क्या चीन सच मे हमारे दिमाग को कंट्रोल करने के लिए हथियार बना रहा है?

CNN-News18 के हाथ एक रिसर्च रिपोर्ट लगी है जिससे साफ पता चलता है की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) और वहाँ की पीपल्स लिबरेशन आर्मी मिलकर एक न्यूरोस्ट्राइक हथियार बना रहे है। वो ये हथियार CCP BioThreats Initiatives के तहत बना रहे है| क्या है न्यूरोस्ट्राइक? न्यूरोस्ट्राइक का तात्पर्य है कॉगनिटिव एबिलिटी को ख़राब करना, स्थितिजन्य जागरूकता को कम करना और दीर्घकालिक न्यूरोलॉजिकल गिरावट के लिए विशिष्ट नॉन- काएनेटिक तकनीक का उपयोग करना।हम ऐसे हथियार की बात कर रहे है जिसमे हैंडहेल्ड बंदूक या एल्क्ट्रो मैग्नेटिक स्पेक्ट्रम जैसे स्टैंडअलोन प्लेटफार्मों के माध्यम से माइक्रोवेव या निर्देशित ऊर्जा हथियारों का उपयोग करके मस्तिष्क पर हमला या यहां तक कि उसे नियंत्रित भी किया जा सकता है।दुनिया के लिए ये एक बहुत बड़ा बायोलॉजिकल खतरा साबित होगा। वो कहते है ना रण भूमि से पहले युद्ध मन भूमि मे होता है, इसलिए चीन इन हथयारों से पहले युद्ध सेनानियों और नागरिकों दिमाग कों नियंत्रित करना चाहता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) ‘न्यूरोस्ट्राइक’ और मनोवैज्ञानिक युद्ध को इंडो-पैसिफिक में अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपनी असिमित रणनीति के मुख्य तरीके के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि यह युद्ध का असामान्य हिस्सा है, न कि क्षमताओं का एक अपरंपरागत सेट जिसका उपयोग केवल चरम परिस्थितियों में किया जा सकता है। चीन आगे क्या कर सकता है? 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के सबसे तीव्र चरणों के दौरान दक्षिण चीन सागर, पूर्वी चीन सागर, ताइवान स्ट्रेट और चीन-भारत सीमा पर चीनी सैन्य गतिविधि में तेज से वृद्धि हुई थी। इसका परिणाम ये हो सकता है की चीन इस हथियार का उपयोग ताइवान पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए करे जिससे अमेरिका को कोई भनक भी नहीं लगे। यह अमेरिका की श्रेष्ठता को अस्वीकार और निष्क्रिय कर देने की क्षमता रखता है।
आदिवासी युवती से निकाह का वादा कर फरार हुआ दानिश

प्यार में आदिवासी युवती ने आधार कार्ड पर अपना नाम हिन्दू से मुस्लिम किया फिर फरार हुआ दानिश मंडला | सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक आदिवासी युवती को प्यार हो गया प्यार के लिए निकाह करने को भी तैयार हो गयी पर आरोपी दानिश युवती को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित युवती के कहने पर कोतवाली महिला पुलिस ने बालात्कार के साथ आदिवासी अत्याचार अधिनियम सहित धार्मिक स्वतंत्रता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले की रहने वाली आरती {काल्पनिक नाम} इन्स्टाग्राम पर ही मंडला के दानिश से प्यार कर बैठी।पीड़ित के अनुसार वह पिछले आठ महीने में दो से तीन बार मंडला अपने प्रेमी आरोपी के कहने पर आई ओर एक होटल में दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं,पीडिता ने बताया कि आरोपी ने उससे विवाह करने का वादा किया और अपने परिवार के कारण पहले आधारकार्ड में पीडिता का हिन्दु नाम संशोधित कराकर मुसलमानी नाम रखा और कहा की ऐसा करने पर तुमसे निकाह करूँगा . दानिश ने शारीरिक सम्बन्ध बनाये और पीड़िता के मना करने पर निकाह का झांसा देता रहा . लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने निकाह नहीं किया और पिछले दो माह से फोन नहीं उठा रहा है न ही मिल रहा है । पीडिता ने अपने शोषण की प्रथम शिकायत महिला थाना मंडला में की जहां प्रकरण एक्ट्रोसिटी एक्ट,धार्मिक स्वंत्रता अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है। पीडिता के न्यायालयीन कथन भी हो चुके है। पुलिस ने क्या कहा पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया था पर अब वो लापता है, साथ ही पुलिस ने स्वीकार किया है कि आरोपी दानिश फरार हो गया है और पीडिता के कथनों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही जारी है। एक्ट्रोसिटी एक्ट,धार्मिक स्वंत्रता अधिनियम तथा भारतीय दंड विधान की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है
भारत में जल्द शरू होगा 24/7 वर्चुअल अदालत

भारत मेंजल्द शरू होगा 24/7 वर्चुअल अदालत, सारे मामलों पर सनुवाई और उसका तुरंत हलअगर बात की जाए कोर्ट और कचहरी की, तो उसका काम सिर्फ़ दिन में होता हैं, परंतु अब भारत सरकार द्वाराजल्द ही शरू होगा 24/7 अदालत , और वो अदालत वर्चुअल होगा● वर्चुअल अदालत में ट्रैफिक चालान के अलावा अन्य केसों पर भी होंगी सनुवाई।● वर्चुअल कोर्ट की अवधारणा का उद्देश्य हैंकि कोर्ट में भीड़ को कम करना । हालांकि वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक चालान के अलावा भी कई मामलों पर निपटारा करेंगी, वर्तमान समय में वर्चुअर्चुल कोर्ट सिर्फ़ ट्रैफिक चालान को ही सभंलते हैं काननू ने इस विषय पर बहुत ज्यादा रिसर्च और स्टडी की तथा ज्यडिूडिशियल एकेडमी, लॉयनिूनिवर्सिटर्सिटी , आईआईएमएस और आईआईटी से ये प्रस्ताव को रखा गया हैं काननू मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को रखते हुए कहा ,कि इसका उद्देश्य अदालत में आम लोगों और कर्मचारियों को भौतिक स्तिथियों को कम करना और अदालत में आने वाले लोगों की सख्ंया भी कम करना है।स्टडी में बताया गया हैं कि वर्चुअल कोर्ट का मैनेजमेंट जज ही करेंगे, तथा ऐसे करके वर्चुअल कोर्ट का क्षेत्र बहुत सारे राज्यों में बढ़ाया जा सकता हैं 17 राज्यों मेंशरू होगा वर्चुअल अदालत● 17 राज्यों और 21 केन्द्र शासित प्रदेशों मेंशरू होगा वर्चुअल कोर्ट, कार्मशिर्मशियल अदालत के परफॉर्मेंसर्में के हि साब से बताया गया हैंकि कमर्शि यर्शि ल केस का समय सीमा के अदं र ही खत्म कर दि या जायेगा।● काननू मंत्रालय ने अब तक 2.5 करोड़ सेज्यादा मामलों को दर्ज कि या गया है, और 33 लाख मामलों में 360 करोड़ रूपये से अधिक वसूली भी
आरिफ के उकसाने पर युवती ने खाया कीटनाशक

आरिफ खान ने युवती पर डाला आत्महत्या करने का दवाब , किया कीटनाशक खाने को मजबूर मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कुआंखेड़ा में शुक्रवार को एक नाबालिग युवती बेहोशी की हालत में मिली है। जिसके बाद युवती को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।युवती ने बताया कि आरिफ खान नामक एक युवक की प्रताड़ना और दवाब के कारण उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया. क्या है पूरी कहानी शुक्रवार को कुआंखेड़ा ग्राम में नाबालिग युवती बेहोशी की अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए हटा अस्पताल में दाखिल कराया था। जब घटना स्थल पर युवती के पास पड़े बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से जहर की 1 शीशी बरामद हुई है। हटा नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार को दिए गए बयान में युवती ने बताया कि वह ग्राम हिनौती की रहने वाली है। प्रतिदिन बस से पढ़ाई करने के लिए कुम्हारी आवागमन करती थी। वह जिस बस से आया जाया करती थी उसी बस में ही काम करने वाला आरिफ खान नाम का एक युवक उसे आत्महत्या करने के लिय बीते कुछ दिनों से उकसाकर परेशान कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से यह युवक इस कदर युवती को परेशान कर रहा था कि वह युवती अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही थी। इसके साथ साथ आए दिन यह युवक इस पीड़ित नाबालिग युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। युवती ने यह कबूल किया है कि युवक द्वारा ही नाबालिग युवती को कीटनाशक मुहैया कराया गया था साथ ही युवक द्वारा ही युवती पर दबाव बनाकर एक चिन्हित स्थान पर जाकर कीटनाशक का सेवन कर लेने की बात कही गई थी। जिसके बाद प्रताड़ित होकर नाबालिग युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। आरिफ दे रहा था धमकी बाद में उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरिफ खान युवती को बीते कुछ समय से ब्लैकमेल कर रहा था। ब्लैकमेलिंग के दौरान युवती को आत्महत्या के लिए आरोपी युवक द्वारा उकसाया जा रहा था साथ ही युवक के द्वारा नाबालिक युवती को लगातार धमकी दी जा रही थी। कि अगर उसके द्वारा आत्महत्या नहीं की जाती है तो उसके माता पिता की हत्या कर दी जाएगी। जिसके कारण से युवती ने अपने आप को असहज महसूस करते हुए यह आत्मघाती कदम उठाया है। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे हटा से दमोह जिला अस्पताल रैफर किया गया है। नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने बताया है कि आरिफ खान नाम का युवक बहुत दिनो से युवती को परेशान कर रहा था। तथा उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी कारण से उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। थाना प्रभारी मनीष मिश्रा हट थाना प्रभारी मनीष मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती बेहोशी की अवस्था में पड़ी मिली थी। उसके बैग से जहर की 1 शीशी भी बरामद की गई है। जिस युवक पर आरोप लगाए हैं उसका नाम आरिफ खान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जावेगा।