मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख को करीब आया देख कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दिया है.सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.पार्टी अभी तक कुल 229 उम्मीदवारों को नाम जारी किए है लेकिन सिर्फ एक सीट ऐसी है जिसको लेकर पार्टी ने अभी भी किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.वह है बैतूल जिले की आमला विधानसभा जहाँ से पार्टी निशा बांगरे को टिकट देना चाहती है.
बची हुई एक सीट हो सकती है निशा बांगरे के नाम
कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 230 में से 299 पर उम्मीदवार उतार दिए हैं पर केवल एक सीट बकाया है.बची हुई सीट बैतूल जिले की आमला विधानसभा है जो चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का क्षेत्र है.निशा लम्बे समय से चुनाव लड़ना चाह रही हैं पर इस्तिफा ना मिलने के कारण वह अभी भी चुनाव लड़ने में असमर्थ हैं.
लेकिन सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि निशा उनकी ओर से चुनाव लड़ें जिसके कारण ही बैतूल की आमला सीट पर अभी तक कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है.माना जा रहा है कि यदि निशा चुनाव लड़ती हैं तो जीतने की सम्भावना बड़ सकती है.
सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली निशा बांगरेको राहत
निशा बांगरे अपना इस्तिफा मध्य प्रदेश सरकार से मांग रही है पर सरकार द्वारा विभागीय कार्यवाही का हवाला दिया जा रहा है.निशा ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे भी खटखटाए पर वहाँ से भी उन्हें राहत नहीं मिली.सुप्रीम कोर्ट ने उनकी विशेष अनुमति वाली याचिका भी खारिज कर दी और दोबारा हाईकोर्ट की राह दिखाई.अब देखना यह है कि आमला विधानसभा का टिकट निशा को मिलता है या नहीं.