Aayudh

आज राजधानी भोपाल में हुआ देश का सबसे बड़ा एयर शो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (झीलों का शहर) में भारतीय वायुसेना का देश का सबसे बड़ा एयर शो हुआ। यह खास शो भारतीय वायुसेना के 91 वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था. इस में होने वाले करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में बड़े तालाब पहुचें. इस शो में बड़े तालाब के आसपास के इलाकों से लेकर, भोपाल समेत प्रदेश और देश भर से लाखों लोग यहां देश के जांबाजों के अनोखा करतब देखने आए थे. वायू सेना के ये लड़ाकू विमान हुए शामिल जानकारी के मुताबिक इस शो में वायु सेना के लड़ाकू विमान तेजस, मिराज 2000, सूर्य किरण, चिनूक हेलिकॉप्टर समेत 65 लड़ाकू विमान शौर्य दिखाते नजर आए थे. इस शो में भारतीय वायु सेना का गौरव ‘चिनूक’ नामक हेलिकॉप्टर भी शामिल था. पहले चिनूक हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 7500 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। भोपाल :आसमान में बनाया त्रिशूल का आकार एयरक्राफ्ट ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया। आपको बता दे कि इस शो को चलते आज भोपाल में कई जगहों पर ट्राफिक जाम लग गया था. जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को समस्या हो रही थी. इस शो को देखने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ लग गई थी. सबसे अद्भुत दृश्य वह लगा जब 9 सूर्य किरण विमान ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया. और दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ऊपर पोजिशन होल्ड की फिर हेलिकॉप्टर ने राउंड गलाए. आज का दिन भोपाल के साथ-साथ पुरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है. ये भी पढ़ें- विपक्ष में विजयवर्गीय को देख क्यों घबराए संजय शुक्ला

फिर नजर आई कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी,अपनी ही कार्यकर्ता से की मारपीट

‘बिग बॉस 16’ में आई कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता और एक्ट्रेस अर्चना गौतम को लेकर एक खबर आ रही है. एक्ट्रेस अर्चना गौतम कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुकी है. अर्चना गौतम अपने पिता के साथ कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय पे महीला आरक्षण बिल के सम्बंध में अपनी दीदी प्रियंका गाधी को बधाई देने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर गई थी. जहां उन्हें और उनके पिता दोनों में से किसी को भी वहां एंट्री नहीं मिली. जहां एक तरफ बिग बॉस 16 में उन्हें दीदी के नाम से भड़काया जाता था. तो आज दीदी की पार्टी के दफ्तर में उनके साथ बतमीजी हो रही है. पहले अर्चना गौतम ने प्रियंका गाधीं के पिए यानी निजी सचिव संदीप सिंह पर बद्सुलुकी करने का आरोप लगाया था. तो आज अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की की. ये भी पढ़े- विपक्ष में विजयवर्गीय को देख क्यों घबराए संजय शुक्ला दरसल अर्चना महीला आरक्षण बिल के सम्बंध में अपनी दीदी प्रियंका गाधी को बधाई देने के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस के दफ्तर गई थी. जहा उनके साथ कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की कि. लेकिन यहा सवाल यह खड़ा होता है, जो अर्चना गौतम अपनी दीदी के लिए बिग बॉस में दुसरें कंटेस्टेंट से लडं जाती थी. आज उनकी दीदी उनके साथ यह सब कैसे होने दे रही है. वैसे तो प्रियंका गाधी महिलाओं के हक में बात करती रेहती है. लेकिन आज उनकी ही पार्टी की कार्यकर्ता अर्चना के साथ उन्हीं की पार्टी की महीला कार्यकर्ताए मार पिट पे उतर आई. एैसी है कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी हम आपको बता दे 2022 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सीट हस्तिनापुर से चुनाव लडी थी. हालाकि वह चुनाव हार गई थी. अर्चना गौतम ने कांग्रेस पार्टी की महीला कार्यकर्ताओं पर लगाया कि उलके साथ मार पीट की और उनका बाल खिचा. अर्चना गौतम ने कहा कि मैं आगे लड़ाई लड़ूंगी. मैं ऐसे शांत बैठने वाली नहीं हूं. जो मेरे साथ हुआ है, वो बहुत गलत हुआ है. यह भी कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम और उनके पिता इस मामले को लेकर मेरठ में मुकदमा दर्ज करा सकते हैं. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी भी दे सकते हैं. हालांकि, इस पे ज्यादा कुछ कहना ठिक नही है. क्योकिं अर्चना ने इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया है.

