Aayudh

जयपुर को दहलाने वाले सूफा संगठन का रतलाम कनेक्शन

मध्य प्रदेश के रतलाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का छापा पड़ा.यह छापा देशद्रोही सूफा संगठन के सदस्य और जयपुर को दहलाने की साजिश करने वाले मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर पड़ा.टीम ने इमरान की संपत्ति अटेच करने का आर्डर चस्पा दिया है.फार्म हाउस पर इमरान IED बम बनाने की ट्रेनिंग दिया करता था. जयपुर को दहलाने का था प्लान साल 2022 के मार्च में राजस्थान के निम्बाहेड़ा से बिस्फोटक के साथ संगठन के सदस्य पुलिस की हत्थे चढ़ गए.इमरान भी जेल की हवा खा रहा है.ऐसे में आतंकवादियों का कनेक्शन रतलाम से सामने आया.मध्य प्रदेश और राजस्थान की STF टीम ने रतलाम में करीब 12 लोगों को और गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीत दाखिल की है. 30 मार्च को आरोपी  आतंकी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को पुलिस ने बिस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया.ATS की टीम को इमरान के घर और फार्म हाउस पर संदिग्ध चीज़े मिली.फिर बाद में NIA की टीम ने पकडे गए आतंकिओं के नेटवर्क की जांच की थी. ये है सूफा संगठन की टीम देता था IED बम बनाने की ट्रेनिंग NIA ने स्पेशल कोर्ट में 10 रतलाम के और 1 महाराष्ट्र के आरोपी के खिलाफ चार्ज शीट बनायीं. जिसमे बताया गया कि निम्बाहेड़ा में बिस्फोटक के साथ आरोपी पकड़ाए गए.जांच में कुल 11 आतंकी सामने आये. आरोपी इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर आतंकी गतिविधिओं पर काम किया.इमरान अपने फार्म हाउस पर IED बम बनाना और आतंक फैलाना सिखाया करता था.वो बम बनाने के लिए मार्किट की चीजों का इस्तेमाल करता था.

पाकिस्तान में 150 साल पुरानी मरी माता मंदीर क्यों गिराया गया?

14 जुलाई की देर रात, पाकिस्तान के कराची मे स्थित 150 साल पुरानी मरी माता मंदीर को ज़मींदोज़ कर दिया गया। पाकिस्तान: 14 जुलाई की रात जब बिजली नहीं थी, पाकिस्तान के कराची मे स्थित 150 साल पुरानी मरी माता मंदीर को ज़मींदोज़ कर दिया गया। भारी पुलिस की तैनाती के बीच, बुल्डोज़र से मंदिर के द्वार और बाहरी दीवारों के अलावा पूरे परिसर को गिर दिया गया। इससे वहाँ का पूरा हिन्दू समाज सदमे में है। सिंध के राजधानी कराची में ये मंदिर सोल्जर बाजार मे था।  इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी मदारसी हिंदू समुदाय के पास थी। वहाँ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारि का कहना है की मंदिर पुराना और खतरनाक हो गया था इसीलिए ऐसा किया गया। पर वहाँ के स्थानीय हिंदु कुछ और बता रहे है। इलाके में पुराने हिंदू मंदिरों की देखभाल करने वाले रामनाथ मिश्रा महाराज ने कहा, “उन्होंने (अधिकारियों ने) इसे सुबह-सुबह किया और हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि ऐसा होने वाला है।” मिश्रा का कहना है कि के मंदिर के प्रांगण के नीचे खजाना दबा हुआ है। क्या मरी मत मंदिर के जमीन पर मॉल बनाना चाहते थे? औरों ने बताया मंदिर परिसर पर काफी समय से अतिक्रमण करने वालों की नजर थी।  क्योंकि वो वहाँ एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाना चाहते थे। और इसके लिए लगभग 400 से 500 वर्ग यार्ड की जमीन मंदिर परिसर मे थी। मंदिर प्रबंधन पर खाली करने के लिए बहुत दबाव बनाया जा रहा था। इसलिए अनिच्छा से अधिकांश देवताओं को पास के एक छोटे से कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद वे मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही इसे बिल्कुल जमींदोज कर दिया गया। इन्होंने बताया की जिन लोगों ने इन पर दवाब बनाने की कोशिश की थी वो किसी और से 7 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मे इसे बेचने की बात कर रहे थे। और इसमे जाली दस्तावेसज़ों की भी बात सामने आई थी। इन लोगों ने पाकिस्तान-हिंदू काउन्सिल से अपील की है की मामले की जल्द से जल्द जाँच की जाए। पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपराएं और भाषा साझा करते हैं। ये भी पढ़ें: UPI अब फ्रांस भी पहुँचा https://aayudh.org/indian-upi-in-france/

