मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने 229 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और केवल एक सीट पर नाम जारी करना बचा हुआ है.ऐसे में देखा जा रहा है कि दूसरी सूची जारी होने के बाद से पार्टी में बगावत के और इस कदर बढ़ते जा रहे हैं कि अब कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के पुतले जला रहे है तो कही कमलनाथ के घर का घेराब हो रहा है और आज तो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर ही हमला बोल दिया.
आज शनिवार को शाजापुर के सुजालपुर और निवाड़ी,दतिया जिले की सेवढ़ा ,मंदसौर की मल्हारगढ़ सीट के उम्मीदवारों के विरुद्ध कार्यकर्ताओं ने पीसीसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह का पीसीसी के बाहर पुतला दहन किया. जहां वो कहते हुए नजर आ रहे हैं की निकम्मा बाप है और ये उनके नाकारा बेटा है… ये कांग्रेस में आग लगा रहे है… हम आज इनको आग लगायेंगे….दिग्विजय सिंह की फोटो पर जूते मारे और गोबर भी पोत डाला इतना ही नहीं गुस्से में कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह और जीतू पटवारी की नेम प्लेट भी तोड़ दी.
कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे कमलनाथ
इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में शुजालपुर से कार्यकर्ता कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे .यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बंगले के बाहर ही पंगत लगाकर भोजन किया.कार्यकर्ता टिकिट बदलने की मांग उठा रहे है.साथ ही बैरसिया के नाराज़ कांग्रेस कार्यकर्ता ने ख़ुद को हनुमान भक्त बताने वाले कमलनाथ के बंगले के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया ।
बंगले पर मौजूद गार्डों के सामने बैरसिया के टिकट का विरोध दर्ज करवाया….गोटेगाँव से टिकट काटकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को देने पर , शेखर चौधरी के समर्थकों ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा निवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, आमला से मनोज मालवीय के समर्यक भी टिकट की माँग को लेकर पहुँचे हैं.
दिग्विजय सिंह समर्थक शुजालपुर के दावेदार बंटी बना के समर्थकों ने भोपाल में कमलनाथ जी के निवास पर , उनके समर्थक रामवीर सिकरवार के टिकट के विरोध में जमकर बवाल किया ,जमकर गदर मचाया , जमकर नारे लगाए “दारू वाला नहीं चलेगा – नही चलेगा”……के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े- भाजपा की पांचवी सूची भी जारी,लिस्ट में कुल 92 नेताओं के नाम शामिल