Aayudh

Categories

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान, महाराष्ट्र के खिलाफ जमाया धमाकेदार शतक

वैभव सूर्यवंशी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। लगातार तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद वैभव ने चौथे मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन ठोकते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उनकी इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के जड़े, यानी दोनों की संख्या बराबर रखी। यह शतक सिर्फ 61 गेंदों में आया।

READ MORE: संसद का शीतकालीन सत्र: SIR को लेकर दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसमें अकेले वैभव सूर्यवंशी के 108 रन शामिल थे। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। वैभव ने शुरुआत में कुछ छोटे साझेदारियां की, लेकिन तीसरे विकेट के लिए आकाश राज के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप ने टीम को संभाला। आकाश के आउट होने के बाद वैभव ने पारी को और तेजी से आगे बढ़ाया और अपना पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शतक जड़ा।

सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने बड़ा इतिहास भी रच दिया। वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था। उनकी पारी ने बिहार को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और मैच की उम्मीदें जिंदा रखी।

हालांकि, बिहार की गेंदबाजी महाराष्ट्र को रोक नहीं सकी और महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। कप्तान पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों में 66 रन की आतिशी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

READ MORE: रणवीर सिंह ने ‘कांतारा’ विवाद पर मांगी माफी, कहा मेरा इरादा सिर्फ तारीफ करना था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *