तिरंगा यात्रा पर बम फेंककर आरोपी हुए फरार
पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था. कोई हर घर तिरंगा अभियान से जश्न मना रहा था तो कहीं कोई देशप्रेम के गीत सुनकर शहीदों को नमन कर रहा था. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर और गुना में मामला तब गर्मा गया जब तिरंगा यात्रा के दौरान पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया.जानिए क्या है पूरा मामला?दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तिरंगा रैली निकाल रहे थे. रैली के दौरान कुछ बाइक सवार बदमाश आते हैं और पथराव करना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं बदमाशों ने पेट्रोल बम भी फेंक दिया. देखते ही देखते डीजे वैन आग की चपेट में आ गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया. चूंकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे. आरोपी का पता नहीं लग पाया. पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाल के जांच का आशवासन दिया है. सूत्रों के अनुसार इस हमले में एक कार्यकर्ता संग्राम सिंह के घायल होने की खबर है. बता दें की यह यात्रा केंद्र सरकार के आदेश अनुसार ही किया गया था. ये पूरी घटना इंदौर विधानसभा के क्रमांक संख्या 4 में अंजाम दिया गया. गुना में दो समुदायों में हुआ विवाद:गुना में भी आजादी के पर्व का मजा किरकिरा तब हो गया जब दो गुट आपस में भिङ गए. दरअसल यहां मुस्लिम समाज के लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे. इसी दौरान युवा मोर्चा के सद्स्य बाइक रैली भी निकाल रहे थे. कुछ युवा जो बाइक रैली में शामिल होने जा रहे थे उन्होंने मुस्लिम समाज की तिरंगा यात्रा में घुसकर नारेबाजी करना शुरु कर दिया. देखते ही देखते दोनों गुटों में लङाई होने लगी. मौके पर स्थानिय पुलिस नदारथ रही. हांलाकि सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल इलाके में शांति बहाल है और अभी किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.