बच्चों को तिलक के बाद अब स्कूल में गायत्री मंत्र पढ़ने से भी रोका
मध्य प्रदेश के स्कूलों से लगातार हिंदू बच्चों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले सामने आ रहे हैं.कभी बच्चों के माथे पर लगे तिलक हटवा दिए जाते हैं तो कभी उनसे उर्दु की कहानियाँ पढ़वाई जाती हैं. और अब प्रदेश के एक स्कूल में बच्चों को गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने का मामला सामने आया है.जिसका वीडियो सोशल मीडीया पर जम के वायरल हो रहा है. पूरा मामला राजगढ़ के ब्यावरा में स्थित सीएम राईस स्कूल में प्रातःकाल की प्रार्थना चल रही थी.बच्चे एक स्वर से गायत्री मंत्र का गायन कर रहे थे.इसी बीच बच्चों की पंक्तियों को चीरती हुई एक शिक्षक माजीदा सिद्दीकी प्राचार्य के पास आई और धीरे से राणा प्राचार्य दुष्यंत के कान में कुछ कहा. जिसे सुनकर प्राचार्य ने तुरंत बच्चों को ज़ोरसे डाँटते हुए रुकवा दिया.इसी दौरान एक शिक्षक ने प्राचार्य की वीडियो बना ली.फिर प्राचार्य शिक्षक पर भड़क गया और वीडीयो डिलीक करवाने लगा.लेकिन शिक्षक ने वीडियो डिलीट करने की जगह उसे सोशल मीडीया पर पोस्ट कर दिया. एबीवीपी ने उठाया कदम खबर की जानकारी लगते ही अखिल भारतीय विद्धयार्थी परिषद ने क्षेत्र के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.जिसमें स्कूल के अंदर गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने वाले शिक्षकों पर कारवाई करने की माँग की.उनका कहना है कि कही ना कही ऐसी गतिविधियाँ हिंदू संस्कृति को ठेस पहुँचाती हैं. नियमित रूप से स्कूल में गायत्री मंत्र का जाप कराया जाएगा क्षेत्र के एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी का कहना है कि प्रार्थना के दौरान बच्चों गायत्री मंत्र पढ़ने से रोकने की शिकायत आई थी, जिस पर स्कूल प्राचार्य प्राचार्य दुष्यंत को तलब किया गया था। हमने प्राचार्य से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें तय हुआ है कि अब नियमित गायत्री मंत्र का जाप कराया जाएगा। किसी को रोकने का अधिकार नहीं है। बाकी पूरे घटनाक्रम की जांच करा रहे हैं।
इंदौर फिर बना कट्टर पंथियों की नापाक हरकतों का शिकार
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कल कुछ मुसलमानों ने एक मंदिर के बाहर मोहोर्रम मुबारक के पोस्टर लगा दिए.साथ ही वहाँ नुकसान पहँचाने के उद्देश्य से काँच की बोतलें भी फोड़ी गई.जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. लेकिन ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हिंदुओं की साम्प्रादायिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया गया है.इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. पूरा मामला दरअसल इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा इलाके से बुधवार देर रात मोहोर्रम निकल रहे थे. तभी कुछ मुसलमान लड़कों ने उस स्थान पर मौजूद शिव मंदिर पर मोहोर्रम की मुबारक वाले पोस्टर लगा दिए.जैसे ही घटना का पता चला तो हिंदु संगठनों के कार्यकर्ता वहाँ आ गए. कुछ देर बाद मुस्लिम संगठन के लोग भी वहाँ आए.दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए.इन सबके बाद फिर खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई.पुलिस ने ही आकर मामला सुलझाया. इंदौर थाना प्रभारी ने कहा थाना प्रभारी अभय नीमा के बताया कि बुधवार देर रात सराफा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा इलाके से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस निकलने के कुछ देर बाद ही पुसिस को झगड़े की जानकारी मिली. जानकारी के अनुसार जवाहर मार्ग स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मुहर्रम मुबारक के पोस्टर लगा दिए हैं। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। इसके साथ ही स्थान पर काँच की बोतलें भी फेंकी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।पुलिस द्वारा कई जगह सर्चिंग भी की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो भी देखें-
गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे की ये थी खास वजह
बुधवार देर रात केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एमपी बीजेपी के आला नेताओं के साथ देर रात तक बैठक कर 2023 के चुनावों का फायनल रोड मैप तैयार किया इस बैठक में गृहमंत्री ने विधानसभावार सीटों का विश्लेषण किया और नेताओं को जीत का मंत्र दिया . अमित शाह की बैठक को लेकर प्रदेश कोर कमेटी ने पूर्व से ही कई जरूरी तैयारियां पूरी कर रखी थी. ये है अमित शाह का मास्टर प्लान गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को शाम 7.40 बजे पर ऐयरपोर्ट पहुँचे.शाह ऐयरपोर्ट से सीधा बीजेपी कार्यालय पहुँचे .जिसके बाद बैठक रात 8 बजे से करीब 12:30 बजे तक चली .बैठक में शाह ने विधानसभा की सभी 230 सीटों को गहनता से समझा जहां कमी लगी वहां सुधार के लिए टिप्स दी. साथ ही कई नेताओं से दो-दो के ग्रुप में वन टू वन चर्चा की इस दौरान शाह ने पूछा की हाशिये पर बैठे अनुभवी नेताओं का कहा कितना काम है. इसके पहले शाह 11 जुलाई को भोपाल आए थे. उस समय दिए गए टास्क की भी जानकारी ली और बची हुई तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए. होगा इन समितियों का गठन मध्य प्रदेश में जिन समितियों का गठन होने जा रहा है उसमे प्रधानमंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी अलग अलग नेताओं को दी गई.बताया जा रहा है कि इन समीतियों की सूची आज झारी होगी. ये दिग्गज रहे शामिल बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव,राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सी एम शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा,संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे.