आईसीसी वर्ल्ड कप की भारत में शुरूआत आज हो गई है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमो ने 11 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला है जिसमें दोनों ने 5-5 मैच जीतें है. एक मैच रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. इंग्लैंड की टीम करेगी बैटींग.
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी गेंद पर ही छक्का लगा दिया है. पहले ओवर में ही इंग्लैंड की टीम ने 12 रन बनाए है. इंग्लैंड टीम को पहला झटका डेविड मलान 14 रन पर हुए आउट इस समय इंग्लैंड के 40 रन थे. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का किया फैसला जिसके बाद न्यूजीलैंड को मिला 283 रनों का टारगेट. इंग्लैंड टीम ने 9 विकेट पर 282 रन बनाए.
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी जो रूट ने 86 गेंदों पर सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने 43 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन बनाए है. न्यूजीलैंड की टीम के11 खिलाड़ीयों के नाम जो 2023के वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे है- डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट.
इंग्लैंड टीम के के11 खिलाड़ीयों के नाम जो 2023के वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे है- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.
ये भी पढ़े- भारत के एैसे खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखेंगे