Aayudh

Categories

स्कूल में छात्रा के त्रिपुंड पर मच गया बवाल,स्कूल से निकालने की दी धमकी

मेरठ के एक स्कूल में छात्रा के त्रिपुंड लगाकर आने पर बवाल हो गया.छात्रा के त्रिपुंड को देख प्रिंसिपल ने स्कूल से निकालने की धमकी दी.वह केवल सावन के दौरान स्कूल में त्रिपुंड लगाकर और रुद्राक्ष पहनकर आना चाहती थी.

प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसा करने से दूसरे धर्म के बच्चों को दिक्कत होगी इसलिए त्रिपुंड लगाकर या रुद्राक्ष पहनकर स्कूल आने की इजाज़त नहीं है.

पहले शिक्षक ने डाँटा,फिर प्रिंसिपल ने दी धमकी

उत्तरप्रदेश के मेरठ के मोदीपुरम स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में त्रिपुंड पर मच गया बवाल.दरअसल स्कूल की 11वी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा त्रिपुंड लगाकर घर से निकलती है.स्कूल पहुँचने पर पहले तो शिक्षक ने डाँटा और फिर प्रिंसिपल ले भी डाँटा.

स्कूल में छात्रा के त्रिपुंड पर बवाल,

छात्रा सावन के महिने में त्रिपुंड लगाकर साथ ही रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहनकर आना चाहती थी.लेकिन प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकालने की धमकी दे दी.जिसपर परिजन भी आक्रोश में नजर आरहे हैं.

प्रिंसिपल का पक्क्ष

प्रिंसिपल ने छात्रा पर आरोप लगाए हैं कि वह स्कूल में लव जिहाद की बात करती है,मुस्लिमों से द्रोह करती है और स्कूल में त्रिपुंड लगाकर आने के मामले पर अड़ी हुई है.अगर उसकी बात मान लेंगे तो दूसरे धर्म के बच्चों को दिक्कत होगी.स्कूल का माहौल भी खराब हो जाएगा .

परिजनों का पक्क्ष

छात्रा के परिजनों की माने तो उनका कहना है कि प्रिंसिपल ने अभद्र व्यवहार किया साथ ही स्कूल से निकालने की धमकी भी दी.ये भी कहा कि लव जिहाद के बारे में बताना तो अच्छी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *