आपको बता दें , जयस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज ने 2023 में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले 26 सितम्बर को जयस की प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गयी थी। जिसके बाद से ही जयस और कांग्रेस के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे। ये भी पढ़ें- एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला
भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 को भारत में होने जा रहा है. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को होने वाला है. एैसे कई खिलाड़ी है जो आखरी बार खेलेंगे. लेकिन हम केवल 6 खास खिलाड़ीयों के बारे में बात करेंगे जो आखरी बार खेल रहे है. इन 6 खिलाड़ियों में तीन भारत के खिलाड़ी शामिल है. जिनका नाम सुन फैंस दुखी हो जाएंगे. बाकि तीन खिलाड़ी जो है उन मे से एक ऑस्ट्रेलिया, दूसरा इंग्लैंड और तीसरा बांग्लादेश टीम से है. इन सभी 6 खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप होना लगभग तय है. आपको बता दे कि अगले वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा की उम्र 40 साल हो जाएगी. जिसके चलते उनका आगे खेलना नामुमकिन है. इसी लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौंपने का फैसला कर लिया है. वर्ल्ड कप के बाद रोहित टी20 और वनडे से आराम करेंगे या संन्यास ले सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी 37 साल के हो चुके है. 2023 में सेलेक्ट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बयान दिया कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इस मैच के बाद वो टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के किंग यानि विराट कोहली इनका नाम सुन फैंस दुखी होंगे, लेकिन यह सच है. विराट कोहली भी अगले एक महिने के बाद 35 साल के हो जाएंगे. 5 नवंबर को किंग विराट कोहली का जन्मदिन है. वैसे तो कोहली की फिटनेस काफी अच्छी है, लेकिन चार साल का इंतजार एक लम्बा इंतजार है. वर्ल्ड कप में तीन दूसरे देश के खिलाड़ी जो आखरी बार खेल रहे है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने भी वर्ल्ड कप के बाद सन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं. क्योकिं टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान पहले ही कर चुके है. वॉर्नर ने 2019 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. अक्टूबर 2023 को यह भी 37 साल के हो जाएंगे. इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने तो हपले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इंग्लैंड बोर्ड के काफी मनाने के बाद बेन स्टोक्स ने अपना सन्यास तोड़ दिया. बेन स्टोक्स इंग्लैंड के वह खिलाड़ी है जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया था. 36 साल के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार 5वां वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे है. लेकिन अब वह इस मैच के बाद संन्यास लेने वाले है. 2023 के पहले उन्होंने 2007, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी खेला है. लेकिन हाल हि में उनहोंने सन्यास लेने की बात कही है. इस बार यह बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. ये भी पढ़े- कांग्रेस पार्टी को मिला दूसरा बड़ा झटका,इस नेता ने किया पार्टि को अलविदा
एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होने जा रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. आजतक क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 मैच खेल चुका है, जिसमें भारत केवल 4 मैच ही जीत पाया है. इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत क्रिकेट टीम से आगे है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम चेपॉक के मैदान पर अपना मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्सुक है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलना भारी दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 2017 में हराया था. जो ऑस्ट्रेलिया टीम की भारत टीम से इकलौती हार थी. भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है, तो ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है. एमए चिदंबरम स्टेडियम का ऐतिहासिक पल चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना 1916 में हुई थी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1934 में डगलस जार्डिन की इंग्लैंड और सीके नायडू की भारतीय टीम के बीच खेला गया था. रणजी ट्रॉफी मैच भी भारत में पहली बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला गया था. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1951-52 में जीता था, जब उसने इंग्लैंड को एक पारी और 8 रनों से हराया. सुनील गावस्कर ने साल 1983 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना 30वां टेस्ट शतक बनाकर ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था. वीरेंद्र सहवाग ने इसी मैदान पर अपना दूसरा तिहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था. जिसमें उन्होनें 319 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस- किस दिन खेलेगी 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए वोटर्स के आंकड़े
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए वोटर्स के आंकड़े
एमपी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस की। इसी के चलते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर मतदाता सूची पुननिरीक्षण के आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 64 हज़ार 523 मतदान केंद्र हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी ये जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि , प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61लाख 36 हजार 929 मतदाता है। जिसमें 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 पुरुष मतदाता हैं। वहीं 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 महिला मतदाता हैं। साथ ही 1 हजार 373 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं अधिक उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या ही तकरीबन 6 लाख 53 हजार 640 मतदाता हैं। सबसे बड़ी संख्या युवा मतदाताओं की है। मध्य प्रदेश में 18 से 19 साल के मतदाता की संख्या 22 लाख 26 हजार 564 है। अगर दिव्यांग मतदाता की बात करें तो यह 5 लाख 05 हजार 146 है। साथ ही ओवरसीज़ मतदाताओं की संख्या 99 है और 75 हज़ार 304 सर्विस वोटर है। वहीँ जेंडर रेश्यो की बात करें तो 1000 पुरुषों के मुकाबले 945 महिलाएं है। आपको बता दें कि , मध्य प्रदेश मतदाता सूची में 23 लाख 24 हजार नए नाम जोड़े गए है। राज्य चुनाव आयोग ने बनाया ऐप पत्रकारों से वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी कि , मतदाता सूची में प्रत्याशी के नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक नाम जोड़े जाएंगे। वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही नाम नहीं हटाए जा सकेंगे। इस दौरान पत्रकारों द्वारा ईवीएम पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि , मध्यप्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। यहां ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने ऐप भी बनाया है, जिसके जरिए कोई भी अपनी चुनाव संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है। ऐप में शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखने की भी व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें- जानिए कब लगाई जाएगी आचार संहिता
जानिए कब लगाई जाएगी आचार संहिता
छत्तीसगढ़ ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश ,तेलंगाना और मिज़ोरम इन पांच राज्यों में साल के अंत यानी नवंबर तक चुनाव होने वाले हैं चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी ज़ोरों पर हैं वही यह अटकलें लगाई जा रही है कि आचार संहिता कब तक लगाई जा सकती है। चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी के अंतिम चरण में है इसके बाद आधिकारिक रूप से चुनाव की तारीखों के ऐलान एवं आचार संहिता लगने का इंतज़ार किया जा रहा है। कब लगाई जाएगी आचार संहिता मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनावी गहमा गहमी के बीच चुनाव की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में जल्द ही चुनाव की तारीखे सामने आने वाली है चुनावी पोस्टर्स और बैनर्स उतरवाने की तैयारी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है वहीं 6 अक्टूबर के आस पास से प्रदेश में अचार संहिता लगाई जा सकती हैं। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। माना यह भी जा रहा है की आगामी 10 दिन के अंदर इसका भी ऐलान हो जाएगा। इन पाँच राज्यों में एक साथ लगेगी आचार संहिता चुनाव आयोग द्वारा 4 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए फाईनल सूचि का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा नए वोटर्स के नाम जोड़ने व हटाने के साथ-साथ वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम भी पूरा हो गया है। इससे ये कहा जा सकता है की मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें पूर्व आंकड़ों के मुताबिक यह अनुमान लगाए जा रहे हैं की चुनाव एक ही चरण में पूरा होगा और साथ ही नवंबर के अंत तक आपको इन पाँचों प्रदेशों में अपके नए मुख्यमंत्रियों के चेहरे देखने को भी मिल जायेंगे। जहां इन पांचों राज्यों में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी चल रही है वहीं साथ ही में इन राज्यों में अचार संहिता भी लगाई जायेंगी और एक ही साथ यानी एक ही दिन इन प्रदेशों में मतगणना के नतीजे भी निकाले जायेंगे। ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी को मिला दूसरा बड़ा झटका,इस नेता ने किया पार्टि को अलविदा