Aayudh

Categories

कांग्रेस का चुनाव को लेकर बड़ा फैसला , कुछ ही सीटों पर लड़ेगी चुनाव ?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो गया लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट अभी तक नहीं निकाली। हालाँकि , पहली लिस्ट जारी होने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर कमलनाथ ने विराम लगा दिया। उन्होंने स्पष्ट बता दिया कि , नवरात्र के पहले दिन (15 अक्टूबर) कांग्रेस की सूची जारी होगी।आपको बता दें , दिल्ली में 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के बाद पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी।

कमलनाथ ने बताया 60 सीटों पर हुई चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मिडिया से बातचीत की। इस दौरान कमलनाथ ने बताया की पार्टी ने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है। वही रणदीप सुरजेवाला कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित समिति के सभी सदस्यों के साथ हुई। यहां कई सीटों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि , “जिस तरह प्रदेश कांग्रेस समेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, ये इस बात को दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में जीत की ओर कदम बढ़ा रही है। “

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का ट्वीट

बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों को कुछ ही दिनों में न्याय मिलने वाला है। पिछले 18 वर्ष के भाजपाई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचारी कुशासन पर पूर्ण विराम लगेगा। इस बार जनता मध्य प्रदेश में पिछले दरवाज़े से अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी।इस बार दग़ाबाज़ों को करारा जवाब मिलेगा. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है।’

ये भी पढ़े – लाडली योजना का दिखा असर, बीजेपी को मिलेंगे 65 से 70 % मुस्लिम वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *