Aayudh

मोहर्रम जलसे में नहीं हो सकेगी मुस्लिम महिलाएं शामिल, शहर काज़ी का फरमान

 उज्जैन जिले के बड़नगर के शहर काज़ी ने एक फरमान जारी किया है,फरमान में काज़ी ने मुस्लिम महिलाओं के मोहर्रम और तमाम मुस्लिम जलसों में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है.उनका कहना है कि महिलाओं का ऐसे जुलूसों में शामिल होना ना तो शरई ऐतबार के हिसाब से सही है और ना ही आज के दौर के हिसाब से. ये भी पढ़ें- MP के पुलिसकर्मियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात काज़ी नासिर उद्दीन का फरमान मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आने वाले बड़नगर के काज़ी नासिर उद्दीन ने एक फरमान जारी किया है. जिसका फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस फरमान में ऐसी बातें लिखी है जिसमें महिलाओं को दिए गए सामान्य अधिकार भी छीनते नज़र आ रहे हैं. काज़ी साहब का कहना है कि अब से कोई भी मुस्लिम महिला किसी जुलूस में कभी भी शामिल नहीं होगी. वह कहते है कि हमारी माँ और बीवियाँ हमारे घर की इज़्जत हैं हमारी बहने हमारे सिर का ताज हमारी बीवियाँ हमारी ज़ीनत हैं. वह सबसे गुज़ारिश करते हैं कि सभी अपनी माँ बहनों को घर में रहकर इबादत करने की तोकीद दें.आगे वह लिखते हैं कि इनका बाज़ार में आना ना ही शरई ऐतबार के मुताबिक सही है और ना ही आज के दौर के मुताबिक,

क्या अमेरिका सबसे छुप कर aliens पर काम कर रही है!

ऐसा पहली बार हुआ है की किसी देश के पूर्व अधिकारीयों ने खुद सामने आकर सरकार द्वारा इन aliens पर हो रहे एक्सपेरीमेंट्स का भांडा फोड़ा है। अमेरिका: अनआइडेंटिफाईड फ्लाइइंग ऑब्जेक्ट(UFO) और aliens अब फिल्मों तक सीमित नहीं रह गई है। ये बात कोई नई नहीं है। कई देश इसके ऊपर समझने की हर प्रयास कर रहे है। पर ऐसा पहली बार हुआ है की किसी देश के पूर्व अधिकारीयों ने खुद सामने आकर सरकार द्वारा इन एलीअंस पर हो रहे एक्सपेरीमेंट्स का भांडा फोड़ा है। अमेरिका के ऊपर पहले भी कई ऐसे आरोप लगते आए है की विश्व शक्ति बने रहने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी मे ये भी शामिल है की अब एलीअंस के ऊपर जानकारी छुपा रखी है जिससे कोई अन्य देश उनके शक्तियों का उपयोग ना कर पाए। इसपर खुद अमरीकी अधिकारियों  द्वारा इतने बार रिपोर्ट्स दायर किया गया की US Congress को सुनवाई रखनी पड़ी। जिसे नाम दिया गया “अज्ञात हवाई घटनाएँ(UPA)”। क्या दावे किए जा रहे है? जून में पूर्व ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी डेविड ग्रुश ने दावा किया की सरकार गुप्त रूप से विदेशी अंतरिक्ष यान को आश्रय दे रही थी। और ये दावा लास्ट नेल इन कॉफिन जैसा था, जिसके बाद सभी अमेरिकी विधायकों ने अमेरिकी सरकार से जवाब मांगी है। डेविड ग्रुश का दावा है कि वह “कई सहयोगियों” को जानते हैं जो यूएपी गतिविधि और अमेरिकी सरकार के भीतर व्यक्तियों द्वारा शारीरिक रूप से घायल हुए थे। आगे पूछे जाने पर, ग्रुश ने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कुछ यूएपी पुनर्प्राप्तियों के संबंध में बायोलॉजिक्स पाए गए थे, और कार्यक्रम के बारे में जानने वाले व्यक्तियों द्वारा उनका गैर-मानवीय मूल्यांकन किया गया था। ग्रुश का ये भी दावा है की अमेरिकी सरकार दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ को इकट्ठा करने और इंजीनियर करने के लिए एक “बहु-दशक” कार्यक्रम चलाते आ रहे है। उसने बताया की वो जनता है की सरकार उन्हे कहा रखती है और उसने उसका खुलासा जिम्मेदार अधिकारियों के सामने किया। अन्य गवाहों में डेविड फ्रैवर, एक पूर्व नौसेना कमांडर शामिल थे, जिन्होंने 2004 के प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक अजीब वस्तु को याद किया था, और एक सेवानिवृत्त नौसेना पायलट रयान ग्रेव्स, जिन्होंने वर्षों तक नियमित रूप से अटलांटिक तट पर यूएपी को देखा था। सुनवाई के दौरान तीन गवाहों ने UPA के साथ अपने अनुभव साँझा कीये। डेविड ग्रुश का आरोप है कि सरकार UPA के संबंध में गोपनीयता के साथ काम कर रही है, जबकि ग्रेव्स और फ्रैवर दोनों ने इन हवाई घटनाओं के साथ प्रत्यक्ष अनुभव के बारे में बताया। सरकार aliens पर क्या कह रही है? पेंटागन ने ग्रुश के कवर-अप दावों का खंडन किया, जिसमें कहा गया कि कोई भी सत्यापन योग्य सबूत अलौकिक सामग्री कार्यक्रमों के अस्तित्व का समर्थन नहीं करता है। 50 से अधिक वर्षों से, यूएपी में रुचि जारी है। यहां तक ​​कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड और जिमी कार्टर ने भी यूएफओ देखने का दावा किया था। यूएफओ के मुद्दे ने दोनों पक्षों के राजनेताओं को एकजुट कर दिया है। कांग्रेस सदस्यों का मानना ​​है कि जब यूएपी की रिपोर्ट की बात आती है तो अमेरिकी लोग पारदर्शिता और जवाबदेही के पात्र हैं। ये भी पढ़ें: Smart Tattoo- अब बस एक कला नहीं चिकित्सा उपकरण भी?

मैहर के दरिंदो के घर चला बुलडोजर

मैहर शहर में  एक 10 साल की नाबालिग के साथ गैंग रेप हुआ.गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर कारवाई की गई. मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है.सतना के मैहर शहर से भी निर्भया मामले की तर्ज. पर  एक 10 साल की नाबालिग के साथ गैंग रेप हुआ. गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलास ने जेल भेज दिया और  उन घर बुलडोजर कारवाई की गई. पूरा मामला प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मंदिर प्रबंध समीती के दो युवकों ने एक 10 साल की नाबालिग के साथ रेप किया.पीड़ित बच्ची भीख माँगा करती थी. रवि चौधरी और अतुल बढोलिया ने उसके साथ दरिंदगी की और बच्ची को मरणासन्न हालत में छोड़ गए. पीड़िता की हालत गम्भीर है. अस्पताल में बच्ची के प्राईवेट पार्ट का ओपरेशन हुआ.बताया जा रहा है कि अभी भी नाबालिग की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. आरोपियों के घर चला बुलडोजर आरोपियों के घर बुलडोजर की कारवाई करने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों पहुँचे थे.सबसे पहले आरोपी रवि चौधरी के घर को जमींदोज़ किया फिर जैसे ही पुलिस अतुल के घर पहुँची तो उसके परिजन इसका विरोध करने लगे. उनका कहना था कि पहले जाँच की जाए फिर कारवाई हो.लेकिन पुलिस ने घर वालों की एक ना सुनी और आखिर दूसरे आरोपी के घर भी बुडोज़र चलाया गया. मैहर जिला कलेक्टर ने की तत्काल मदद जैसे ही मामले का खुलासा हुआ तो मंदिर समीति ने आरोपियों को सेवा से हटा दिया.दूसरी ओर जब कलेक्टर को मामले की जानकारी हुई तो तात्कालिक सहायता करते हुए उसने बच्ची के इलाज हेतू रू 50,000 की राशि रेड क्रोस द्वारा दिलाई. बच्ची की हालत का जायज़ा लेने एडीजी के.पी. वेंकटेश्वर पहुँचे थे.उनेहोने बताया की पीड़िता का ओपरेशन हुआ है,यदि ज़रूरत लगती है तो उसे रीवा से शहर के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. ये भी पढ़ें: MP के पुलिसकर्मियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात https://aayudh.org/shivraj-governments-big-gift-to-the-policemen-of-mp/

MP के पुलिसकर्मियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी.अक्सर आम तौर पर पुलिसकर्मियों को कोई निश्चित अवकाश नहीं मिलता जिसके कारण वह अक्सर अपने परिवार के साथ भी समय नहीं गुज़ार पाते पर अब मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी देने का फैसला लिया गया है.साथ ही उन्होंने भोजन,पेट्रोल और वर्दी का भत्ता भी बड़ा दिया है. पुलिसकर्मियों की माँग होंगी पूरी अब मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों की बहुप्रतिक्षित माँग पूरी होने वाली है.प्रदेश के मुखिया ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अब सभी पुलिसकर्मियों को वीकली छुट्टी दी जाएगी.यह छुट्टी सभी को रोटेशन के हिसाब से दी जाएगी.इसके साथ ही ऐसे अधिकारी जन जिनके पास शासकीय वाहन नहीं हैं उनके हर माह 15 लीटर पेट्रोल भत्ता दिया जाएगा. बढ़ेगा भत्ता पौष्टिक आहार के भत्ते के रूप में 1000 रुपये महीना दिया जाएगा.भोजन भत्ता 100 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा.इसके साथ ही आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक के अधिकारियों की वर्दी के लिए भत्ता 5000 दिया जाएगा.राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को पाँचवा वेतनमान दिया जाएगा. बनेंगे नए आवास ऐसे अधिकारी जिनकी जो 45 वर्ष से अधिक के हैं उनका मेडिकल चैकअप मिफ्त में किया जाएगा.सभी का रोटेशन के हिसाब से वीकली अवकास तय किया जाएगा.इसके अलावा पुलिसकर्मियों को 25000 नए आवास बनवाए जाएगें.