विपक्ष में विजयवर्गीय को देख क्यों घबराए संजय शुक्ला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा , बीजेपी एक के बाद दांव खेल रही और विपक्ष को समझने का मौका भी नहीं मिल रहा। पहले केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारना , फिर उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं को एमपी चुनाव की ज़िम्मेदारी देना। चुनाव को लेकर सपा ने भी सूची जारी दी , लेकिन कांग्रेस अभी तक मंथन में ही जुटी है हालाँकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में लिस्ट आने की सम्भावना जताई जा रही है।इसी बीच संजय शुक्ला और विजयवर्गीय के बीच हो रहा है महामुकाबला. ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर लगाया विवेक अग्निहोत्री ने ये आरोप अब तक बीजेपी की तीनो सूची खास रही लेकिन 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची ने चुनावी मैदान को हिला कर रखा है। दरअसल इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। उनमें से एक नाम राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का है। दरअसल , बीजेपी ने विजयवर्गीय को विधानसभा क्षेत्र इंदौर -1 से उम्मीदवार बनाया है। विजयवर्गीय के कारण यह हॉट सीट बन गया है और सभी हैरत में है। इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव जीतने वाले संजय शुक्ला को मैदान में उतारा है। संजय शुक्ला ने दिया था ये बयान कैलाश विजयवर्गीय की उम्मीदवारी के एक दिन बाद विधायक संजय शुक्ला का बयान सामने आया है। उनके इस बयान से दिखता है कि कैलाश विजयवर्गीय को विपक्ष में देखकर हिले हुए है। उनका कहना है कि “यह इंदौर ही नहीं, पूरे प्रदेश में BJP के लिए दुर्भाग्य की बात है। जो व्यक्ति प्रदेशभर में टिकट बांटते थे, देश में तो कभी बंगाल में टिकट बांटते थे, अब उनको चुनाव लड़ना पड़ रहा है।JP प्रदेश के अंदर कोई नेता तैयार नहीं कर पाई इसलिए जो केंद्र सरकार के मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री को विधानसभा चुनाव लड़ा रही है। “ संजय शुक्ला ने खुद को बताया विजयवर्गीय का बेटा संजय शुक्ला का कहना है कि , “वो कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती ही नहीं मानते है। परिवार में बेटे से बड़ा कोई नहीं होता और कैलाश ने बेटे की ही बलि चढ़ा दी। आपने सुना होगा कि दुनिया में मां-बाप अपने बच्चे को आगे बढ़ाते हैं। यहां विजयवर्गीय ने पहली बार ऐसा काम किया है कि अपने ही बेटे (आकाश) का टिकट काट कर खुद चुनाव लड़ रहे हैं। वो भी उस सीट से चुनाव लड़ने आए हैं, जहां के विधायक के पिता (विष्णुप्रसाद शुक्ला बड़े भैया) ने उनको राजनीति सिखाई हो। ऐसा करके कैलाश विजयवर्गीय चुनाव के लिए दो बेटों की बलि देने को तैयार हो गए हैं।संजय शुक्ला ने खुद को भी विजयवर्गीय का बेटा बताया। हालांकि शुक्ला ने वे यहां आए हैं तो उनका ये बेटा मुंहतोड़ जवाब देगा और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा। यह चुनाव मैं नहीं, अब मेरा पूरा परिवार लड़ेगा। जनता ही तय करेगी कि उन्हें समाजसेवी चाहिए या राष्ट्रीय नेता। ये भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम