बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टि के गठबंधन का है ये बड़ा मकसद
जल्द ही मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने वाली हैं.इसी बीच चुनावी साल का पहला गठबंधन भी हो गया है.यह गठबंधन हुआ है बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टि के बीच.गठबंधन के फैसले के साथ ही दोनों पार्टि ने अपनी सीट भी सुनिश्चित करली हैं.बतादें कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा के राज्यसभा सांसद और गोंडवाना गणतंत्र पार्टि के महासचिव ने इस बारे में घोषणा की. बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टि का गठबंधन कांफ्रेंस के दौरान बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और जीजीपी के महासचिव बलभद्र सिंह तोमर ने बताया कि सीट शेयरिंग के बाद बसपा 178 और जीजीपी 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.इस गठबंधन के जरिए 22 प्रतिशत आदिवासी और 4 प्रतिशत वोटों पर सेंध लगाने की कोशिश है. आपको बता दें बसपा अब तक 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है. क्या है गठबंधन का मकसद राजनैतिक पंडितों की मानें तो बसपा और जीजीपी के इस गठबंधन का मकसद है प्रदेश के दलित और आदिवासी समुदाय को साधना साथ ही वह प्रदेश की महिलाओं को साधने का भी प्रयास करना चाहते हैं. एक साझा बयान में पार्टि के नेताओं ने कहा कि “इससे राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तानाशाह और पूंजीवादी सरकार का भी अंत होगा और ग़रीबों को भी इंसाफ़ मिलेगा.” आपको बतादें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा को दो सीट मिली थी जिनमें से एक नेता बीजेपी में शामिल हो गया था. ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मासूम के प्यार ने किया जनता को भावुक
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसे जीता फिर से जनता का दिल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सबकी निगाहें बीजेपी की अगली लिस्ट पर टिकी है , सबके मन में सवाल ये है कि क्या अगली सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर देखने को मिलेगा। इसी संशय भरी स्तिथि में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक पोस्ट सोशल मिडिया पर शेयर किया। हालाँकि , यह चुनावी पोस्ट नहीं बल्कि उनके अरुणाचल प्रदेश के दौरे का किस्सा है। आपको बता दें ,ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जोकि खुद उनके द्वारा पोस्ट किया गया है। दरअसल , इस वीडियो में सिंधिया वीडियो कॉल पर अरुणचाल प्रदेश की एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं। महिला से वे कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के दौरे के दौरान मिले थे। शांतिमिव तयांग नाम की यह महिला अरुणाचल प्रदेश के तेजू की रहने वाली है और एक किराने की दुकान चलाती है। सिंधिया कॉल पर महिला से हाल-चाल पूछते और उनकी हेल्थ को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल सिंधिया ने अपने “एक्स ” अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए वीडियो कॉल सहित अपने भाव को साँझा किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘तेजू, अरुणाचल प्रदेश में एक दिल छू लेने वाला वाकया आप सभी के साथ साझा करना चाहूँगा। कभी-कभी चंद पलो की मुलाकात में ही जीवन भर का एक अटूट रिश्ता बन जाता है। पिछले रविवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दौरे पर, वहाँ की एक निवासी और एक किराना की दुकान चलाने वालीं, श्रीमती शांतिमिव तयांग जी के साथ मुलाक़ात हुई. बातचीत में उन्होंने बताया कि पैसों की कमी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रही हैं, और उन्हें अपने दूकान के विस्तार में भी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है’ .उनकी समस्याओं सुनकर उनके “आयुष्मान भारत योजना “और “पीएम स्वनिधि योजना ” से जुड़ने की सलाह दी। आज चार दिन के अंदर ही उन्हें केंद्र सरकार की दोनों योजनाओं से जोड़ा जा चूका है। इसके साथ ही सिंधिया अपने ट्वीट में लिखते हैं कि “वे इस मुलाकात को जिंदगी भर याद रखेंगे.” सिंधिया ने बताया कि चार बच्चों का अकेले पालन-पोषण करती शांतिमिव जी का संघर्ष देखकर भावुक तो हुआ ही, लेकिन इस मुलाक़ात ने एक अलग ऊर्जा से भर दिया था. आज फ़ोन पर उनसे बात कर एक बार फिर वही अपनापन और मन की शांति का अनुभव हुआ। यह वाकया जीवन भर याद रहेगा। ये भी पढ़े. आखिर क्या कारण था कि राहुल गांधी ने महिला नेता को मंच से नीचे उतार दिया
आखिर क्या कारण था कि राहुल गांधी ने महिला नेता को मंच से नीचे उतार दिया
मध्यप्रदेश में चुनाव का दौर चल रहा है. जिसके चलते मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े नेताओं के दौरे प्रस्तावित हैं. पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए हुए थे. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पोलाई कला में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. उन्होनें वहा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता से भी संवाद किया. राहुल गांधी पर लगा ये आरोप इस बीच उन्होनें महिला आरक्षण बिल को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. जब वह मंच पर बैठे हुए थे तभी कुछ एैसा देखने को मिला जिसे देख सब हैरान हो गए. उस समय का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है. बात यह है कि मंच पे कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. स्वागत का कार्यक्रम चल रहा था. तभी एक महिला नेत्री राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंची थी, जिसे राहुल गांधी ने मना कर दिया. वहां मौजूद नेताओं ने भी उनको वहा से जाने के लिए बोल दिया. यह देख वह महिला नेत्री भी वहां से चली गई. वह महिला शुजालपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. देखना यह है कि इस महिला नेत्री का क्या एक्शन रहता है. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर देख जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी ने भी कांग्रेस पर लगाया आरोप भारतीय जनता पार्टी ने वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर कांग्रेस पर आरोप गला रही है. बीजेपी का आरोप है कि एक तरफ तो कांग्रेस महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए बात करती रहती है, लेकिन दूसरी तरफ वे महिलाओं का भरे मंच पे अपमान कर रहे हैं. महिलाओं का और कार्यकर्ताओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है. पिछले दिनों कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने बद्सुलुकी की. ये भी पढ़े. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मासूम के प्यार ने किया जनता को भावुक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मासूम के प्यार ने किया जनता को भावुक
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव करीब हैं ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोज़ाना कई जिलों के दौरे रप रहे हैं.सभी जानते हैं कि सीएम अपने आप को प्रदेश के सभी बच्चों का मामा बताते हैं. जब मंत्री इंदौर के राऊ क्षेत्र में पहुँचे तो वहाँ एक 3-4 साल की बच्ची का उनके प्रति प्यार देखकर हर कोई इमोश्नल हो गया.मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन छोड़कर उसे गोद में उठा लिया और खूब दुलार किया. मुख्यमंत्री और भाँजी का प्यार देख जनता हुई भावुक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल इंदौर दौरे पर थे.जब वह इंदौर के राऊ क्षेत्र में पहुँचे तब उन्होंने जनता को संबोधित किया.जात करीब साढ़े ग्यारह बजे सीएम सीएम महिलाओं को संबोधित कर रहे थे अचानक से भीड़ में से आवाज़ आई मामा…मामा… तो शिवराज सिंह चौहान की नज़र एक छोटी सी बच्ची पर पढ़ी जो अपने शिवराज मामा को पुकार रही थी. शिवराज मामा ने अपनी नन्ही भाँजी की आवाज़ सुनकर अपना भाषण तुरंत रोक दिया और बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया.मुख्य मंत्री ने 3-4 साल की बच्ची को खूब दुलार किया जिसे देखकर वहाँ मौजूद हर किसी की आँखे नम हो गई. सीएम:”हम सरकार नहीं ,परिवार चलाते हैं” मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसलिए कहता हूँ कि हम सरकार नहीं बल्कि परिवार चलाते हैं.शिवराज सिंह चौहान और मासूम को साथ देखकर लोग भाव विभोर हो गए थे.मुख्यमंत्री अकसर बच्चों को खिलाते हुए नज़र आते हैं साथ ही वह अपने कार्यक्रम के दौरान भी अचानक ही जनता के बीच उनसे बात करने लगते हैं.उनका ये ही अंदाज़ लोकप्रिय भी है. ये भी पढ़ें- फिर नजर आई कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी,अपनी ही कार्यकर्ता से की मारपीट