Aayudh

शिवराज मामा लाये भांजों के लिए बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना के अब प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की है.मुख्य मंत्री अब तक अपनी लाडली बहनों या भांजियों के ही फेवरेट थे पर अब भांजों को भी मामा पर प्यार आने लगेगा क्यूंकि स्कूल में टॉप करने भांजे को मामा स्कूटी देने वाले हैं . मुख्यमंत्री अब सीबीएससी 12वी के मेधावी छात्रों को भी लैपटॉप देंगे.उनने 12वी की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के खातों में लैपटॉप की राशि भी ट्रान्सफर की. सीबीएससी के छात्रों को भी देंगे लैपटॉप सीएम गुरूवार 20 जुलाई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुए समारोह में पहुंचे.प्रतिभाशाली  विद्यार्थियों सम्मान समारोह में पहुंचकर उन्होंने सभी विद्यार्थियों का फूलों से स्वागत किया था. इस दौरान मुख्य मंत्री ने सिंगल क्लिक से 78 हज़ार 641 खतों में राशी ट्रान्सफर की.साथ ही शिवराज ने बड़ी घोषणा करी कि अगले साल से वह सीबीएससी 12वी के मेधावी छात्रों को भी लैपटॉप देंग शिवराज देंगे भांजों को स्कूटी इसके बाद प्रदेश के मुखिया ने mp टॉपर का सम्मान किया और उनके साथ तस्वीर भी ली.फिर उन्होंने ऐसे छात्र जिनके mp बोर्ड में 75% आये हैं उनके खाते में लैपटॉप की क्रय राशी भी ट्रान्सफर की. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि वह स्कूल टॉपर को स्कूटी देंगे.स्कूल टॉपर अगर भांजी होगी तो भी और भांजा होगा तो भी उसे स्कूटी दी जाएगी.यानि अब शिवराज मामा देंगे भांजों को स्कूटी.

तीन चुनाव और लड़ेंगे गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कद्दावरो ने चुनाव लड़ने की ताल ठोकना शुरू कर दिया है.ताजा चर्चा प्रदेश के पीडब्ल्यूडी  मंत्री गोपाल भार्गव के बयान के बाद शुरू हुई है . जिसमें वे कहते नजर आ रहे है की गोपाल भार्गव को अभी तीन चुनाव और लड़ना है .भार्गव के इस बयान के मायने इसलिए और ज्यादा है क्योंकि भाजपा में नेताओं के चुनाव लड़ने की उम्र की तय सीमा है . गोपाल बोले गुरु का आदेश है तीन चुनाव और लड़ना है दरअसल गोपाल भार्गव के तीन चुनाव और लड़ने की चर्चा उनके ही एक बयान के बाद शुरू हुई है. इस बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भार्गव अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “गुरु का आदेश है, गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना है और आगे बढ़ना है. उन्होंने आगे कहा कि “तुम चुनाव लड़ते रहना जनता का भला करते रहना, न किसी की बुराई करना और न किसी की निंदा करना, तुम्हारी कोई कितनी भी बुराई करे, निंदा करे लेकिन तुम्हें किसी की निंदा नहीं करनी है”. भाजपा में चुनाव लड़ने की उम्र की है तय सीमा एमपी के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव के इस बयान के सियासी हलकों में और अधिक मायने इसलिए निकाले जा रहे हैं .क्योंकि भाजपा ने केंद्र से लेकर राज्यों के चुनावों में चुनाव लड़ने की उम्र की सीमा 70 साल तय करके रखी हुई है .और फिलहाल गोपाल भार्गव की उम्र 71 साल हो चुकी है . अब भार्गव के इस बयान के बाद एमपी के वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटेरिया ने चुटकी भी ली है .उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है “पार्टी के सर्वोच्च पीठाधीश्वर गुरु की चलेगी या आध्यात्मिक गुरु की? बात आगामी एक चुनाव  की नहीं तीन चुनाव की है।” 8 बार के विधायक हैं गोपाल भार्गव इस बार बेटा भी कर रहे दावेदारी एमपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र से 8 बार से लगातार विधायक चुने गए हैं. तो वहीं उनके रिटायरमेंट की खबरों के बीच भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव काफी लम्बे समय से विधान सभा क्षेत्र में सक्रिय हैं.