मध्य प्रदेस विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख भी अब निकल चुकी है पर अब भी टिकट में फेर बदल का दौर जारी है।दरअसल प्रदेश की बालाघाट सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार के तौर पर मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को चुनावी मैदान में उतारा था।लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि मौसम ने नामांकन पर्चा भरा ही नहीं। जिस कारण अब इस सीट पर बड़ा फेर बदल होने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम बिसेन ने नहीं भरा पर्चा
भाजपा ने बालाघाट सीट से मौसम बिसेन को प्रत्याशी बनाया था पर शुरू में ही उम्मीदवार के पिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन से अपना डमी नामांकन कर दिया था।पूछने पर गौरीशंकर ने कहा था कि अभी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है आगे आश्वासन दिया था कि वह भी नामांकन करेंगी । पर आपको बतादें कि उम्मीदवार ने कल यानी आखिरी दिन भी नामांकन नहीं किया है।
मौसम का कहना है कि उन्होंने पार्टी से उम्मीदवार बदलने की अपील की थी जिसपर पार्टी ने पिता गौरीशंकर बिसेन को उम्मीदवार बनाया है।प्रत्याशी ने अपने खराब स्वास्थ का हवाला देते हुए अपनी पार्टी से टिकट बदलने की बात कही थी अब उनकी जगह उनके पिता चुनाव लड़ रहे हैं।
पिता ने क्यों भरा नामांकन पत्र
बालाघाट से मौसम बिसेन को टिकट मिलने के बाद से क्षेत्र का मुकाबला रोचक माना जा रहा था।लेकिन अब पिता गौरीशंकर ही बालाघाट से भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
सूत्रों का मानना है कि मौसम को क्षेत्र से एक कमज़ोर प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा था।कांग्रेस पार्टी की ओर से अनुभा मुंजारे को टिकट दिया गया है।जिनके खिलाफ अब मैदान में उतरेंगे गौरीशंकर बिसेन।