UPI अब फ्रांस भी पहुँचा

PM Modi with France PM Macron on UPI

भारत और फ्रांस ने खुदरा भुगतान के मामले में भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करने की अनुमति देने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। फ्रांस: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस पहुंचने के बाद इस खबर की घोषणा की और इस नवीनतम विकास के साथ, फ्रांस इसे अनुमति देने वाला यूरोप का पहला देश है। जून 2022 में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने वहां UPI और RuPay को स्वीकार करने के लिए फ्रांस के Lyra नेटवर्क के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए। क्या है UPI? 2016 में लॉन्च किया गया UPI, भारत की मोबाइल-आधारित तेज़ भुगतान प्रणाली है, जो ग्राहकों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करके चौबीसों घंटे तुरंत भुगतान करने की सुविधा देती है। यह व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) दोनों भुगतानों का समर्थन करता है और यह उपयोगकर्ता को पैसे भेजने या प्राप्त करने में भी सक्षम बनाता है। डील के फायदे? ·इस नई डील के साथ, भारतीय पर्यटक यूपीआई का उपयोग करके फ्रांस में रुपये का भुगतान कर सकते हैं। ·पहले वे भुगतान के लिए केवल क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते थे। लेकिन QR कोड या UPI आईडी को स्कैन करना अब एक विकल्प है। ·इस सौदे के लागू होने से फ्रांस में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिलेगा और एक बैंक अधिकारी ने बताया कि इससे विदेशी मुद्रा भंडार बचाने में मदद मिलेगी क्योंकि फ्रांस में खुदरा भुगतान रुपये में किया जाएगा। पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा: “भारत और फ्रांस फ्रांस में UPI का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं। समझौते के बाद मैं चला जाऊंगा. हालाँकि, आगे बढ़ना आपका काम है। दोस्तों, आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से की जाएगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब एफिल टॉवर पर यूपीआई के माध्यम से रुपये में भुगतान कर सकेंगे,”। इस घोषणा को भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय व्यापार और पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दोनों देश लंबे समय से पुरातत्व मिशन पर काम कर रहे हैं। और कौन से देश मे है भारतीय UPI? यू.पी.आई. इसके पहले अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड अरब एमिरेटस, ब्रिटेन, सिंगापूर जैसे दुनिया के 10 देशों में अपनाया जा चुका है। इसके इस्तेमाल से क्रॉस बॉर्डर भुगतान करने में आसानी हो जाती है। ये भी पढ़ें: Underground Climate Change क्या है जो शिकागो मे धरती खिसका रही है? https://aayudh.org/underground-climate-change-in-chicago/

भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस में लगी आग,बैठे थे कई VVIP

vande bharat express

भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने का मामला सामने आया है.ट्रेन की C-14 बोगी के नीचे लगी बैटरी में शोर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण आग लगी.जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी.सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को क्षति नहीं पहुंची. बैटरी में शोर्ट सर्किट से हुआ हादसा आज सुबह 5 बजकर 40 मिनिट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस र्भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हज़रात निज़ामुद्दीन के लिए रवाना हुई.विदिशा और बिना के बीच आने वाले कल्हार स्टेशन से होकर गुज़र रही थी.तभी स्टेशन प्रबंधक को रेलगाड़ी के C-14 कोच में धुआं निकलता दिखाई दिया. प्रबंधक ने इसकी सूचना शीग्रता से अधिकारिओं को और कंट्रोल को दी. गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई। बैटरी  बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया। गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुपरिंटेंडेंट द्वारा गाड़ी के सभी यात्रियों को बड़े ही सौजन्य रूप अटेंड किया गया। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है। दो माह पहले भी हुई क्षतिग्रस्त वन्दे भारत एक्सप्रेस आग लगने से पहली भी हमले का शिकार हो चुकी है.28 अप्रैल को वन्दे भारत के सामने एक गाय आ गई थी.गाय के टकराने से रेल गाड़ी के आगे के बोनट को क्षति पहुंची थी.हादसे के 15 मिनिट बात तक गाड़ी को डबरा स्टेशन पर रोका गया था.   

इंदौर में इलियास मासूम का धर्म परिवर्तन कर बनाना चाहता था आतंकवादी

धर्म परिवर्तन

मध्य प्रदेश की मिनी मुंबई कही जाने वाले इंदौर से लगातार धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहे हैं.अब धर्म परिवर्तन केवल महिलाओं के साथ नहीं बल्कि उनके बच्चों के साथ भी किया जा रहा है. खजराना क्षेत्र के रहने वाले युवक की बीवी और बेटा कई समय से लापता थे . जब तक उनकी खबर मिली तब तक आरोपी बीवी सहित बच्चे का भी धर्म परिवर्तन करा चुका था.जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में आरोपी  इलियास कुरैशी के खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराएं लगाते हुए मामला की जांच शुरू की है. माँ सहित बेटे का धर्म परिवर्तन साल 2014 में मनीष की शादी शाजापुर की रहने वाली एक महिला से हुई थी.शादी के एक साल बाद उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ.एक बार परिवार शाजापुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया तभी मनीष की पत्नी बेटे सहित लापता हो गयी.मनीष ने रतलाम पुलिस को जानकारी दी पर पत्नी और बच्चे का कुछ पता नहीं चला.  अब काफी समय बाद पता चला है कि पत्नी बेटा सहित अपने पहले प्रेमी इलियास कुरैशी के साथ है.पत्नी इस्लाम क़ुबूल कर चुकी है और बेटे का भी धर्म परिवर्तन कर उसके फर्जी दस्तावीज़ बनाये जा रहे हैं. “बेटे को बनाऊंगा आतंकवादी”-इलियास मनीष का कहना है कि इलियास ने बेटे के 8 साल के होने बाद अब स्कूल में दाखिला दिल वाया है. उसने पहले भी धमकी देते हुए कहा कि तेरे बेटे को नहीं पढ़ाऊंगा और उसे आतंकवादी बनाऊंगा. इलियास और उसका पूरा परिवार गैंग चलते हैं. ये हिन्दुओं का ब्रेनवाश कर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं और आतंकवादी बनाते है. PFI से है संबंध बताया जा रहा है कि इलियास के परिवार का आतंकवादी संगठन PFI से ताल्लुक है.आरोपी ने बेटे और पत्नी के फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाये .बेटे का एडमिशन भी फर्जी दस्तावेजों से कराया.उसने माँ और बेटे दोनों का धर्म परिवर्तन करा दिया है.पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 420,467,468,471, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 4, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3 के तहत किया केस दर्ज कर लिया है ये भी पढ़ें- अब निशाने पर विवाहित हिन्दू महिलाएं